Kota: कोटा के जगपुरा से जेवीवीएनएल के कर्मचारी और ठेकाकर्मियों का जो स्टंट विडिओ सामने आया है, वो शर्मसार कर देने वाला है. शराब का नशा इन पर इतना हावी हुआ की ये रात 10 बजे ड्यूटी टाइमिंग में ही ऑन रोड अर्धनग्न होकर सड़क पर ड्रामा करते नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये तस्वीरें जो शराब के नशे में धुत होकर सुद्बुध खो बैठे इन लोगों की है. देखिए ये किस तरह से सड़क पर आधे कपड़े उतार कर बोलेरो जीप पर स्टंट कर रहे मानो किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो लेकिन शूटिंग नहीं ऑन ड्यूटी कर्मचारियों की नशे में धुत कहानी और शर्म को मानो बेच दिया हो उसे बया कर रही है. इतना ही नहीं शराब का नशा इस हद तक हावी है की सारी शर्म हया बेच कोटा झालावाड़ हाइवे पर अर्धनग्न ये जेवीवीएनएल कर्मी बीच सड़क पर नाच रहे है.


एक के हाथ में बड़ा पत्थर है तो एक के हाथ में पानी का खाली कैम्पर, शराब के नशे में ये सरकारी गाड़ी को नुक्सान पहुंचाते भी नजर आए. 1 मई को रात करीब 10 बजे का ये मामला बताया जा रहा है. जगपुरा में ये पूरा ड्रामा इन जेवीवीएनएल कर्मिओ ने किया इनमे एक नीलेश कहार है जो जेवीवीएनएल का सेकेण्ड हेल्पर बताया गया है. वहीं एक ठेका कर्मी और एक इनका अन्य साथी और इनकी ये शर्मिदा करने वाली तस्वीरें जो शराब में इतने बेसुध होकर पेश की ये अपनी मर्यादा भूल गए. 


यह भी पढ़ें- 10 वर्षीय बालक ने किया कुछ ऐसा कि महिला ने उतार दिए सभी जेवर, पढ़ें पूरी खबर