Dausa Lok Sabha Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की दौसा सीट पर कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा को जीत मिली है, जबकि बीजेपी के कन्हैयालाल मीणा को हार का सामना करना पड़ा है. जानकारी के अनुसार, इन दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन आज (4 जून 2024) को चुनाव आयोग ने लोकसभा परिणाम घोषित किए, जिसमें  मुरारी लाल मीणा की जीत हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



कौन हैं कन्हैयालाल मीणा? 


जानकारी के अनुसार. कन्हैयालाल मीणा भैरों सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा, वह चार बार विधानसभा सदस्य भी रह चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में बस्सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. साल 2024 में मीणा पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहे थे. कन्हैया लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. 



कौन हैं मुरारी लाल मीना?


मुरारी लाल मीना का जन्म ग्राम आलियापाडा में हुआ. इन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव आलियापाडा से की. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा सिकराय से की तब इन्होंने पहला चुनाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकराय सन् 1979 में छात्रसंघ चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की.  वहीं, माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने पॉलीटेक्निक कॉलेज अलवर से सिविल इंजीनियरिंग की सन् 1981 में डिग्री हासिल की. मुरारा लाल मीणा ने साल 1982 में सरकारी सेवा में कनिष्ठ सहायक के पद पर सार्वजनिक निर्माण विभाग गंगानगर में उन्होंने अपनी सेवाएं शुरू कीं. मुरारी लाल मीना ने सन् 1986 में सार्वजनिक निर्माण विभाग सिकराय क्षेत्र में कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी सेवा दी. साथ ही 1991 में 1997 राज्य मंत्री दूर संचार विभाग राजेश पायलेट के पास निजी सचिव के रूप में सेवा दी. इसके बाद उन्होंने सन् 1997 में सार्वजनिक निर्माण विभाग दौसा में सहायक अभियंता के पद काम किया. मीणा ने 2003 में पहला चुनाव विधानसभा बांदीकुई में बहुजन समाज पार्टी से लड़ा, जिसमे इनकी विजय हुई.



2019 के चुनाव में ऐसा था समीकरण


बता दें, कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दौसा सीट में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जसकौर मीना ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 548733 वोट मिले थे. जसकौर मीना ने कांग्रेस उम्मीदवार सविता मीना को 78444 वोटों से मात दी थी. जानकारी के अनुसार, सविता मीना को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 470289 वोट मिले थे.



क्या है वोटों का समीकरण


पुरुष मतदाता  - 915859


महिला मतदाता  - 814428


कुल मतदाता  - 1730289