Ramganj Mandi: साध्वी गुणरंजना श्रीजी का नगर में मंगलमय प्रवेश, समाजबंधुओं ने निकाला जुलूस
रामगंजमंडी में साध्वी गुणरंजना श्री जी का शहर में मंगलमय प्रवेश हुआ, जिसमे जैन समाज द्वारा आदर्श विद्या विद्यालय से शहर भर में शोभायात्रा के साथ साध्वी श्रीजी का नगर प्रवेश करवाया. जुलूस में 3 राज्यों से जैन श्रीसंघ से श्रद्धालु शामिल हुई.
Ramganj Mandi: रामगंजमंडी में साध्वी गुणरंजना श्री जी का शहर में मंगलमय प्रवेश हुआ, जिसमे जैन समाज द्वारा आदर्श विद्या विद्यालय से शहर भर में शोभायात्रा के साथ साध्वी श्रीजी का नगर प्रवेश करवाया. जुलूस में 3 राज्यों से जैन श्रीसंघ से श्रद्धालु शामिल हुई. अपार उत्साह के साथ महिलाए नृत्य गरबा करती हुई शोभायात्रा में आस्था के साथ आनंदित हुई. वहीं, ढोल नगाड़ों पर नाचते झूमते और नन्हे बच्चों धर्म पताका लिए यात्रा में शामिल हुए. शहर में जगह जगह मंगल प्रवेश को लेकर आकर्षक द्वार लगाए गए और स्वागत मार्गों पर सुंदर रंगोलियां बनाकर साध्वी श्रीजी का बहुमान किया गया.
वहीं यात्रा में जगह-जगह समाजबंधुओं ने साध्वी श्रीजी का पूजन विधि कर बहुमान किया गया. वहीं, यात्रा शहर के स्टेशन चौराहे से होते हुए शहर के विभिन्न स्वागत मार्गों से होती हुई निकाली. साध्वी श्रीजी चार माह के चातुर्मास के दौरान शहर भर के बीच साध्वी का सानिध्य प्राप्त होंगा. गोरधन नाथ धर्मशाला में साध्वी श्रीजी के सानिध्य में बहुमान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, गरोठ मध्यप्रदेश विधायक देवीलाल धाकड़, भवानीमंडी चैयरमैन कैलाश बोहरा, पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी सहित दूर दूर से पधारे प्रबुद्धजनों का बहुमान कर श्रीफल भेंट किया गया. वहीं, चातुर्मास के आयोजनों में चार परिवारों का बहुमान किया गया. वहीं, समारोह में गुरु गीतों के बीच भक्तिमय माहौल के बीच समाजबंधुओं ने में हर्ष उत्साह रहा.
यह भी पढ़ें- उदयपुर हत्या मामले का क्या है अजमेर कनेक्शन ? पड़ताल में जुड़ रहे हैं तार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें