Rajasthan Budget: जयपुर के पास बनेगा नया हाईटेक सिटी, रोडवेज किराए में बुजुर्गों को 50% छूट, चिरंजीवी योजना का नाम बदला

Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश किया. इस दौरान ERCP से लेकर जयपुर मेट्रों और जयपुर के पास एक नए शहर को बसाने तक की घोषणा की गई है. पढ़ें क्या क्या घोषणा की गई...

Rajasthan Budget 2024 Live in Hindi: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश किया. इस दौरान ERCP से लेकर जयपुर मेट्रों और जयपुर के पास एक नए शहर को बसाने तक की घोषणा की गई है. पढ़ें क्या क्या घोषणा की गई...

नवीनतम अद्यतन

  • लैंड टैक्स समाप्त करने की घोषणा
    उधमियों को मिलेगी राहत

    इंटिग्रेटेड एक्साइज मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा।

  • ई-लाइसेंस व ई-आरसी के लिए 200 रुपए नहीं लगेंगे।
    स्मार्ट कार्ड व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त किया गया।

    वाहन के लिए एनीव्हेयर फिटनेस की व्यवस्था लागू की गई।
    जिले में वाहन फिटनेस की अनिवार्यता समाप्ति की घोषणा

  • नष्ट हो चुके वाहनों के लिए एमनेस्टी योजना।
    31 मार्च 2023 तक की बकाया जमा कराने पर ब्याज पर छूट।

    कर्मचारियों को डीपीसी में 2 साल की छूट, बुजुर्गों का बस का सफर सस्ता

  • RGHS से जुड़े लोगों के लिए  कॉनफेड के माध्यम से दवाई उपलब्ध कराई जाएगी
    200 करोड रुपए की राशि के साथ पुलिस के मॉर्डनाइजेशन और अन्य के लिए खर्च होंगे
    174 थाना में पुलिस desk स्थापना
    ब्लैक बेल्ट से जुड़ी बच्चियों को स्पोर्ट्स कोटे में शामिल किया जाएगा।                                           

    मिशाबंधियो के लिए अधिनियम लाया जाएगा
    जयपुर - 20 धार्मिक स्थलों के लिए 300 करोड़ राशि खर्च होगी
    जयपुर - महाराणा प्रताप टूरिस्ट स्थल घोषित करने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
    राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स का गठन होगा
    खेल प्रतिभाओं को तरासने के लिए 
    50 प्रतिभागियों को मिलेगा खेल किट

  • पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए 200 करोड़ का फंड की घोषणा
    साइबर हेल्प डेस्क की जाएगी तैयार

    मीसा बंदियों की पेंशन योजना को हमारी सरकार ने चालू किया

  • रोडवेज किराए में बुजुर्गों को दी जा रही 30% छूट को 50% किए जाने का प्रावधान

    कर्मचारियों को डीपीसी में मिलेगी 2 साल की छूट
    रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी एवं परिजन परेशान नहीं हो

    इसके लिए रिटायरमेंट के दिन ही उन्हें पेंशन सहित अन्य जरूरी कागज ऑनलाइन मिलेंगे

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1800 करोड़ का प्रावधान।
    पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपए की जाएगी।

    ₹100 महीना प्रीमियम देने पर 60 साल की आयु बाद ₹2000 महीना पेंशन मिलेगी

  • हमारी पिछली सरकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभ दे रही थी।
    मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में डे केयर पैकेज जोड़ा।

    25 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान

  • लाडो प्रोत्साहन योजना की घोषणा

    गरीब परिवारों की महिलाओं को जन्म पर एक लाख का मिलेगा बॉन्ड

    1 लाख रुपए की लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू होगी।

  • जयपुर के निकट हाइटेक सिटी बनाने की घोषणा

    मिशन ओलंपिक 2028 की घोषणा करती हो
    ओलम्पिक में भाग लेने के लिए 50 प्रतिभाओं का चुनाव होगा।
    इसके तहत खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं

  • वित्त मन्त्री दिया कुमारी ने की घोषणा।
    प्रदेश में 70 हज़ार नई भर्तियां होंगी।
    सरकारी क्षेत्रों के साथ निजी क्षेत्र में भी मिलेगा रोजगार।
    पर्यटन के क्षेत्र में विशेष रूप से तैयार होंगे युवा।
    स्किल डेवेलपमेन्ट पर होगा बड़ा काम।

  • भर्ती परीक्षा समय पर हो इसके लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा

    गरीब परिवारों को kg से पीजी तक निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा 

    कक्षा पहली से आठवीं तक और छात्रों के लिए नवीन से 12वीं तक की लिए सालाना ₹1000 का प्रावधान

     

  • प्रदेश में 70000 पदों पर भर्ती किए  जाने घोषणा

    गौवंश के लिए 1 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण मिलेगा।

    इसके लिए गोपालक क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।

    पहले चरण में 5 लाख गोपालक परिवाराें को ऋण दिए जाएंगे।150 करोड़ की राशि खर्च होगी।

    युवा साथी केंद्र सभी संभागों पर संचालित किए जाने के प्रावधान इस पर 10 करोड रुपए खर्च होंगे

  • करीब 33 लाख किसानों को बीज उपलब्ध करवाने का लक्ष्य
    2000 करोड़ रुपए से एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड।50 हजार किसानों को तारबंदी,

    5 हजार वर्मी कम्पोस्ट।500 कस्टम हायरिंग केन्द्र से ड्रोन उपलब्ध कराएंगे।
    किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना होगी शुरू

  • पीएम किसान सम्मान निधि को 6 से बढ़ाकर 8 हजार वार्षिक किया।
    1400 करोड़ वार्षिक रूप से बजट रखा गया।
    गेहूं के न्यूनतम एमएसपी के अतिरिक्त 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस।
    इस पर 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

  • दिया कुमारी ने कहा

    4 करोड़ पौधे वितरित किए जाएंगे।

    आरएफबीपी परियोजना में आजीविका संवर्धन गतिविधियों को 300 करोड़।

    अरावली रेंज की सुरक्षा के लिए 30 हजार हैक्टेयर में वृक्षारोपण होगा।

     

  • मुख्यमंत्री के बोलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दिखे तल्ख तेवर में मैं अंतिम चेतावनी दे रहा हूं आपने मजाक बना रखा है

    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा बाद महिला की नहीं है

    हम तो केंद्रीय वित्त मंत्री है महिला है उनका भी बजट सुन रहे हैं लेकिन इतना कहते ही पक्ष की तरफ से भी होने लगा शोरगुल

  • नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा हमें महिला के बजट पढ़ने से कोई एतराज नहीं है

    वह भी हमारे प्रदेश की है और उप मुख्यमंत्री है

    भजनलाल शर्मा ने कहा महिला बजट पड़ रही है

    आपको ध्यान धीरे से सुनना चाहिए धारीवाल जी सुनिए आप आप सीधे रहे

    आप सीनियर हैं
    धारीवाल जी आप नए लोगों को शिक्षा दीजिए

  • बजट भाषण के दौरान पक्ष विधायक को का हंगामा और शोरगुल

    सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा
    में निवेदन करना चाहता हूं कि
    एक महिला बजट पड़ रही है आपको दिक्कत नहीं होनी चाहिए आपको मर्यादा में रहना चाहिए

     

  • अंबाबाड़ी से लेकर टोंक रोड सीतापुरा तक मेट्रो की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी

    25 लाख घरों को नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा

    500000 घरों पर सोलर से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी

    ईआरसीपी के एम ओ यू के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद

  • 3700 करोड़ की अतिरिक्त बिजली एक्सचेंज से खरीदनी पड़ी
    केन्द्र सरकार के ऊर्जा मन्त्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करेंगे

    केन्द्र सरकार के ऊर्जा मन्त्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करेंगे।

  • केन्द्र ने 2015 में उदय योजना शुरू की थी।
    इसके तहत 62 हज़ार 400 करोड़ का कर्जभार खुद पर केन्द्र ने लिया था।
    पिछली सरकार की नीतियों के कारण कर्ज बढ़ा।
    अभी 88 हज़ार 700 डिस्कॉम्स पर।
    जबकि 1 लाख 39 हज़ार करोड़ बिजली की सभी कम्पनियों पर कर्ज हो गया।

  • अंबाबाड़ी से लेकर टोंक रोड सीतापुरा तक मेट्रो की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी

    जयपुर मेट्रो को लेकर बड़ी घोषणा।सीतापुरा से अम्बाबाड़ी होकर वीकेआई तक चलेगी मेट्रो।इसके लिए राज्य सरकार मेट्रो की डीपीआर बनवाएगी।

  • अभी उत्पादन इकाईयों की 55 प्रतिशत क्षमता पर ही उत्पादन हो रहा है।

    3700 करोड़ की अतिरिक्त बिजली एक्सचेंज से खरीदनी पड़ी
    केन्द्र सरकार के ऊर्जा मन्त्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करेंगे।

  • स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान करने का ऐलान

    राज्य में पिछली सरकार के कुप्रबंधन के कारण बिजली संकट की स्थिति बनी है

    केन्द्र ने 2015 में उदय योजना शुरू की थी।
    इसके तहत 62 हज़ार 400 करोड़ का कर्जभार खुद पर केन्द्र ने लिया था।
    पिछली सरकार की नीतियों के कारण कर्ज बढ़ा।
    अभी 88 हज़ार 700 डिस्कॉम्स पर।
    जबकि 1 लाख 39 हज़ार करोड़ बिजली की सभी कम्पनियों पर कर्ज हो गया।

  • पहले आधारभूत चीजों में बिजली पानी और सड़क की बात होती थी हमने इसमें दो और चीजों को जोड़ दिया स्वास्थ्य और शिक्षा
    पहले बिजली-पानी-सड़क को आधारभूत ज़रूरत माना जाता था।
    हमने इसमें शिक्षा और स्वास्थ्य को और जोड़ा है। 
    इन पांच बातों पर फोकस किया जाए, तो रोजगार अपने आप बढ़ेगा।

  • राजस्थान को कुशल प्रदेश बनाने में किसी प्रकार के वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी क्योंकि अब डबल इंजन की सरकार है

  • कुशासन, लचर व्यवस्था और तुष्टीकरण के कारण विकास की गति भी मंद हुई।

    विपक्ष ने इस दौरान किया हंगामा

    स्पीकर वासुदेव देवनानी ने जताई नाराज़गी। 
    विपक्ष की टोकाटाकी पर जताई नाराज़गी।
    कहा - इस सत्र में यह अन्तिम चेतावनी दे रहा हूं।

  • आपके गलत निर्णयों का नतीजा हैं कि आज ये हालात हैं
    इसलिए आज आपको वहा बैठना पड़ा और हम यहां

    अभी तो शुरुआत है देखते जावो

  • 2 लाख 24 हज़ार 392 करोड़ के कर्ज में से।
    मात्र 77 हज़ार 300 करोड़ का खर्ज पूंजीगत कार्यों में किया। 
    इससे प्रदेश के दीर्घकालीन विकास पर ध्यान नहीं दिया गया।

    दीर्घकालिक परिणामों के विचार बिना ही राजस्व प्राप्तियों और भुगतान में अन्तर बढ़ता गया।

  • पिछली सरकार की अदूरदर्शी सोच और गलत नीतियों का ज़िक्र।
    कुल कर्ज भार लगभग दोगुना हो गया।
    5 लाख 79 हज़ार 781 करोड़ रुपए कर्ज हो गया

    प्रति व्यक्ति कर्ज 70 हजार के करीब होने की संभावना
    राज्य में प्रति व्यक्ति ऋण 36880 से बढ़कर 70800 हो जाना संभावित है।

  • सुराज संकल्प की सिद्धि के लिए काम करेंगे

    सबका विकास सबका प्रयास की सोच के साथ अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचने का प्रयास करेंगे

    सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के साथ सबका कल्याण भी जोड़ा
    दिया कुमारी ने की सबके कल्याण की बातय़।
    दिया कुमारी ने की सबके कल्याण की बात

  • दिया कुमारी ने शुरू किया भाषण।
    अन्तरिम बजट रख रही दिया कुमारी।
    डिप्टी सीएम, वित्त मंत्री रख रही लेखानुदान
    भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने

  • यूडीएच मंत्री रख रहे थे अधिसूचना
    इस दौरान कांग्रेस एमएलए इंदिरा मीणा ने रखनी चाही बात
    इस दौरान कुछ देर रहा शोरगुल
    बाद में कार्रवाई हुई शुरू

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link