बीकानेर में आम आदमी पार्टी में मची भगदड़, पहले पुनीत ढाल ने BJP का थामा दामन, अब सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने की बीजेपी जॉइन
Lok sabha Election: आज बीकानेर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुनित ढाल के नेतृत्व में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने सभी को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.
Rajasthan Lok sabha Election : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है. अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है.
इसी क्रम में आज बीकानेर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुनित ढाल के नेतृत्व में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने सभी को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election : ओम बिड़ला की सभा में मंच से बरसे CM भजनलाल, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की जननी
बता दें कि पुनीत ढाल ने उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता कुछ दिन पहले ही ग्रहण की थी. वही अब ढाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने आप पार्टी को छोड़ भाजपा ज्वाइन की. बीजेपी नेता पुनीत ढाल ने कहा कि अब सभी कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र का हाथ मजबूत करने का काम करेंगे.
हालांकि सभी राजनीतिक दल विपक्षी दलों के सशक्त नेताओं को अपने पाले में कर के अपनी पार्टी की पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में चुनाव से पहले आप में मची भगदड़ से भारतीय जनता पार्टी गदगद है.