Kota Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर और बदला-बदला मौसम, मौसम के मिजाज बिगड़े-बिगड़े है. पूरी रात से कोटा (Kota News) में बारिश का दौर चल रहा है. मावठ के चलते ठण्ड का असर और ज्यादा बढ़ गया है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगले दो दिन तक मावठ का दौर चलने के साथ आज मौसम विभाग की तरफ से ओलावृष्टि (Hailstorm) की चेतावनी भी दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Kota : सर्द रात में निकले स्पीकर ओम बिरला, जरूरतमंदों को बांटे कंबल


पूरे कोटा संभाग में हे पक्ष्चिमी विक्षोभ का असर 
कोटा समेत हाड़ौती के सभी जिले बारा (Baran News), झालावाड़, बूंदी में आज मौसम (Rajasthan Weather) के मिजाज बिगड़े हुए है. सभी जगह मावठ देखने को मिल रही है. बारिश के चलते जहां ठण्ड का असर बढ़ा है तो जनजीवन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (Weather department) का मनना है की अगले तीन तक तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ मावठ के दौरे के बाद घने कोहरे का सामना भी करना पढ़ सकता है.