Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) के उन्हेल थाना क्षैत्र के खाखरी गांव में बिती रात्रि में कृषि कार्य करते समय कुएं में पैर फिसलने के कारण एक युवक की डुबने से मृत्यु हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना उन्हेल के हेड कांस्टेबल बालचंद ने बताया कि मृतक लालसिंह पिता शंकरसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खाखरी अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था. उसी दौरान वह कुएं के पास किसी कार्य के लिए गया, जहां अचानक उसका पैर फिसला और वह कुएं में गिरकर डुब गया.


यह भी पढ़ें - Kota के Sangod में जीप ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, तीन घायल


परिजनों ने मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला तथा सीएचसी चौमहला लाये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुचना पर पहुंची उन्हेल थाना पुलिस (Jhalawar Police) ने मृतक के परिजनों के पर्चा बयान लिये तथा मामले को जांच में लिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.


Report : Sunil Nigam