Jaipur News: आरआईसी में आयोजित विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौन ने युवाओं को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि ना खायेंगे और ना खाने देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने 10 साल ईमानदारी से सरकार चलाई और अब तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. इस तीन सालों में देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यव्यस्था होगा. पहले लोग पैसा खाते थे, आज देश का पाई पाई बचाते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. विपक्ष की ओर से लोकतंत्र को खतरे में बताए जाने पर कहा कि आज लोकतंत्र नहीं भ्रष्टाचारी, कट मनी वाले, सनातन विरोधी्र कमीशनखोर और आतंकवादी खतरे में है.


लोकतंत्र तो हमने मजबूत किया है. जम्मू कश्मीर में भी डीडीसी के चुनाव करवा दिए, पंचायती राज के चुनाव करवा दिए जल्द विधानसभा के चुनाव करवाएंगे। इंडी गंठबंधन को लेकर कहा कि आज कहां गठबंधन हैं. यह घमंडियों का गठबंधन है, जो केजरीवाल करप्शन के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे थे वो आज सबसे बड़े करप्ट हैं.


इलेक्ट्रोल बांड को लेकर कहा कि हम करप्शन पर अंकुश लगाने के लिए ये स्कीम लेकर आए थे. ताकि राजनीतिक दलों को चंदा चैक से मिले.
मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि जिस प्रकार आज 2 महीने में ऐतिहासिक काम हुए हैं. वह पहले कभी नहीं हुए. 6 अप्रैल को कांग्रेस के बड़े नेताओं के जयपुर आने को लेकर कहा कि कांग्रेस की अलग-अलग बैठकें होती है. मंच पर इनके नेता झगड़ते हैं. इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस में कैंडिडेट टिकट लौटा रहे हैं. आज कांग्रेस का सफाया हो रहा है.