Ajmer Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. अजमेर लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी ने भागीरथ चौधरी (Bhagirath Choudhary) का टिकट रिपीट किया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर रामचंद्र चौधरी (Ramchandra Choudhary)को प्रत्याशी घोषित किया. वहीं, इस बार भी इस सीट से पिछली बार की तरह बीजेपी की जीत पक्की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 2019 में  भागीरथ चौधरी की इस सीट पर जीत हुई थी. वर्तमान में भागीरथ चौधरी ही इस सीट से सांसद हैं. आपको बता दें कि पोस्टल वोटो की गिनती के शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी आगे चल रहे हैं.


अजमेर में 2019 का वोटिंग प्रतिशत


2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भागीरथ चौधरी को 815076 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार रिज्जू झुनझुनवाला को 398652 मत मिले थे. यानी करीब 33% अंतर से भागीरथ चौधरी की जीत हुई थी. 


अजमेर सीट पर कितने वोटर्स


पुरुष वोटर्स करीब-  9 लाख 43 हजार 546


महिला मतदाता करीब-  8 लाख 99 हजार 424


2019 में अजमेर में मतदान प्रतिशत-67.32%


अजमेर सीट चुनावी समीकरण (Ajmer Lok sabha chunav result 2024)


अजमेर लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें 7 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें अजमेर नॉर्थ, अजमेर साउथ,पुष्कर और नसीराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा  मसूदा और केकड़ी सीट पर कांग्रेस की जीत हुई. वहीं किशनगढ़ सीट और जयपुर की दूदू सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.अजमेर के जातीय समीकरण पर चर्चा करें तो इस सीट पर SC/ST की आबादी करीब 22 फीसदी है. इसके बाद लगभग 16-17 प्रतिशत यहां जाट हैं. वहीं करीब 12 फीसदी अबादी मुस्लिम है. वहीं कुछ क्षेत्र में राजपूतों का दबदबा है.