Rajasthan Lok Sabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने जिले में जहां सख्ती बढ़़ा दी है.वहीं जिले की अंतरराज्यीय एमपी सीमा पर 13 जगहों पर अस्थाई चेक पोस्ट बनाई है.इन सीमा पर 24 घंटे पुलिस तैनात है.यहां से आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघनता से चांज की जा रही है.वहीं संदिग्ध वाहनों, लोगों की विशेषकर तलाशी ली जा रही है.लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जहां शहर व जिले में सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर हटान का काम शुरू हो गया है. यह कार्रवाई चुनाव आयोग की ओर से तिथियों की घोषणा करने के बाद ही शुरू हो गया. वहीं दूसरी ओर से जिले की अंतरराज्यीय सीमा पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. 



प्रतापगढ़ जिले की अंतरराज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है. यहां पुलिस की अस्थाई नाके स्थापित किए गए है. जहां आने-जाने वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और नाके पर रोककर तलाशी ली जा रही है. वही दूसरी ओर आज जिले से लगती मध्यप्रदेश की सीमावर्ती जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक के साथ भी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई.



लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की एफएसटी गश्त कर रही है.जिले में लगातार नाकाबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ और अवैध राशि व सामान जब्त करेगी. पुलिस की ओर से बनाए पोइंट पर नाकाबंदी कर हर आने जाने वाली गाडिय़ों की जांच की जाएगी. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन बिना बिल या कागजात के परिवहन करके ले जाए जा रहे पैसे और सोने-चांदी को जब्त करने की कार्रवाई करेगी.


जिले और राज्यों की सीमा पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. आने जाने वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और नाके पर रोककर तलाशी ली जा रही है. जिले के बॉर्डर वाले थानों के मुख्य मार्ग जो एमपी सीमा को जोड़ते है, वहां नाके लगाए गए है. जिसमें रठांजना, हथुनिया, कोतवाली, अरनोद, कोटड़ी, सालमगढ़ थाना इलाकों में 13 नाके स्थापित किए गए है. 



जहां हर व्यक्ति और वाहनों को रोककर तलाशी जी ला रही है.जिले में एमपी सीमा पर बनाई गई चेकपोस्ट का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया. जहां आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा ने थाना सालमगढ़ बॉर्डर साखथली फंटा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.इसी प्र्रकार राजस्थान मध्यप्रदेश बॉर्डर की राजपुरिया चेक पोस्ट और बिलेसरी नदी पर चेकपोस्ट का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया.


यह भी पढ़ेंं:Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर 'ऑपरेशन निर्भय',1000 लोगों को हुई गिरफ्तारी