Rajasthan News: कोटा जिले के रसूलपुर विद्यालय में बालिका का हाथ तोड़ दिया गया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत मौके पर पहुंचने  निर्देश दिए हैं. मौके पर पहुंच कर तीन घण्टे में मामले की रिपोर्ट देने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर से बालोतरा जाते समय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पूरे मामले की सूचना मिली. सूचना मिलते ही तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर जाने के निर्देश उन्होंने दिए. रसूलपुर विद्यालय की शिक्षक द्वारा छात्रा को बेरहमी से पीटने व हाथ मरोड़ने का आरोप है.


बता दें कि राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर जयपुर से बालोतरा जाते वक्त देर रात को जोधपुर के सर्किट हाउस पहुचें. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह बालोतरा के लिए रवाना हो गए.


बालोतरा रवाना होते समय मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोटा जिले के खजूरी गांव के विद्यालय में तीन शिक्षकों के खिलाफ कारवाई की है. वहां के विद्यालय में एक हिन्दू बालिका के धर्म के कॉलम में अन्य धर्म लिखा गया. उन्होंने कहा कि ये नहीं चलने देंगे, किसी भी विद्यालय को धर्मान्तरण या लव जिहाद का अड्डा नहीं बनने देंगे. जहां भी षडयंत्र होगा उसमें शामिल शिक्षक हो या बच्चे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.


उन्होंने विद्यालय में निर्देश दिए है कि प्रार्थना सभा के समय नियमित रूप से सभी विद्यालय में सूर्य नमस्कार हो. उन निर्देशों की समीक्षा भी करवाई जा रही है. जहा पालना नहीं होगी तो उसके लिए भी एक्शन लिया जाएगा.


बता दें कि बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक नाहरगढ़ के लकड़ाई स्कूल में गणतंत्र दिवस पर समारोह के दौरान मां सरस्वती की तस्वीर लगाने की बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. समारोह में मां सरस्वती की तस्वीर लगाने से मना करने वाली टीचर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड किया है. साथ ही विभाग ने जिले के फल्दी स्कूल में कार्यरत टीचर और डाबड़िया स्कूल के टीचर को भी एपीओ किया है. तीनों का मुख्यालय बीकानेर किया गया है.