PM Modi Rajasthan Visit Live : ब्रह्माकुमारी में पीएम मोदी का सम्बोधन, देश स्वास्थ्य सुविधाओं के ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहा है

अनीश शेखर May 10, 2023, 17:10 PM IST

PM Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है. उन्होंने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए. राजस्थानमें इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है लिहाजा ऐसे में पीएम मोदी यह दौरा बेहद अहम् माना जा रहा है. पीएम मोदी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया.

PM Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है. उन्होंने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए. राजस्थानमें इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है लिहाजा ऐसे में पीएम मोदी यह दौरा बेहद अहम् माना जा रहा है. पीएम मोदी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ( Kalraj mishra) और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे.

नवीनतम अद्यतन

  • पीएम मोदी उदयपुर के लिए होंगे रवाना। वापस आबू रोड हेलीपैड पहुंचे मोदी। पीएम मोदी उदयपुर के लिए हुए रवाना। उदयपुर एयरपोर्ट से होगी दिल्ली रवानगी। चारों हेलीकॉप्टर हुए आबू रोड से रवाना।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत श्रीअन्न यानी मिलेट्स को लेकर एक वैश्विक आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है। आज देश में हम प्राकृतिक खेती जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारी नदियों को स्वच्छ बनाना है। भूजल का संरक्षण करना है।

  • PM ने कहा कि नशामुक्ति के लिए आपके अभियान हों, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ब्रह्मकुमारीज़ के प्रयास हों, जल-जन अभियान जैसे मिशन हों, एक संस्था कैसे हर क्षेत्र में एक जन आंदोलन तैयार कर सकती है, ब्रह्मकुमारीज़ ने ये करके दिखाया है।

  • आज हमारा पूरा देश स्वास्थ्य सुविधाओं के ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहा है। पिछले 9 वर्षों में पहली बार देश के गरीब से गरीब को भी यह अहसास हुआ है कि देश के अस्पताल उसके इलाज के लिए भी उपलब्ध हैं। इसमें एक बड़ी भूमिका आयुष्मान योजना ने निभाई है। आयुष्मान योजना ने सरकारी ही नहीं प्राइवेट अस्पतालों के दरवाजे भी गरीबों के लिए खोल दिए हैं।

  • ब्रह्माकुमारी में पीएम मोदी ने कहा - आजादी के इस अमृतकाल में भारत की सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी का ये अमृतकाल देश के हर नागरिक के लिए कर्तव्य काल है। कर्तव्य काल का मतलब है कि हम जिस भूमिका में हैं उसका शत-प्रतिशत निर्वाहन।

  • ब्रह्माकुमारी में पीएम मोदी का सम्बोधन, देश स्वास्थ्य सुविधाओं के ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहा है

  • PM ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, जनता की भावनाओं पर एक जबरदस्त धोखा... 50 साल पहले हुआ था। कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश में गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी। कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है

  • पीएम मोदी- कांग्रेस ने दशकों तक जिस तरह की राजनीति की है उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे ज्यादा अहित हुआ है। आदिवासी समाज ने बरसों तक कांग्रेस पर भरोसा किया लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव

  • माउंट आबू में पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में गंभीर अपराध कम ही सुनने को मिलते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है। यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है। जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी

  • सूडान में भारत के कुछ लोग फंस गए थे, भाजपा सरकार उन्हें निकालने की कोशिश कर रही थी लेकिन कांग्रेस के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस ने लोगों को खतरे में डाल दिया। वे सोच रहे थे कि इस युद्ध के माहौल में किसी एक को गोली तो लग जाएगी और फिर वो मोदी का गला पकड़ सकें

  • सूडान में भारत के कुछ लोग फंस गए थे, भाजपा सरकार उन्हें निकालने की कोशिश कर रही थी लेकिन कांग्रेस के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस ने लोगों को खतरे में डाल दिया। वे सोच रहे थे कि इस युद्ध के माहौल में किसी एक को गोली तो लग जाएगी और फिर वो मोदी का गला पकड़ सकें

  • मोदी पहुंचे आबूरोड, पहले जनसभा को करेंगे संबोधित, वसुंधरा राजे और सीपी जोशी मंच पर पहुंचे.

  • आबू रोड में पीएम मोदी की जनसभा. पीएम मोदी का पहला हेलीकॉप्टर पहुंचा आबू रोड, मंच पर मौजूद हैं राजेंद्र राठौड़, ओम माथुर, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, विजया राहटकर, नारायण सिंह देवल, सतीश पूनिया, अल्का गुर्जर, राजेंद्र गहलोत, भजनलाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, शोभा चौहान, जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, छगन सिंह राजपुरोहित, मदन राठौड़, पीपी चौधरी, देवजी पटेल.

  • इस साल के बजट में भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करना तय किया है। जब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश होता है तो इसका सीधा असर उस क्षेत्र के विकास पर होता है, उस क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों पर होता है: PM मोदी

  • हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं, देश में कुछ भी अच्छा होते वे देखना ही नहीं चाहते। उन्हें विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है: PM मोदी

  • प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर ली चुटकी कहा, कुछ लोगों की सोच ऐसी हो गई जो भारत सरकार की हर योजना का विरोधनकार्ते है, नकरात्मा से भरे लोगों की सोच ओछी ही होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण के दौरान समर्थक लगा रहे है मोदी मोदी के नारे.

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजसमंद दौरा नाथद्वारा—नाथद्वारा टाउन तक नई रेल लाइन का किया शिलान्यास, 9.60 किलो मीटर लम्बे रेल लाइन को किया शिलान्यास, 166.33 करोड रूपए होगें खर्च,

  • नरेन्द्र मोदी राजसमंद दौरे पर मावली—नाथद्वारा—मारवाड रेल मार्ग के गेज परिवर्तन कार्य का किया शिलान्यास, 82.54 किलो मीटर लम्बे मार्ग का होगा गेज परिर्वतन, करीब 968.92 करोड रूपये खर्च होगें गेज परिर्वन के कार्य पर, 7 क्रोसिंग स्टेशन को किया जाएगा डवलप, नाथद्वारा, कांकरोली,कुंवारिया,लावा सरदारगढ,चारभुजा रोड,कुंवाथल और देवगड मदारिया होगें स्टेशन, दौलाजी का खेडा,खारा कमेरी,मोनियाना मारवाड और बेजनाल होगें हाल्ट स्टेशन

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजसमंद दौरे पर, उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का किया शिलान्यास, 354 कोरोड रूपये खर्च होगें स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य पर, 5989 वर्ग मीटरी क्षेत्र मे बनेगी मुख्य स्टेशन की तीन मंजिला बिल्डिंग, 5824 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगी द्वितीय प्रवेश स्टेशन की तीन मंजिला बिल्डिंग, 72 मीटर चौडाई का बनेगा विशाल एयर कॉनकार्स, फुटओवर ब्रिज का स्काई वॉक से होगा सम्पर्क, 20 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर होगें रेलवे स्टेशन पर, 2020 केवीए को लगेगा सोलर पैनल

  • सीएम अशोक गहलोत का सम्बोधन में कहा कि 50 स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे की घोषणा का गजट नोटिफिकेशन करे घोषणा, जल जीवन मिशन के आम को हम आगे बढ़ा रहे सीएम ने राइट टू हेल्थ कानून का किया जिक्र, सीएम गहलोत ने राइट टू सोशल सिक्युरिटी और राइट टू हेल्थ कानून को को पूरे देश मे लागू करने की बात कही, उज्ज्वला योजना की तारीफ की, लेकिन सिलेंडर के रेट ज्यादा, हम योजना के तहत हम 500 रुपए में दे रहे सिलेंलडर, लोकतंत्र की ताकत से आज हम सब एक मंच पर विश्व गुरु बनने की बात होती है, राज्य में हिंसा नहीं हो, हिंसा से विकास रुकता है, विपक्ष का भी सम्मान हो.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है. राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी.

  • CM अशोक गहलोत ने कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे. पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं,

  • नाथद्वारा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

     

  • राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

     

  • सीएम अशोक गहलोत बोले कि राजस्थान के लोकतंत्र की ये खीसियत है, यहां एक मंच पर सब बैठे हुए हैं. ये परंपरा देशभर में हो ताकि लोग प्रेम-भाई चारे के साथ रह सकें. हम सब एक रहे, जिससे देश अखंड रहे.इंदिरा और राजीव जी ने देश को एक रखा. पक्ष हो या विपक्ष सबका सम्मान हो. विपक्ष को भी बोलने का मौका मिले. ताकि देश तेजी से विकास कर सके. आपका आभार व्यक्त करता हूं. आपने मौका दिया मुझे बोलने के लिए.

  • पीएम मोदी मंदिर पहुंचे फूलों की बारिश कर लोगों ने पीएम मोदी का किया स्वागत, हाथ हिला पीएम ने जनता का अभिवादन किया स्वीकार

  • प्रधानमंत्री ने श्रीनाथ जी के किए दर्शन

  • पीएम मोदी मंदिर पहुंचे फूलों की बारिश कर लोगो ने पीएम मोदी का किया स्वागत हाथ हिला पीएम ने जनता का अभिवादन किया स्वीकार

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे नाथद्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी भी है साथ में, राजपाल कलराज मिश्र पहुंचे नाथद्वारा, 120 फीट हेलीपैड के लिए हुए रवाना पीएम नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link