Lok Sabha Election : फल और सब्जी की जगह मिली महंगी शराब की 170 पेटियां, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान खपाने की थी योजना
Rajatshan Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अजमेर के सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 50 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब की 170 पेटियों को जब्त किया है.
Rajatshan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के सरमालिया चौराहे पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से विभिन्न महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 170 पेटी जब्त की है.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चालक सहित दो लोग गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. अभियुक्त द्वारा फल और सब्जी भरने के प्लास्टिक के कैरेट की नीचे छुपाकर भेजा जा रहा था.
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मददेजनर तथा आर्दश आचार सहिता की पालना में पुलिस के द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चालरक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
जिसके तहत सदर थाना पुलिस मुखबिर खास से सूचना मिली की अजमेर की ओर से एक मिनी ट्रक में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. जिस पर थाना अधिकारी गंगाराम खावा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरमालिया चौराहे पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान कुछ ही देर में एक आइयशर मिनी ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जिसको पुलिस ने हाथ देकर रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर शराब तस्कर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी लेकिन पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ट्रक चालक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की.
इस दौरान पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमे भरें फल और सब्जी भरने के काम में आने वाले प्लास्टिक के कैरट के नीच विभिन्न महंगे ब्रांड की 170 पेटियां अवैध शराब की जब्त की. जिसके अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ट्रक चालाक जीवदा नानणा जिला पाली निवासी मांगीलाल देवासी तथा मानपुर जिला उदयपुर निवासी लोकश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा जब्त किए गए आयशर ट्रक की कीमत 30 लाख रूपये बताई गई है. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.