Kota: गृहनगर कोटा के अपने प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. यूआईटी ऑडिटोरियम में खतरगच्छ समुदाय के सहस्त्राबदी समारोह में शरीक होने के बाद बिरला तलवंडी में तेजामंदिर में आयोजित जाट समाज के कार्यक्रम में पहुंचे. जहां प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनियां पहले से ही मौजूद थे. इस दौरान तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज की नवनिर्मित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ और प्रतिभाओं का भी सम्मान हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यक्रम को संबंधित करते हुए जाट समाज के आराध्य लोकदेवता तेजाजी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से बात की और कहा कि सत्यवादिता-धर्मरक्षा और न्यायप्रियता जैसे लोकदेवता तेजाजी के दिये संस्कार समाज में आज भी दृष्टव्य और प्रासंगिक हैं.


ये भी पढ़ें- लड़की से बदसलूकी के मामले में BJP का हमला, आखिरी दिन गिन रही सरकार- रामलाल शर्मा


उन्होंने कहा कि जाटसमाज के लोग अन्नदाता होकर श्वेत और हरितक्रांति के अगुआ तो हैं ही लेकिन देश की सरहद पर पहरुए होकर मां भारती की रक्षा का भार भी अपने कंधों पर उठाये हुये हैं.