Jodhpur Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: जोधपुर, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का गृह जिला है. यहां दूसरे फेज में यानी, 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. बता दें, कि जोधपुर से पिछले दो बार से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद हैं. जानकारी के अनुसार, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने  Ashok Gehlot के बेटे वैभव गहलोत को चुनाव में खड़ा किया था, लेकिन वो 2 लाख 74 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे.  फिलहाल गजेंद्र सिंह शेखावत आगे चल रहे हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी गजेंद्र सिंह शेखावत को मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है. अब देखना ये है, कि कांग्रेस इस सीट पर बीजेपी को कितनी टक्कर दे पाती है. बता दें, कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे, जिसके बाद हार-जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी.


क्या है वोटों का समीकरण (Jodhpur votes equation)


  • पुरुष मतदाता  - 1026341

  • महिला मतदाता  - 930404

  • कुल मतदाता  - 1956755


2019 के चुनाव में ऐसा था परिणाम (Jodhpur Lok sabha chunav result 2024)


बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 788888 वोट मिले थे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत को  274440 वोटों से मात दी थी. जानकारी के अनुसार, वैभव गहलोत को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 514448 वोट मिले थे.