कोटा में पढ़ रहे बच्चों के लिए वरदान बनेगा ये एप,सुसाइड केसेस में आएगी कमी
राजस्थान के कोटा में हो रहे सुसाइड केसेस और साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस ने बड़ा कदम उठाने को सोचा है. पुलिस जल्द ही Kota Save Our Soul (SOS) app को लॉन्च करेगी. इस ऐस के इस्तेमाल से सुसाइड और साइबर क्राइम खबरों में कमी आएगी.
सुसाइड और साइबर क्राइम
राजस्थान के कोटा नगरी से आये दिन,बच्चों द्वारा किए गए सुसाइड और साइबर क्राइम खबरों से भरा रहता है.कोटा में रह रहे बच्चों के माता-पिता को हमेशा से टेंशन रहती है.
गलत कदम
माता-पिता को हमेशा ये टेंशन रहती है कि कहीं उनका बच्चा या बच्ची कोई गलत कदम ना उठा ले.
एप को लॉन्च
कोटा पुलिस ने इस समस्या के दूर करने के लिए एक एप को लॉन्च किया है.सुसाइड और साइबर क्राइम से कम करेगी.
एसओएस यानी कोटा सेव अवर सोल
कोटा पुलिस ने स्टूडेंट्स की मदद और सुरक्षा के लिए ' एसओएस यानी कोटा सेव अवर सोल' ऐप को लॉन्च किया है.
डेटा लीक नहीं
इस ऐप की जल्द ही लॉन्च किया जाएगा,इसमें से बच्चों का डेटा लीक नहीं होगा.
फोन में डाउनलोड
इस ऐप को हर एक स्टूडेंट के फोन में डाउनलोड करवाया जाएगा,जिसमें इमरजेंसी पैनिक बटन होगा.
असुरक्षित हालात
किसी भी अप्रत्याशित या असुरक्षित हालात में पैनिक बटन दबाते ही,पुलिस के पास सूचना प्रसारित होगी.