Lok Sabha Chunav 2024:सीकर लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी द्वारा भाजपा के जिला कर्यालय में चुनाव को लेकर बैठक.पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में लोकसभा चुनाव के राजस्थान के भाजपा के सह प्रभारी सांसद प्रवेश वर्मा राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जयपुर संभाग के सह प्रभारी संजीव भारद्वाज, लोकसभा समन्वयक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, लोकसभा सह प्रभारी बलराम दून, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, विधायक गोरधन वर्मा, लोकसभा संयोजक प्रभुसिंह शेखावत, पूर्व विधायक केडी बाबर, रतनलाल जलधारी व राजकुमारी शर्मा, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.



बैठक में बोलते हुए राजस्थान के सह प्रभारी व पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में बूथ प्रबंधन बेहतर होगा तो भाजपा के पक्ष में सर्वाधिक मतदान होगा. इसका उदाहरण देते हुए कहा कि वे जब पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर प्रभारी के नाते प्रवास पर गये थे, तब ऐसा देखा था.



कहा कि वहां के चार विधानसभा क्षेत्रों में बैठकों के दौरान पाया कि बूथ की बैठक में ही 60 से 80 कार्यकर्ता मौजूद रहते थे. बैठक में प्रत्येक बूथ अध्यक्ष पूरी तैयारी के साथ आता था. इसका परिणाम यह हुआ कि उन चारों सीटों पर भाजपा ने विजय प्राप्त की. ऐसे समाजसेवी के प्रति सभी का दायित्व बनता है कि वे उन्हें जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करे.


राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि उन्होंने जिले में पानी की मांग वर्षों पहले उठाई थी,लेकिन कांग्रेस सरकारों ने कोई सुनवाई नहीं की.केंद्र में पहले से भाजपा व राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले यही मुद्दा हल किया.जिले को यमूना का पानी मिलने से यहां पानी की कोई कमी नहीं रहेगी.



उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया के सभी मिलकर पुराने मतभेद भूलाकर भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के लिए प्रचार प्रसार करे.यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कम्यूनिष्टों ने बंगाल में शासन के दौरान वहां मंडी व्यवस्था लागू नहीं होने दी.


 इससे किसानों को अपनी फसल बेचने का उचित प्लेटफार्म आज तक नहीं मिल पाया है.कहा कि और यहां पर कम्यूनिष्ट व कांग्रेस किसान हितेशी होने की बात करते हैं.खर्रा ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सबकी चिंता करती है.कहा सीकर में कम्यूनिष्टों से सावधान रहते हुए भाजपा का प्रचार प्रसार करें.बैठक में जिलेभर से पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:राजस्थान में Eid-Al-Fitr की धूम,जयपुर के दिल्ली रोड में खुदा की बारगाह में किया सजदा