Bhilwara Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इसके लिए भीलवाड़ा सीट पर बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस ने सीपी जोशी पर दांव खेला है. अब देखना ये होगा कि, कांग्रेस-बीजेपी में कौन बाजी मारता है. 4 जून को रिजल्ट के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी, कि किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के दामोदर अग्रवाल आगे चल रहे हैं.


2019 के चुनाव में ऐसा था भीलवाड़ा का परिणाम (Bhilwara Lok sabha chunav result)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा सीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेरिया ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 938160 वोट मिले थे. सुभाष चंद्र बहेरिया ने कांग्रेस उम्मीदवार राम पाल शर्मा को  612000 वोटों से मात दी थी. 


भीलवाड़ा सीट वोटर्स का समीकरण (Bhilwara votes equation)


  • पुरुष वोटर्स करीब - 1016076

  • महिला वोटर्स करीब - 981247 

  • कुल मतदाता  -  1997328


भीलवाड़ा सीट चुनावी समीकरण


भीलवाड़ा सीट की बात करें तो इसमें 7 विधासभा सीटें शामिल हैं. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा-आसींद, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, शाहपुरा, जहाजपुर, सहाड़ा, मांडल और बूंदी जिले की एक विधानसभा हिंडोली शामिल है. भीलवाड़ा समान्य सीट है. सबसे ज्यादा करीब 3 लाख ब्राह्मण भीलवाड़ा में हैं, जो कुल आबादी के लगभग 15 प्रतिशत बताए जाते हैं. इसके अलावा, दूसरे नंबर की बात करें, तो करीब यहां 1.5 लाख गुर्जर मतदाता हैं.