Bikaner Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. बीकानेर लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी ने अर्जुनराम मेघवाल(Arjunram Meghwal)  को टिकट दिया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर गोविंदराम मेघवाल (Govindram Meghwal) को प्रत्याशी घोषित किया.वर्तमान में अर्जुनराम मेघवाल ही ही इस सीट से सांसद हैं. फिलहाल काउंटिंग जारी है और शुरुआती रूझानों में अर्जुन राम मेघवाल आगे हैं.


बीकानेर सीट पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत (Bikaner Lok sabha chunav result)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल की जीत हुई थी. उनको 6,57,743 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल 3,93,662 वोट मिले थे. 13,510 मतदाताओं ने  नोटा के बटन को दबाया था. ऐसे में जीत का अंतर करीब 24 % रहा था.


बीकानेर सीट पर वोटर्स


पुरुष वोटर्स करीब- 8,47,064


महिला मतदाता करीब-  7,44,004


2019 में कोटा सीट पर मतदान प्रतिशत- 59% 


बीकानेर सीट चुनावी समीकरण 


बीकानेर के दोनों उम्मीदवार एक ही समुदाय से आते हैं ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि अर्जुन मेघवाल के लिए लोकसभा चुनाव में मुकाबला कांटे का हो सकता है. क्योंकि वोट बंट सकते हैं.  बीकानेर संसदीय सीट के अंतर्गत जिले की सात विधानसभा सीट आती हैं. जिसमें बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, कोलायत, खाजूवाला, लूणकसर, श्री डूंगरगढ़, नोखा के अलावा श्रीगंगानगर की एक विधानसभा अनूपगढ़ शामिल हैं.