Terror of Mad Dog in Kota: शहर में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कुत्तों के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोटा में स्ट्रीट डॉग के साथ पालतू कुत्तें दोनों ही खतरनाक साबित हो रहे हैं. कोटा शहर में लगातार आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल बन गया है. जिले के खातोली कस्बे में भी एक पागल कुत्ते अब तक 10 लोगों को बुरी तरह से काट कर जख्मी कर चुका है. पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए गए. लेकिन उसने पकड़ने गए लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं क्षेत्र के जटवाड़ा गांव के 14 लोगों को भी इस डॉग ने अपना शिकार बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 लोगों को बुरी तरह से काट कर किया जख्मी 
स्ट्रीट डॉग के काटने का मुकदमा किसके खिलाफ दर्ज करवाया जाए इसकी कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते ऐसी घटनाएं सामने नहीं आती हैं और पीड़ित को न्याय नहीं मिलता. सीएचसी अस्पताल के डॉक्टर मुकेश बेबर ने बताया कि खातोली कस्बे के 10 लोगों को अब तक पागल कुत्ते ने जख्मी कर चुका है. कुत्ते के हमले इतना भयावह है कि घाव 1 इंच से भी गहरे हैं. हमले में घायल लोगों को कोटा रेफर किया गया है. वहीं क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में भी 14 लोगों को इस डॉग ने बुरी तरह घायल कर दिया. घायलों का इलाज सीएचसी अस्पताल खातोली में चल रहा है.


ये भी पढ़ें- चारा देने गई महिला पर बदमाश बैल ने निकाला अपना गुस्सा, एक ही झटके में उठाकर पटका


जटवाड़ा गांव में भी 14 लोगों को इस डॉग ने बुरी तरह काटा
कोटा शहर में डॉग का आतंक देखने को मिला है. शहर में एक पागल डॉग ने अब तक 24 लोगों को (fear of dogs in kota) घायल कर चुका है. इसमें खातोली कस्बे के 10 लोग और जटवाड़ा क्षेत्र के 14 लोग शामिल हैं. सभी का इलाज चल रहा है.


शहर में एक नई मुसीबत
कोटा के खातोली कस्बे में आवारा कुत्ते लोगों को बुरी तरह नोचने की से अब शहर में एक नई मुसीबत सिर उठा रही है. सड़कों पर आवारा मवेशियों की आवाजाही कम नहीं हो रही कि अब कुत्ते भी हिंसक हो चले हैं. यहां आवारा कुत्ते बेलगाम हो गए हैं. दिनों दिन ये आमजन के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.