Jhalawar-Baran Lok Sabha Election Results 2024: झालावाड़ लोकसभा सीट पर दुष्यंत सिंह की पांचवीं जीत, उर्मिला जैन भाया हारीं
Jhalawar-Baran Lok Sabha Chunav Result 2024 Rajasthan : राजस्थान की झालावाड़ सीट पर कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के दुष्यंत सिंह ने 370,989 मतों की हराया है.
Jhalawar-Baran Lok Sabha Election Results 2024 : राजस्थान की झालावाड़ सीट पर कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के दुष्यंत सिंह ने 370,989 मतों की हराया है. बता दें, आज (4 जून 2024) को चुनाव आयोग ने लोकसभा परिणाम घोषित किए, जिसमें दुष्यंत सिंह की जीत हुई है.
कौन हैं दुष्यंत सिंह
बीजेपी के उम्मीदवार दुष्यंत सिंह राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे हैं. झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार सांसद का चुनाव दुष्यंत सिंह लड़ेंगे. झालावाड़-बारां सीट पर उनसे पहले उनकी मां वसुंधरा राजे सिंधिया पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुकीं हैं. झालावाड़-बारां सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पकड़ मजबूत मानी जाती है.
2003 में दुष्यंत सिंह भाजपा में शामिल हो गए.
दुष्यंत सिंह ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा और झालावाड़-बारां निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने.
इसके बाद दुष्यंत सिंह ने 2009 में दूसरा लोकसभा चुनाव जीता.
2014 में तीसरी और 2019 में लगातार चौथी बार उनको जीत मिली.
इस बार दुष्यंत सिंह जीत का पंचा खोलने के लिए मैदान में उतरेंगे.
कौन हैं उर्मिला जैन भाया?
उर्मिला जैन भाया कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया की पत्नी हैं. झालावाड़-बारां सीट पर वह काफी समय से सक्रिय थीं.
बारां जिले की जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया वर्तमान में हैं.
15 साल बाद वह दुष्यंत सिंह के सामने चुनाव लड़ रही हैं.
2009 में इससे पहले वह दुष्यंत सिंह के सामने चुनाव लड़ चुकी हैं. जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था.
उर्मिला जैन भाया को 2009 के चुनाव में 3 लाख 76 हजार 255 तो दुष्यंत सिंह को 4 लाख 29 हजार 96 वोट मिले थे.
2019 के चुनाव में ऐसा था समीकरण
बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में झालावाड़-बारां सीट में बीजेपी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 887400 वोट मिले थे. दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद शर्मा को 453928 वोटों से मात दी थी. जानकारी के अनुसार, प्रमोद शर्मा को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 433472 वोट मिले थे.
क्या है वोटों का समीकरण
पुरुष मतदाता - 976662
महिला मतदाता - 927192
कुल मतदाता - 927192