Rajasthan Lok Sabha Election 2024:भाजपा चुनावी महासमर में विपक्षी दलों की तुलना में रणनीति बनाने के सबसे आगे है.भाजपा हमेशा एक कदम आगे रहती है.2014 के बाद भाजपा की रणनीति को देखा कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है.चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की घोषणा से पहले ही पूरी बिसात बिछा दी, ग्राउंड लेवल पर ठोस रणनीति बना ली ताकि विजय पताका पहराई जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जाता है कि राजनीति भी चौसर की तरह होती है.जिसने अपने मोहरे सटीक बिठाए .जीत उसकी झोली में होती है.भाजपा भी पिछले कुछ सालों में अपनी चुनावी बिसात भी कुछ इस तरह में बिछा रही है कि उसकी जीत का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है.इस बार भी नए प्रयोग के साथ भाजपा राजस्थान में एक बार फिर सभी 25 सीटों पर भाजपा कमल खिलाने की कोशिश में है.



लोकसभा के 2024 के रण में भाजपा ने बेहद खास रणनीति अपनाई है.पार्टी ने सभी 25 सीटों पर कार्यालय शुरू कर दिए हैं, जबकि दस सीटों पर अभी चुनाव लड़ने वाले का चेहरा अर्थात प्रत्याशी ही घोषित नहीं किए गए हैं.



राजस्थान में लोकसभा के महासमर में उतरने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस से पहले 15 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में कार्यालय खोलकर प्रचार भी शुरू कर ही दिया. वहीं दूसरी ओर शेष 10 लोकसभा सीटें जहां प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए वहां भी कार्यालय खोलकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. 


राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण में ही वोटिंग होनी है.तो उधर,जयपुर शहर और जयपुर देहात की सीटें पहले चरण में ही वोटिंग होगी.ऐसे में भाजपा चुनावी रण की राजनीति में अपनी रणनीति को बदले हुए है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सांसद और जयपुर कलस्टर प्रभारी राजेंद्र गहलोत का कहना है कि भाजपा हर समय काम करने वाली पार्टी है. 



चुनाव हो या नहीं हो पार्टी के कार्यकर्ता लगातार ग्राउंड पर काम करते रहते हैं. भाजपा का प्रत्याशी कमल का फूल होता है.इस आधार पर कार्यकर्ताओं ने मंडल और बूथ स्तर पर काम शुरू कर दिया है.ऐसे में कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रत्याशी की घोषणा हुई या नहीं.जब प्रत्याशी की घोषणा होगी उसे जमी जमाई फील्डिंग मिलेगी.अब देखना यह होगा कि इससे बीजेपी को कितना फायदा मिलता है.


यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Election 2024:करणसिंह उचियारड़ा ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना,कहा-दस सालों में एक भी काम...