Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के सुकेत कस्बे में शनिवार देर रात चोरों ने जुल्मी रोड़ स्थित एक सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोर देर रात सुने मकान के ताले तोड़कर घर मे घुसे और आलमारी का ताला तोड़ 2 लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए. रविवार सुबह 9 बजे पीड़ित परिवार जब घर पहुँचा तो वारदात का पता चला. इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में चोरी की शिकायत दी है.

 

पीड़ित रत्तीराम बैरवा ने बताया कि दीपावली के त्योहार के चलते गांव उम्मेदपूरा में परिवार के साथ त्यौहार मनाने गए थे। घर मे ताला लगा हुआ था. घर मे एक किरायेदार भी रहते है, लेकिन वो भी रात को ड्यूटी पर गए थे. ऐसे में चोर सुने मकान में घुसे और ताले तोड़कर आलमारी में रखी 2 लाख रुपए की नगदी चुराकर ले गए.

 

गहने पत्नी पहनकर गई थी, जिस कारण वह बच गए. सुबह किराए दार जब ड्यटी से लौटे तो अंदर से दरवाजे की कुंडी लगी हुई थी. कुंडी खोलने के लिए पीछे के गेट से किरायेदार जब अंदर घुसे तब मामले का पता चला. उसके बाद चोरी की सूचना पर घर पहुँचे. 

 

चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे, जिन्होंने दो कमरों का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और पीछे के रास्ते से फरार हो गए, जिसकी शिकायत थाने में दी है.