कोटा: तंत्र-मंत्र और जादू टोना दिखाकर करते थे ठगी, फर्जी बाबा को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
कोटा न्यूज: तंत्र और मंत्र के साथ जादू टोना दिखाकर ठगी करने वाले फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल कुन्हाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ जारी है.
कोटा: तंत्र मंत्र के बहाने घर में घुसकर 17 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात ठगी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने यूपी व हरियाणा निवासी दो आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
सिटी एसपी शरद चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस की टीम ने चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात व वारदात में प्रयुक्त एक लग्जरी कार को भी बरामद कर लिया.
आरोपी नवाबनाथ यूपी के गौतमबुध जिले का निवासी है और हरियाणा के बाता गांव में निवास करता है. पुलिस की टीम ने इस मामले में हरियाणा के अछेदा निवासी संजीवनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी 3 जून को चाय पीने के बहाने साधु के वेश में घर में घुसा और कोमा में चल रहे एक युवक को ठीक करने के बहाने परिवार के लोगों को झांसे में लिया और वारदात को अंजाम दिया. साधु ने इस दौरान तंत्र मंत्र और जादू टोना भी दिखाया.
जादू टोना और तंत्र मंत्र से झांसा
पीड़ित आदर्श नगर निवासी हरिओम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. गिरफ्तार आरोपी काफी शातिर है और गिरोह बनाकर देश के कई इलाकों में लग्जरी कार के माध्यम से पहुंचते हैं तथा आलीशान होटल में ठहर कर साधु के वेश जादू टोना और तंत्र मंत्र का झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं.आरोपी बातों में उलझा कर आंखों के सामने ही झाड़-फूंक और इलाज के नाम पर हाथ की सफाई से पैसे में सोने चांदी के जेवरात की ठगी करते हैं.
देश के अलग-अलग शहरों में की वारदात
आरोपियों ने अब तक मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, गुड़गांव,दिल्ली सहित देश के दर्जनों शहरों में इस तरह की वारदात करना कबूल किया है. आरोपियों से कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
रिपोर्टर- केके शर्मा
ये भी पढ़ें- RBI RECRUITMENT 2023: आरबीआई में आई बंपर भर्ती, सैलरी देख आपका भी मन हो जाएगा खुश, 15 जुलाई को होंगे एग्जाम
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय का असर, इन 6 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
यह भी पढ़ेंः Accident News: जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, क्रेटा व टैंकर की टक्कर से चार लोगों की मौत