Rajasthan Crime: कोटा जिले के सुकेत कस्बे में सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं एक अन्य को भी सिर में चोट आई. आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सुकेत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया.



वहीं विवाद में घायल बुजुर्ग को गम्भीर चोट आने पर झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से मामले की जानकारी ली.



मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूरजमल और रुक्मणी के परिवार में पूर्व से ही किसी जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है. उसी विवाद के चलते दोनों पक्ष पहले भी कई बार मारपीट कर चुके हैं.



सोमवार देर रात को सूरजमल और पवन लंका तलाई से पायेगा मोहल्ला निवासी रुक्मणी के घर पहुंचे. जहां दोनों के बीच जमकर लाठियां चली. इस दौरान एक पक्ष से सूरजमल और पवन तो वहीं दूसरे पक्ष से रुक्मणी और नरेश के सिर, हाथ पैरों सहित अन्य जगहों पर चोटें आईं.



दोनों पक्षों के झगड़े में एक अन्य युवक यश सेन को भी चोट आई. इसके बाद किसी तरह मोहल्ले वासियों ने दोनों पक्षों का बीच बचाव कर लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां 1 महिला सहित 4 लोगों का उपचार किया गया.



वहीं एक बुजुर्ग को झालावाड़ रेफर कर दिया गया. मामले में पुलिस ने घायलों के बयान लिए है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.