Baran: बारां शहर के सदर थाना क्षेत्र से एक लाचार लावारिस मानसिक विमंदित महिला को रेस्कयू कर कोटा (Kota News) के अपना घर आश्रम (Apna Ghar Ashram) पहुंचाया गया. अपना घर आश्रम के सचिव एवं बारां प्रभारी मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि बारां (Baran News) से किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि बारां के कलक्ट्रेट के आसपास एक मानसिक विमंदित महिला लाचार लावारिस अवस्था में है जिसका रेस्कयू कर उसे आश्रम में प्रवेश दिया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Kota: कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्पीकर बिड़ला ने सतर्कता बरतने की अपील की


सूचना पाकर आदिनाथ महिला सेवासाथी रुबीना, सुशील कुमार के साथ एम्बुलेंस द्वारा सदर थाना क्षेत्र बारां पहुंचे जहां टीम ने रेस्कयू कर पुलिस को लिखित में सूचना दी. थानाधिकारी रमेश मीणा ने स्वयं एम्बुलेंस में बैठी महिला की पुष्टि कर सूचना लिखी. आश्रम की टीम इसे लेकर कोटा के लिए रवाना हुई. इस अवसर पर समाजसेवी श्याम गौतम, पाक्षिक जैन आदि उपस्थित रहे. उपचार के साथ-साथ ही परिवारजनों की तलाश भी की जाएगी. 
Report- Ram Mehta