Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर नजर आए. अशोक गहलोत ने कहा कि पांच साल सरकार गिराने की साजिश की गई, लेकिन हमने पांच साल सरकार चलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट कोविड इफेक्ट पर चिंता जताते हुए कहा सावधान व सजग रहे. गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोनों पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि से बीजेपी के नेता इन दोनों से डरते हैं, ऐसे में उनके सामने अपने क्षेत्र की समस्याएं बताने की हिमम्त नहीं जुटा पाते.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस को कहीं जगह नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशी, कांग्रेस एक डूबता जहाज है-CM शर्मा


आज हमारा देश ऐसे हालत से गुजर रहा जिसे अब इसे बदलने का वक्त आ चुका है. गहलोत ने आगे कन्हैयाला हत्या कांड का भी जिक्र किया और कहा कि हमने कन्हैयालाल के परिवार के दो बच्चों को नौकरी दी और इसके साथ ही पचास लाख रुपए भी दिए. लेकिन झूठ फैलाया गया कि मुस्लिम को 50 लाख दिए हिन्दू को 5 लाख रुपए ही दिए.

झूठ बोलकर हमे बदनाम किया गया और कांग्रेस की सरकार नहीं बनने दी. बता दें कि जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा की नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे.