Kota: दो दिन पहले कोटा मेडिकल कॉलेज से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आने के बाद अब पूरे प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. RTO ,नगर निगम व जिला कलेक्टर कार्यालय तक हड़कंप मचा हुआ है. मामले में अब उस एम्बुलेंसकर्मी की तलाश शुरू कर दी गई है जिसने कोटा से झालवाड़ शव ले जाने के 35 हजार रुपए मांगे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने बताया कि RTO जांच कर रहे हैं. अभी तक एम्बुलेंसकर्मी की पहचान नहीं हुई है, लेकिन ज्यादा पैसा मांगने वाले एम्बुलेंसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नगर निगम का एक काउंटर लगा हुआ है जो शवों को ले जाने की व्यवस्था करता है. लेकिन फिर भी लोग एम्बुलेंसकर्मियों से संपर्क कर रंहें हैं, जो मनमानी कीमत वसूल रहें हैं. जानाकरी जुटाई जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-कहानी अभी बाक़ी है…