एक बार फिर से ताजा हुई उदयपुर की घटना लेकिन अब यहां स्कूल छात्र ने मारा दूसरे छात्र को चाकू, रूह कंपा देने...
Rajasthan Crime: एक बार फिर से उदयपुर की घटना ताजा हो गई लेकिन इस बार राजस्थान के अन्य जिले में छात्र ने छात्र पर चाकू से हमला किया है. मामला जानकर आपकी रूह कांप सकती है.
Rajasthan Crime: कोचिंग नगरी कोटा में स्कूल के बाहर नाबालिग बच्चों के बीच हुई चाकूबाजी की वारदात के बाद हड़कंप मच गया. कक्षा 9 के छात्र ने 8वीं क्लास के छात्र के पेट में चाकू मार दिया. चाकू लगने से एक नाबालिग बालक घायल हो गया. जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वारदात को अंजाम देने वाला भी नाबालिग स्कूली छात्र बताया जा रहा है. मामूली बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया और एक बच्चे ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया.
एक निजी विद्यालय के बाहर दो स्कूली छात्रों में मामूली बात को लेकर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. डीवाईएसपी राजेश टेलर ने बताया कि दोनों छात्रों से पूछताछ की जा रही है. दोनों ही छात्र नाबालिग हैं. उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर चाकू से हमला किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं छात्र का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
उदयपुर में हुई थी चाकूबाजी की घटना
बता दें कि उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गयी थी. झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे के चोटें आयी. हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया.
स्कूल टीचर और साथी छात्रों को जैसे ही घटना का पता चला, वे बिना समय गवाएं घायल छात्र को स्कूटी पर बैठाकर एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. समय पर उपचार मिलने से छात्र की हालत स्थिर बतायी जा रही है. जानकारी आ रही है कि पुलिस ने चाकू मारने वाले छात्र को डिटेन कर लिया है. घटनाक्रम की सूचना पर एडि.एसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित, थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.