Kota: संभाग का सबसे बड़ा मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल जेके लोन (JK Lone Hospital) एक बार फिर सुर्खियों में आया है. इस बार यह सुर्खियां नियोनेटल इंसेंटिव केयर यूनिट (NICU)की व्यवस्था को लेकर है. 45 बेड के NICU सेकेंड मानसून की पहली बारिश ने पोल खोल कर रख दी. बरसात होने से NICU में पानी भर गया. रात भर से तीमारदार परेशान होते रहे. सुबह 7-8 सफाई कर्मचारियों की मदद से वार्ड पानी निकालने का काम शुरू किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NICU फर्स्ट व सेकेंड के बीच बने कमरा बना हुआ है. इसी कमरे को पैनल रूम बना रखा है. यहां MCB बॉक्स सहित अन्य मशीनें रखी बताई. कमरे के पीछे टीन शेड लगा हुआ है. यहां पाइप टूटने के कारण व नालियां भरने से पानी की निकासी नहीं हुई. कमरे से पानी NICU में घुस गया. कमरें की फॉलसीलिंग से भी पानी टपका है. कमरे की दीवार से सटे पीछे के हिस्से में AC की लाइन लगी हुई है. तीमारदारों ने देर रात करंट आने की बात भी बताई है. सुबह भी गेट पर हाथ लगाने पर अर्थिंग आ रहा था आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने कमरे की पीछे की दीवार से एक ईंट तोड़कर व्यवस्थाओं में सुधार का काम शुरू करवाया.


अस्पताल अधीक्षक डॉ एचएल मीणा ने बताया कि हॉस्पिटल की बिल्डिंग में कई जगह काम चल रहे हैं, ठेकेदार को बुलवाया है. पता लगा रहे है कि कहां से पानी आया. वैसे पानी को साफ करवाकर सैनिटाइज करवा दिया है.


(इनपुट-केके शर्मा)