Year Ender 2023 : राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
Year Ender 2023, Trending Quiz : जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
Year Ender 2023, Trending Quiz : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.
सवाल 1 - पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 1 - पासवर्ड को हिंदी में कूट-शब्द कहते हैं.
सवाल 2 - पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 2 - पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं.
सवाल 3 - दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं.
जवाब 3 - दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस भारत में हैं.
सवाल 4 - कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब 4 - मशरूम ही ऐसा रूम है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
सवाल 5 - किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई?
जवाब 5 - इंडोनेशिया में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई.
सवाल 6 - उस चीज का नाम बताइए जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब 6 - ढोलक, तबला पीटने में लोगों को बहुत मजा आता है.
सवाल 7 - वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब 7 - उम्र जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
सवाल 8 - किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब 8 - नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
सवाल 9 - राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
जवाब 9 - सांभर झील राजस्थान की खारे पानी की सबसे बड़ी झील है.