Rajasthan live News: भाजपा की नवयुग प्रदेश अध्यक्ष 3 अगस्त को करेंगे कार्यभार ग्रहण, तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

अमन सिंह Jul 31, 2024, 22:08 PM IST

Rajasthan live News, 31 July 2024: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है. नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे का आज शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अब राज्य सरकार 450 रुपये में सिलेंडर मुहैया कराएगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News in hindi, 31 July 2024: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है. नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे का आज शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अब राज्य सरकार 450 रुपये में सिलेंडर मुहैया कराएगी. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • भाजपा की नवयुग प्रदेश अध्यक्ष 3 अगस्त को करेंगे कार्यभार ग्रहण

    सुबह 10 बजे भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ समारोह में पदभार ग्रहण करेंगे

    अध्यक्ष मदन राठौड़ को 2000 कार्यकर्ता एयरपोर्ट से बाइक रैली से लाएंगे प्रदेश कार्यालय

    राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

    समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक

    प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता समारोह में उपस्थित रहेंगे

    पदभार ग्रहण करने के बाद राठौड़ प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, सह प्रभारी, जिलाध्यक्षों की विशेष बैठक लेंगे

    प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा, पदभार ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर में सजावट की जाएगी 

    शहर में भाजपा के ध्वज लगाए जाएंगे, भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रोशनी की जाएगी

  • Rajasthan News: झुंझुनूं का सबसे बड़ा सपना हुआ पूरा. आखिर इसी सत्र से शुरू हो जाएगा झुंझुनूं का मेडिकल कॉलेज. एनएमसी ने 50 सीटों का पहला बैच शुरू करने की दी अनुमति. गत दिनों ही एनएमसी की टीम ने किया था तैयारियों का निरीक्षण. 100 सीटों को लेकर की गई थी झुंझुनूं में तैयारियां. लेकिन एनएमसी ने 50 सीटों के साथ कॉलेज शुरू करने की दी अनुमति. पीएमओ डॉ. संदीप पचार व एडिशनल नोडल अधिकारी डॉ. जेपी यादव की मेहनत लाई रंग. इसके लिए विभाग ने लगाया गया था डॉ. राकेश साबू को प्रिंसिपल भी. सभी ने पूर्व के निरीक्षण की खामियों को दूर कर की थी फिर से निरीक्षण की अपील. जिसके बाद एनएमसी की टीम ने फिर से किया गत दिनों ही कॉलेज का निरीक्षण. 

     

  • Rajasthan News: नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ का शपथ ग्रहण समारोह. राजभवन में आयोजित किया जा रहा है शपथ ग्रहण समारोह. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित मंत्रीमंडल सदस्य विधायक होंगे शाम. 

  • Rajasthan News: सदन में उठा धर्म परिवर्तन का मामला
    विधायक गुरवीर सिंह ने उठाया मामला. प्रदेश में बढ़ रही धर्म परिवर्तन की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग. कहा- देश के कई प्रदेशों में हमने इसके नतीजे भुगते हैं. राजस्थान इसकी भेंट नहीं चढ़े, धर्म परिवर्तन में विदेशी और राष्ट्र विरोधी ताकते इंटरनेशनल लेवल पर फंड प्रोवाइडर कर रही हैं. मिशनरीज़ गांव और शहरों में लगातार अपनी एक्टिविटी कर रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए यूपी में कानून लेकर आए हैं. मेरी सरकार से मांग है सरकार राजस्थान में भी एक सख्त कानून लेकर आए. लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इनके खिलाफ शख्स से शख्स कार्रवाई की जाए. 

  • Rajasthan News: प्रदेश में मानसून का दौर जारी
    मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट. जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट. इन सभी जिलों में तेज हवा, आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना. झुंझुनू, चुरू, कोटा, करौली जिले के लिए येलो अलर्ट. इन सभी जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना. 

     

  • Rajasthan live News: 
    नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे का शपथग्रहण आज . शाम 4 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह. चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी , प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्री परिषद के सदस्य रहेंगे मौजूद. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लोकायुक्त पीके लोहरा, महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल भी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल. शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से रूबरू होंगे राज्यपाल. शाम 5:30 बजे होगी राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

  • Rajasthan live News:
    राजस्थान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी का नाथद्वारा दौरा, चिकलवास दुखांतिका के पीड़ित परिवारजनों से मिले, शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस, परिजनों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा, मृतकों के बच्चों के शिक्षा के लिए हर संभव मदद का दिलाया भरोसा.

  • Rajasthan live News: 
    विधानसभा का बजट सत्र लोकायुक्त प्रतिवेदन पर बोल रहे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली..

     

  • Rajasthan live News:
    प्रदेश में मानसून का दौर जारी.
    मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट.
    जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट.
    इन सभी जिलों में तेज हवा, आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना.
    झुंझुनू, चुरू, कोटा, करौली जिले के लिए येलो अलर्ट.
    इन सभी जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.

  • Rajasthan live News:
    रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं के लिए सौगात. रोडवेज की बसों में कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा. 19 अगस्त को 1 दिन के लिए कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा. रोडवेज की एक्सप्रेस और साधारण श्रेणी की बसों में मिलेगी सुविधा. राजस्थान राज्य की सीमा में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. हालांकि वोल्वो और एसी श्रेणी की बसों में सुविधा नहीं मिलेगी. रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान ने जारी किए आदेश.

     

  • Rajasthan live News:
    जलदाय विभाग में 9 इंजीनियर्स को अतिरिक्त चार्ज, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या सेवानिवृत्ति के बाद इंजीनियर्स को चार्ज, एसई मनोहर सिंह को दिया अति.मुख्य अभियंता भरतपुर का चार्ज, एसई अजय सिंह राठौड़ को अति.मुख्य अभियंता जयपुर ग्रामीण, एसई शिवदयाल मीणा को बांसवाड़ा अधीक्षण अभियंता वृत्त, एईएन महेंद्र कुमार देवतवाल को अधिशाषी अभियंता पाली वृत्त, एक्सईएन दिव्यांग त्यागी को अधिशाषी अभियंता अलवर वृत्त, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार को मुख्य अभियंता प्रशासन दफ्तर, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को अधिशासी अभियंता अलवर वृत्त, घनश्याम दास को अधिशासी अभियंता एनसीआर वृत अलवर का चार्ज.

  • Rajasthan live News: 
    श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर से बड़ी ख़बर, गजसिंहपुर में मिली अज्ञात नाबालिक लड़की, बॉर्डर के गांव की ओर जा रही थी पैदल नंगे पांव, 2FFB सड़क मार्ग से गजसिंहपुर लेकर पहुंचा राहगीर, लोगों ने गजसिंहपुर पुलिस को दी सूचना, लोगों ने नाबालिक लड़की को पुलिस को किया सुपुर्द, ट्रेन से गजसिंहपुर उतरना बताया जा रहा है, घबराई हुई लड़की नहीं बता पा रही नाम पता, पुलिस ने सभी थानों में दी इसकी सूचना, कौन है,कहां से आई पुलिस जुटी मामले की पड़ताल में.

  • Rajasthan live News:
    जायल के कठौती रोड पर हुआ सड़क हादसा, निजी स्लीपर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार कठौती निवासी रामपाल की हुई मौत, वहीं हादसे में गंभीर घायल महिला को एंबुलेंस 108 की मदद से पहुंचाया नागौर जेएलएन अस्पताल, हादसे की जानकारी मिलते ही जायल थाना पुलिस पहुंची मौके पर..

  • Rajasthan live News:
    नापासर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर विराट उर्फ इंद्रजीत शर्मा को अवैध हथियार के साथ दबोचा, आरोपी लूणकरणसर थाने में लूट के प्रकरण में भी है वांछित, बीकानेर आईजी व एसपी के निर्देश पर नापासर पुलिस ने की कार्रवाई, नापासर थाना अधिकारी जसवीर ने दी जानकारी.

  • 1.

    Rajasthan live News:
    जयपुर-बी-2 बाईपास क्लोवर लीफ आज से शुरू होगा,
    दोपहर 3 बजे से क्लोवर लीफ पर वाहन दौड़ने लगेंगे,
    सांगानेर की ओर से आने वाला ट्रैफिक मानसरोवर और
    शहर की तरफ सीधा जा सकेगा,सिग्नल पर नहीं रुकना होगा,
    जवाहर सर्किल जगतपुरा जाने के लिए क्लोवर लीफ का उपयोग होगा,
    दुर्गापुरा की ओर से आने वाला ट्रैफिक सांगानेर की तरफ जा सकेगा,
    मानसरोवर से वाहन क्लोवर लीफ से सांगानेर की तरफ जा सकेंगे,
    जेडीए की प्रोजेक्ट की लागत 161.00 करोड़ रुपए आई है,.

  • Rajasthan live News:
    नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे का शपथग्रहण आज . शाम 4 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह. चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी , प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्री परिषद के सदस्य रहेंगे मौजूद. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लोकायुक्त पीके लोहरा, महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल भी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल. शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से रूबरू होंगे राज्यपाल. शाम 5:30 बजे होगी राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

  • Rajasthan live News: कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को लेकर जयपुर कमिश्नरेट के तमाम थाना अधिकारियों द्वारा आला अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई को लेकर कार्य योजना तय करेगी. किस तरह से पुलिस अब एक्शन लेगी. 

  • Rajasthan live News: राजस्थान सरकार घुमंतू जातियों का स्किल डेवलमेंट करेगी. इसके लिए सरकार सर्वे करवा रही है. आखिर कैसे घुमंतू जातियों का विकास होगा. इस पर खबर देंगे.

  • Rajasthan live News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अब राज्य सरकार 450 रुपये में सिलेंडर मुहैया कराएगी. उजाला और बीपीएल धारकों को भी सरकार ने 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है, लेकिन प्रतिमाह रिफिलिंग करने वालों की संख्या बहुत कम है. 

     

  • Rajasthan live News: नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे का शपथ ग्रहण समारोह

    नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे का आज शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्री परिषद के सदस्य मौजूद रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लोकायुक्त पीके लोहरा, महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल मीडिया से रूबरू होंगे. शाम 5:30 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link