Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के दूसरे चरण के मतदान के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से जी मीडिया ने की बात, उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस का माहौल है.जबकि भाजपा को पोलिंग प्रतिशत कम रहने की चिंता है और इसका खामियाजा भुगतना भी पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले चरण में चुनाव हुए.उसमे जिस प्रकार के हालात बने और बीजेपी का एक प्रकार से सफाया देश के अंदर हो रहा है.उससे मोदी जी घबरा गए. उसके बाद जो भाषण आ रहे है.जैसे मंगलसूत्र की बात कर रहे थे.बैठकों में भी इस बात को कहा कि जो व्यक्ति खुद मंगलसूत्र का क्या महत्व है. क्या हमारी माताओ-बहनों की भावना है. 


उसका हमारे धर्म के अंदर इतिहास है उस चीज के बारे में मोदी जी कम से कम ना बोले.उन्होंने जो मंगलसूत्र की भावना है उन्हें समझा नही है.आज तक भी नही समझ पाए है.वो इस प्रकार से लोगो को गुमराह कर रहे है. उन्होंने कहा कि 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए.वो जो हमारी बहने है मंगलसूत्र चला गया. 400 किलो आरडीएक्स कहां से आये. 


जिसका पता नही लगा पाए.देश का किसान आत्महत्या कर रहा है. आंदोलन कर रहा है.उन पर गोलियां चलाई जा रही है.तब मंगलसूत्र छीन रहे है. उसके बारे में मोदी जी नही कह पा रहे है. आज जो हमारी बहने है लगातार जिस प्रकार का अत्याचार हो रहा है. 


बीजेपी के नेताओ, विधायको, सांसदों द्वारा बच्चियों व महिलाओं के साथ जो गलत काम हो रहा है. उसमें मोदी जी कभी नही बोलेंगे. ये इनकी घबराहट है और देश के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:थुम्बली में वोटिंग के दौरान रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थकों और कांग्रेस के बीच मारपीट,MLA हरीश चौधरी ने दिया धरना


यह भी पढ़ें:Karauli Crime News:नाबालिग बालिका से दुष्कर्म कर फरार चल रहा था आरोपी,पुलिस ने 24 दिन बाद किया गिरफ्तार