Pipalda: सुल्तानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर इससे संबद्ध समस्त उप-स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्रों में एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत शक्ति दिवस मनाया गया, जहां सीएचसी प्रभारी डॉ.ओपी सामर ने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं को आयरन-फोलिक-एसिड की दवा टेबलेट्स का वितरण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- रक्तदाताओं ने भारी बारिश में भी किया रक्तदान, शिविर में 110 यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित


डॉ. सामर ने बताया कि शक्ति दिवस के अवसर पर सुल्तानपुर चिकित्सालय के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद और आंगनवाड़ियों का निरीक्षण कर बालक-बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई, जिसमें महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं, जैसे खून की कमी, रक्ताल्पता, चक्कर आना, आदि के बारे में विस्तार से बताया और इनसे बचने के उपाय बताए, जिनमें पोष्टिक आहार का उपयोग करने, स्वच्छता अपनाने और आयरन-फोलिक-एसिड की गोली लेने के बारे में कहा गया.


साथ ही किशोरी बालिकाओं में होने वाली खून की कमी के बारे में बताया गया और उनको भी आयरन की गोलियों का वितरण किया गया. इस मौके पर आयरन की नीली, गुलाबी और लाल गोलियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आयरन की गुलाबी गोली 5 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों को, नीली गोली 10 वर्ष से 19 वर्ष तक और एडल्ट को लाल गोली दी जाती है. 


इसके अलावा 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन की सिरप दी जाती है. इस अवसर पर डॉ. श्याम मालव, डॉ. सविता सिंघल, डॉ. दिनेश मीणा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजेन्द्र मीणा, नर्सिंग ऑफिसर बीरम दयाल, एलएचवी विद्या गोड, शमीम बानो, रीना शर्मा समेत कई मौजूद थे.


Reporter: Himanshu Mittal