Jhalawar: कुएं में डूबने से युवक की मौत, कृषि कार्य के दौरान हुआ हादसा
खाखरी गांव में बिती रात्रि में कृषि कार्य करते समय कुएं में पैर फिसलने के कारण एक युवक की डुबने से मृत्यु हो गई.
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) के उन्हेल थाना क्षैत्र के खाखरी गांव में बिती रात्रि में कृषि कार्य करते समय कुएं में पैर फिसलने के कारण एक युवक की डुबने से मृत्यु हो गई.
थाना उन्हेल के हेड कांस्टेबल बालचंद ने बताया कि मृतक लालसिंह पिता शंकरसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खाखरी अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था. उसी दौरान वह कुएं के पास किसी कार्य के लिए गया, जहां अचानक उसका पैर फिसला और वह कुएं में गिरकर डुब गया.
यह भी पढ़ें - Kota के Sangod में जीप ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
परिजनों ने मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला तथा सीएचसी चौमहला लाये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुचना पर पहुंची उन्हेल थाना पुलिस (Jhalawar Police) ने मृतक के परिजनों के पर्चा बयान लिये तथा मामले को जांच में लिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.
Report : Sunil Nigam