छात्राओं से गंदी डिमांड रखता था प्रोफेसर, कहता था- इच्छा पूरी करो तभी पास करूंगा
Rajasthan : राजस्थान के कोटा के राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर ने शिक्षा के मंदिर को दागदार कर दिया. प्रोफेसर छात्राओं को जानबूझकर फेल करता था और फिर पास करने की एवज में अस्मत लूटता था. इस पूरे खेल में प्रोफेसर का साथ देता है कॉलेज का ही एक छात्र जो बिचौलिए की तरह काम करता था.
डर्टी प्रोफेसर की कहानी से पुलिस भी सन्न
कोटा पुलिस ने सबसे पहले आरोपी दलाल छात्र अर्पित को पकड़ा. मोबाइल में प्रोफेसर गिरीश परमार के साथ हुई बातचीत की बहुत सी रिकॉर्डिंग मिली और इस गंदे खेल का खुलासा हो गया.
कोर्ट में डर्टी प्रोफेसर गिरीश परमार पर हमला
पुलिस जब गिरीश परमार और अर्पित को लेकर कोर्ट पहुंची तो एक वकील ने प्रोफेसर को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. दोनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर कोर्ट ने भेज दिया है.
अब आगे क्या
पुलिस ने प्रोफेसर और उसके दलाल छात्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इधर मामले को यूनिवर्सिटी सहित अनेकों छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. जिसपर भाजपा विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे . मौके पर पुलिस भी पहुंची. इस बीच छात्र संगठन आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे.
फोन रिकॉर्डिंग प्रोफेसर ने पार की बेशर्मी की हद
पुलिस ने जब फोन कॉल रिकॉर्डिंग को सुना तो वो भी दंग रह गयी. जिसमें प्रोफेसर में बेशर्मी की सारे हदों को पार कर दिया था और छात्राओं को करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहा था.
एक छात्रा ने दिखायी हिम्मत
एक छात्रा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ तो उसने अपने परिजनों को बता दिया जिसके बाद 20 दिसंबर को परिजन बेटी को लेकर कोटा के दादाबाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंच गये.
कोटा का डर्टी प्रोफेसर और उसका दलाल
बीटेक की छात्राओं को पहले जानबूझकर प्रोफेसर फेल कर देता था. फिर अर्पित छात्रा के पास जाता और प्रोफेसर की इच्छा पूरी करने का दबाव बनाता था और यहीं से हवस का घिनौना खेल शुरू हो जाता था.
कोटा के आरटीयू में प्रोफेसर था हवस का पुजारी
प्रोफेसर डॉ गिरीश परमार अपनी की क्लास की छात्राओं पर बुरी नजर रखता था. प्रोफेसर की इस हरकत में उसका साथ देता था कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स का छात्र अर्पित अग्रवाल. दोनों मिलकर पहले एक शिकार को खोजते थे.