Pipalda: भारतीय किसान संघ ने लगाया सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को संभाग भर में किसान सड़कों पर उतरेंगे. लहसुन की बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत खरीद की मांग को लेकर किसान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे.
Pipalda: भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को संभाग भर में किसान सड़कों पर उतरेंगे. लहसुन की बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत खरीद की मांग को लेकर किसान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि प्रदेश की गहलोत सरकार किसानों के साथ छल और विश्वासघात कर रही है. सरकार की हठधर्मिता से किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा किसानों को लाभ देने की है ही नहीं. सरकार ने 24 मई को केंद्र के पास आधा अधूरा प्रस्ताव भेजा, जिसमें पांच साल का डेटा नहीं दिया गया. केंद्र ने अपने स्तर पर डेटा मंगाकर लहसुन खरीद के लिए 3 जून को मंजूरी दी. इसके बाद भी सरकार जानबूझकर देरी करती रही. सरकार ने किसानों के आंदोलन के बाद 21 जून को खरीदी के आदेश जारी किए, लेकिन सरकार की नीयत में खोट था. इसलिए आज दिन तक न तो खरीदी की गाइडलाइन जारी हुई और न ही प्रक्रिया शुरू हुई. ये विशुद्ध रूप से सरकार द्वारा किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी है. किसान जगह सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालेंगे.
यह भी पढ़ें- उदयपुर हत्या मामले का क्या है अजमेर कनेक्शन ? पड़ताल में जुड़ रहे हैं तार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें