Lok Sabha Chunav 2024:कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 13 लोग सीटों के लिए मतदाता मतदान करेंगे,जबकि 12 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटा बूंदी लोकसभा सीट के तहत 8 विधानसभा क्षेत्र आते है,जिनमें कुल 20 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे.कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में कुल 20 लाख 62730 मतदाता है. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 61हजार 28 है.जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 1हजार 502 है


वही कोटा बूंदी लोकसभा में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं इसमें से कोटा जिले में 6 इसमें पीपलदा,सांगोद,कोटा उत्तर,कोटा दक्षिण,लाडपुरा और रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र है .



वहीं बूंदी विधानसभा में बूंदी और केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र आते हैं .लोकसभा क्षेत्र में बूंदी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 3लाख 10हजार490 मतदाता है ,,जबकि सबसे कम मतदाता 2लाख 10हजार 146 मतदाता पीपलदा विधानसभा क्षेत्र में आते है.


वहीं कोटा बूंदी लोकसभा वार अगर मतदाताओं की संख्या का आंकड़ा देखें तो केशोर पाटन विधानसभा में 2,लाख19हजार 244 मतदाता है जबकि बूंदी में तीन लाख 10 हजार 490. वहीं पीपल्दा में 2लाख 146 तो सांगोद में 2लाख 10हजार 755,कोटा उत्तर में 2लाख 77हजार 281 और कोटा दक्षिण में 2लाख48हजार843 एवं लाडपुरा में 2लाख94हजार 400,रामगंज मंडी में 2लाख 51हजार571 मतदाता है.



वहीं अगर महिला और पुरुष मतदाताओं के अलग अलग आंकड़ों पर नजर डालें तो केशोरायपाटन में 1लाख34हजार656 तो बूंदी में 1लाख 52हजार 146,पीपल्दा में 1लाख 941,सांगोद में 1लाख1हजार 609,कोटा उत्तर में 1लाख 26 हजार 461 कोटा दक्षिण में 1 लाख21 हजार 963,लाडपुरा में 1 लाख 42 हजार 794,रामगंज मंडी में 1 लाख 20 हजार 932 यानी कुल 10 लाख 1हजार 502 महिला मतदाताओं की संख्या है .जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग महिला मतदाताओं से कुछ ज्यादा है.


जिसमें केशोराय पाटन में 1 लाख 44 हजार 588,बूंदी में 1 लाख78हजार 344, पीपल्दा में 1लाख 9 हजार 205,सांगोद में एक लाख 9 हजार 146,कोटा उत्तर में 1 लाख 30 हजार 820 और कोटा दक्षिण में 1 लाख 26 हजार 880 और लाडपुरा में 1 लाख 51 हजार 606 एवम रामगंज मंडी में 1 लाख 30 हजार 639 मतदाता है.यानी कुल 10 लाख 61 हजार 28 पुरुष मतदाताओं की संख्या कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के अंदर है.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के सेंबल पर चुनाव लड़ रहे इस प्रत्याशी के साथ पार्टी क्यों कर गई इतना बड़ा गेम?