Lok Sabha Chunav 2024 Rajasthan Live:जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में गिरा मतदान प्रतिशत,पिछले बार की तुलना में कम हुआ मतदान

संध्या यादव Fri, 19 Apr 2024-11:06 pm,

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा आम चुनाव-2024 का पहला चरण मतदान समाप्त आ चुका है. 114 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हुआ. सुबह से शाम तक 11 घंटे तक मतदान चला. मतदान का समय समाप्त हो चुका है और पोलिंग बूथ के गेट बंद हो गए हैं.वहीं जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में इस बार मतदान प्रतिशत गिर गया. पिछले बार की तुलना में इस बार कम हुआ मतदान.

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा आम चुनाव-2024 का पहला चरण मतदान समाप्त आ चुका है.  114 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हुआ. सुबह से शाम तक 11 घंटे तक मतदान चला. मतदान का समय समाप्त हो चुका है और पोलिंग बूथ के गेट बंद हो गए हैं.वहीं जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में इस बार मतदान प्रतिशत गिर गया. पिछले बार की तुलना में इस बार कम हुआ मतदान.  


Lok Sabha Chunav Rajasthan Live


चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर शुक्रवार सुबह मतदान हुआ. चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जो यह शाम 6 बजे बजे समाप्त हो चुका है.   


 

नवीनतम अद्यतन

  • पहले चरण की वोटिंग संपन्न, डोटासरा ने जताया वोटर्स का आभार. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का ट्वीट. लिखा - लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में, प्रदेश की 12 सीटों पर संपन्न हुए. चुनावों में सभी मतदाताओं का आभार एवं धन्यवाद. राजस्थान में कम मतदान का मतलब. लोगों में डबल इंजन सरकार और मोदी की गारंटी के प्रति मोह भंग. इसका सीधा फ़ायदा INDIA गठबंधन को मिलेगा - डोटासरा.

  • लोकसभा चुनाव2024:तारानगर में सबसे अधिक 68.52 प्रतिशत मतदान, सरदारशहर में सबसे कम मतदान 56.25प्रतिशत, शाम 6बजे तक लोकसभा क्षेत्र का 62.98 प्रतिशत रहा मतदान, सरकार की स्वीप गतिविधियों का नही दिखा कोई असर, पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 65.65 प्रतिशत रहा था मतदान.

  • लोकसभा चुनाव-2024
    जयपुर शहर में शाम 6 बजे तक 62.87 फीसदी मतदान.पिछली बार की तुलना में 5.24 फीसदी कम हुआ मतदान.वहीं हवामहल में 68.10 फीसदी, विद्याधर नगर में 61.56 फीसदी.सिविल लाइन में 63.2 फीसदी, किशनपोल में 68.72 फीसदी.आदर्श नगर में 63.66 फीसदी, मालवीय नगर में 62.93 फीसदी.सांगानेर में 50.15 फीसदी, बगरू में 60.01 फीसदी मतदान.हालांकि अभी इसमें पोस्टल बैलेट का मतदान प्रतिशत भी जुडेगा.2019  में 68.11 फीसदी हुआ था जयपुर शहर में मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Election: भादरा
    सरोज पत्नी भंवर सिंह उम्र 86 साल ने डाबड़ी गांव में अपना मतदान किया.
    एडवोकेट रीटा चौधरी मतदान के लिए गोद मे उठा कर ले जाते हुए. 

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 
    लोकसभा चुनाव-2024 पहले चरण का 12 सीट पर मतदान समाप्त
    114 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में हुआ कैद 
    सुबह से शाम तक 11 घंटे तक चला मतदान 
    मतदान का समय समाप्त, पोलिंग बूथ के गेट बंद, अब जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर वो ही कर सकेंगे वोट
    सुबह मतदात ने पकड़ी थी रफ्तार, लेकिन दिन में धीमा पड़ा मतदान 
    मतदान समाप्ति से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता
    अभी भी कुछ पोलिंग बूथों पर मतदाता कतारों में लगे हुए
    सियासी तस्वीर में मतदाताओं ने वोट करके भरा रंग 
    लेकिन समय समाप्ति के बाद किसी को नहीं दी जा रही एंट्री 

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सरदारशहर
    बूथ नंबर 247, गांव खींवणसर, सरदारशहर
    नाचते गाते हुए मतदान करने गए ग्रामीण

  • चुरू लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वां ने कहा-जीवन का अहम निर्णय लिया है. 
    एक बार फिर राजेंद्र राठौड़ पर साधा निशाना बोले-काका की खाज मिटानी थी, जो आज छ बजे बाद मिट जाएगी

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बीदासर 
    बारात चढ़ने से पहले दूल्हे जेठाराम सुथार ने डाला वोट 
    गांव सोनियासर सुखराम में बुथ संख्या 10 पर डाला वोट 
    BLO विनोद बाबेरवाल ने दूल्हे को वोट डालने के लिये किया प्रेरित 

  •  भुसावर (भरतपुर) लोकसभा चुनाव 2024 
    200 मीटर की ऊंचाई पर किले में बने दो मतदान केन्द्रों पर जाने में मतदाताओं को आया पसीना
    बुजुर्गो, दिव्यांगों और महिलाओं को होती है खासी परेशानी
    मतदान क्रमांक 221 पर 997 मतदाता एवं बूथ संख्या 222 पर 1013 मतदाता हैं पंजीकृत
    मतदान प्रतिशत में आती है कमी
    उपखंड भुसावर के गांव बल्लभगढ़ में हैं दोनो मतदान बूथ 

  • बस्सी 
    पहले मतदान फिर ससुराल की डगर पर 
    बस्सी के नगराजपुरा पोलिंग बुथ न. 205 पर पति गिराज शर्मा के साथ सुप्रिया किया मतदान
    वही बस्सी में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान
    कानून व्यवस्था को लेकर ACP मुकेश चौधरी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
    बस्सी SDM मुकृट चौधरी कर रहे है मॉनिटरिंग
    मतदान प्रकिया की कंट्रोल रूम से कर रहे है मॉनिटरिंग 

  • Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024: जोधपुर 
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचें जोधपुर 
    विशेष विमान से गांधीनगर से आए हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह
    एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की अगुवाई
    भाजपा  पदाधिकारीयो ने किया स्वागत 
    हेलीकॉप्टर से भोपालगढ़ जाएंगे अमित शाह 
    पाली प्रत्याशी पी पी चौधरी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

  • Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024: जोधपुर 
    जोधपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे एयरपोर्ट 
    एयरपोर्ट से भोपालगढ़ के लिए हो रहे हैं रवाना 
    भोपालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित 

  • Churu Lok Sabha Chunav 2024: चूरू 
    लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर 47 वर्षीय बूथ अर्जेंट अनूप जाखड़ का टेबल से सर फोड़ दिया. उसने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है. पीड़ित ने इसका भालेरी पुलिस थाना में परिवाद भी दिया है. घायल बूथ एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया। जहा उसका इलाज चल रहा हैं.

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: पति को चुनने के बाद दुल्हन ससुराल जाने से पहले  किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
    ग्राम सैदाला भगवानपुरा धन्नाराम गुर्जर कि बेटी अनीता ने किया मतदान.
    पति के साथ पहुंचकर किया अपना मतदान।पहली बार वोट डाला अनीता.
    वोट डालने के बाद जताई खुशी।वोट डालने के बाद दुलहन हुई ससुराल के लिए रवाना.

  • Churu Lok Sabha Chunav 2024: चूरू लोकसभा चुनाव 2024,

     मतदान बूथों पर पसरा सन्नाटा,

    मतदाताओं में नहीं दिख रहा किसी प्रकार का उत्साह,

    राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी नही दिखी कोई रुचि,

    बूथों से नदारद रहे पार्टी के कार्यकर्ता.

    किसी भी दल के कार्यकर्ताओं में नही दिख रहा उत्साह.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
    पहले चरण के मतदान में 2 घंटे शेष,

    मतदान को लेकर मतदातओं नहीं आ रहा रुझान नजर,

    शहर के बजाए ग्रामीण मतदातओं में ज्यादा उदासीनता,

    जयपुर ग्रामीण लोकसभा में मतदाताओं ने मतदान को लेकर नही  आया रूझान,

    जयपुर शहर व ग्रामीण लोकसभा के अबतक के वोट प्रतिशत में 10%  का अंतर,

    लोकसभा क्षेत्र जयपुर शहर में अबतक 49.48 प्रतिशत मतदान,

    व जयपुर ग्रामीण में 39.90% हुआ मतदान

  • Dausa Lok Sabha Chunav 2024: दौसा
    क्या कन्हैया बजाएंगे दौसा में बंसी या मुरारी की मुरली की धुन रहेगी कायम मतदान के रुझान कर रहे हैं कुछ अलग ही इशारा 
    ग्रामीण क्षेत्रों में ठंडा पड़ा है मतदान का प्रतिशत 
    पिछली बार भी मतदान को लेकर कमोबेश यही थे हालात
    हालांकि आज सभी प्रत्याशियों का भाग्य होगा ईवीएम में बंद
    अब किसकी बाजेगी बंसी और किसकी निकलेगी हवा यह 4 जून को होगा साफ

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: श्रीगंगानगर सीट पर 3 बजे तक 50.14 प्रतिशत‌ हुई वोटिंग,

    लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा का मतदान प्रतिशत,

    श्रीगंगानगर विधानसभा में पोलिंग 49.79 प्रतिशत,

    सादुलशहर विधानसभा में पोलिंग 51.49 प्रतिशत,

    श्री करनपुर विधानसभा में पोलिंग 51.5 प्रतिशत,

    सूरतगढ़ विधानसभा में पोलिंग 48.86 प्रतिशत,

    रायसिंहनगर विधानसभा में पोलिंग 50.5 प्रतिशत,

    संगरिया विधानसभा में पोलिंग 49.78 प्रतिशत,

    हनुमानगढ़ विधानसभा में पोलिंग 49.3 प्रतिशत,

    पीलीबंगा विधानसभा में पोलिंग 50.6 प्रतिशत,

    श्रीगंगानगर में मतदाताओं को मतदान को लेकर क्रेज,

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: सीकर
    लोकसभा चुनाव 2024
    सीकर में 3 बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान
    चोमू 40.18, दातारामगढ में 42.06,
    धोद 42.63 प्रतिशत, खंडेला 37.39
    लक्ष्मणगढ़ 40.63, नीम का थाना 32.88
    सीकर 45.43 श्रीमाधोपुर के 32.08 प्रतिशत मतदान

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024

    जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे अब तक हुआ 49.48 प्रतिशत

    विधानसभा-----        वोट प्रतिशत 

    हवामहल - 53.08

    विद्याधर नगर - 47.21

    सिविल लाइंस - 48.60

    किशनपोल - 51.86

    आर्दशनगर - 47.67

    मालवीय नगर-48.79

    सांगानेर -52.10

    बगरू -47.56

    लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण का अब तक का मतदान प्रतिशत = 39.90 प्रतिशत

    कोटपूतली -  35.88

    विराटनगर -35.93

    शाहपुरा -      40.14

    फुलेरा--    42.58

    झोटवाड़ा -     44.87     

    आमेर=41.37

    जमवारामगढ़ - 41.87

    बानसूर=31.93

  • Bikaner Lok Sabha Chunav 2024: रायसिंहनगर(अनूपगढ़)
    रायसिंहनगर के बूथ संख्या 45 हुआ हंगामा,
    मतदान केंद्र में सिख मतदाता का कृपाण उतरवाकर मतदान करवाने को लेकर नाराजगी, 
    सिख समाज से तेजेन्द्र सिंह टिम्मा अपनी टीम के साथ पहुचे मतदान केंद्र,
    थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ पहुचे मोके पर

  • Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं
    राजस्थान की 12 सीटों में 11वें स्थान पर झुंझुनूं
    दोपहर तीन बजे तक मतदान में 11वें नंबर पर झुंझुनूं
    करौली—धौलपुर में हुआ है सर्वाधिक कम 33.86 प्रतिशत मतदान
    जबकि झुंझुनूं में हुआ है अभी तक 36.12 प्रतिशत मतदान
    सर्वाधिक मतदान हुआ है तीन बजे तक 50.14 प्रतिशत गंगानगर में
    अब बस मतदान के लिए कुछ घंटे ही रहे है शेष

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में 41.51% वोटिंग 3 बजे तक हुई. राजस्थान में सबसे ज्यादा गंगानगर 50.14% और जयपुर 49.48.

     

  • Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: Nagaur : RLP और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, कुचेरा चेयरमैन तेजपाल मिर्धा के आई चोट

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024, नीमकाथाना में 3:00 तक 32 पॉइंट 88% हुआ मतदान

     

  • Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: धौलपुर:
    दूल्हा पहुंचा मतदान करने बोला पहले मतदान जरूरी,तभी मजबूत होगा लोकतंत्र। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी के स्वीप कार्यक्रम जिलेभर में मतदाता जागरूकता का मील का पत्थर साबित हो रहा है. भाग संख्या - 128 डोंगरपुर धौलपुर निवासी मतदाता सूरज पुत्र रघुवीर सिंह ने वैवाहिक बंधन में बंधने से पूर्व लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करके भागीदारी निभाकर  मिसाल कायम की है. दूल्हा सूरज ने मतदान करके जताई खुशी,ली सेल्फी.

  • Ganganagar Lok Sabha Chunav: श्रीगंगानगर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा ने किया मतदान,
    बीकानेर लोकसभा की अनूपगढ विस में किया मतदान,
    श्री गंगानगर कांग्रेस प्रत्याशी अनूपगढ़ के है निवासी,
    मतदान के बाद इन्दौरा ने कहा- इस बार मतदाता सता बदलने के मूड में,
    मतदान के बाद कुलदीप इंदौरा रवाना हुए श्रीगंगानगर के लिए,

  • Karauli Lok Sabha Chunav 2024: करौली के सपोटरा से बड़ी खबर,

    कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ पर गिरी गाज,

    एआरओ सुभाष चंद्र गोयल ने बीएलओ को किया निलंबित,

    चुनाव कार्य में लापरवाही को लेकर बीएलओ को किया गया निलंबित, 

    विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधुपुरा बूथ संख्या 84 बीएलओ बाबूलाल मीणा अध्यापक निलंबित,

    पोलिंग बूथ पर देरी से पहुंचने और कार्य में लापरवाही को बताया जा रहा है निलंबन का कारण,

    एआरओ सुभाष चंद्र गोयल ने दी जानकारी.

  • Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024: Sirohi पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आबूरोड़ दौरे से जुड़ी ख़बर. समाज सेवी व व्यवसायी सागरमल अग्रवाल ने पूर्व सीएम गहलोत को सौंपा ज्ञापन, आदर्श सोसायटी में सिरोही ज़िले सहित अन्य जगहों की गरीब जनता व व्यापारियों की जमा रकम को दिलवाने की मांग की, पूर्व सीएम ने पूरे मामले पर दिखाई गम्भीरता, पूरे मामले को उच्च स्तर पर उठाने का दिया भरोसा.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: 
    परकोटे में मतदान को लेकर उत्साह. नवाब का चौराहा, 
    घाटगेट स्थित राजा पब्लिक स्कूल में उत्साह,
    तेज धूप में भी वोट डालने पहुंच रहे लोग,
    महिला मतदाताओं की केंद्र पर खासी भीड़,
    धूप से बचाव के लिए लगाया गया है टेंट

  • Bikaner Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में नजर आ रही अनोखी तस्वीर. डॉक्टर परिवार पहुंचा वोट कास्ट करने, डॉ. गौतम परिवार में है 11 डॉक्टर, डॉ. शिव गौतम, डॉ. मनस्वी गौतम, डॉ. मेधावी गौतम सहित सभी पूरे परिवार के साथ पहुंचे सिविल लाइन में वोट करने.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: धूप के चलते मतदान धीमा

    शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता नहीं,  इक्का-दुक्का संख्या में पहुंच रहे मतदाता, इस कारण मतदान करने में नहीं लग रहा समय, आदर्श नगर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सूनापन, विधानसभा चुनाव के जैसी नहीं दिख रही कतारें

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए NRI वोटर. दूसरे देश से आकर NRI वोटर्स ने वोट देकर निभाया फर्ज, अलग अलग पोलिंग स्टेशन पर NRI वोटर्स ने किया मतदान, जर्मनी से राणा, UAE से अशोक, EGYPT से उद्यम, यूके से चारु, यूएई से मयंक, जर्मनी से रोहित, यूएई से अमराराम, जर्मनी से तुषार, फिनलैंड से मूलसिंह ने किया मतदान

  • Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अपील. वोटिंग कम होने पर की गई अपील, व्यापारियों से बाजार बंद कर वोट करने की अपील, कहा- व्यापारी बने मतदान के लिए प्रेरणा, खुद भी डाले और दूसरे को भी करें वोट के लिए प्रेरित, अपील का दिखा झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर असर, दोपहर 2 बजे बाद बंद हुआ छावनी बाजार, व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान किए बंद, जिले के अन्य इलाकों से भी आ रही है बंद की खबरें 

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी. जयपुर के तमाम संवेदनशील बूथ पर लगातार राउंड कर रहे पुलिस के आला अधिकारी, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, DCP नॉर्थ राशि डूडी डोगरा, DCP ईस्ट कावेंद्र सागर, DCP साउथ दिगंत आनंद, DCP वेस्ट अमित कुमार, DCP ट्रैफिक सागर राणा सहित तमाम आला अधिकारी, लगातार कर रहे फील्ड में घूम कर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग, वहीं पुलिस मुख्यालय से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, अपनी पूरी टीम के साथ कर रहे मॉनिटरिंग

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया मतदान.

  • Churu Lok Sabha Chunav 2024: चूरू लोकसभा क्षेत्र के सरदारशहर तहसील के ग्राम पंचायत जैतसीसर में गांव की सबसे बुजुर्ग महिला मनोहरी देवी मेघवाल मतदान करने पहुंची, जिनकी उम्र 100 वर्ष 4 महीना हैं.

  • Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: मतदाताओं में जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर कर रहे नवाचार, लोगों की स्याही लगी उंगली देख वोट डालने की बोल रहे कलेक्टर, राउंड के दौरान शादी वाले घरों में नवविवाहित जोड़ों से रास्ते में रुक रुक कर रहे संवाद, रास्तें में मिल रहे दूल्हा और दुल्हनों से मतदान करने की ले रहे जानकारी, नवविवाहित जोड़ों के अलावा रिश्तेदारों से भी मतदान करने की कर रहे अपील, आमजन भी जिला कलेक्टर को मतदान करने का दिला रहे भरोसा, जिला कलेक्टर के प्रयास मतदान प्रतिशत बढ़ाने में लगातार जारी.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: Jaipur: 
    जमवारामगढ़: EVM में खराबी से कुछ देर रुका मतदान. विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ के बूथ संख्या 59 में आई EVM में खराबी, 226 वोट गिरने के बाद आई खराबी, मशीन की कंट्रोल यूनिट में आई तकनीकी खराबी, सूचना पर पहुंचे मशीन तकनीकी, EVM का बदला गया CU, कुछ देर के लिए रुका मतदान, जमवारामगढ़ के नांगल तेजसिंह गांव के बूथ 59 में आई खराबी.

  • Dausa Lok Sabha Chunav 2024: दौसा
    कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने डाला वोट
    महवा के खोहरा मुल्ला गांव के मतदान के केंद्र पर डाला वोट
    वही वोट डालने के बाद किरोड़ी ने ली सेल्फी
    मतदान केंद्र के बहार लगे सेल्फी प्वाइंट पर ली सेल्फी
    सेल्फी प्वाइंट को गले में लटकाया किरोड़ी ने.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा से पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट.

     

  • Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: 
    मतदाताओ मे जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर कर रहे नवाचार,लोगो की स्याही लगी उंगली देख वोट डालने की बोल रहे कलेक्टर 
    राउंड के दौरान शादी वाले घरों में नवविवाहित जोड़ो से रास्ते मे रुक रुक कर रहे संवाद,
    रास्ते मे मिल रहे दूल्हा और दुल्हनो से मतदान करने की लेरहे जानकारी,
    नवविवाहित जोड़ो के अलावा रिश्तेदारों से भी मतदान करने की कर रहे अपील,
    आमजन भी जिला कलेक्टर को मतदान करने का दिला रहे भरोसा,
    जिलाकलेक्टर के प्रयास मतदान प्रतिशत बढ़ाने मे लगातार जारी.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: पोलिंग बूथ के अंदर ले जा रहे माेबाइल 
    इससे आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां 
    पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही
    सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों को है स्पष्ट निर्देश
    कुछ पोलिंग बूथों पर मोबाइल रखवाए जा रहे हैं बाहर 
    बावजूद इसके कई जगह मोबाइल अंदर ले गए 
    मोबाइल से वोट डालने के दौरान ईवीएम दिखाई
    साथ वीवीपैट में आने वाले निशान को रिकॉर्ड किया मोबाइल पर
    अभी तक प्रशासन की ओर से नहीं की जा  रही है कार्रवाई.

  • Alwar Lok Sabha Chunav 2024: वन मंत्री संजय शर्मा ने पूरे परिवार के साथ अलवर शहर के नवीन स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल यह चिंता है कि भाजपा के 400 पार होंगे या नहीं. अलवर से भाजपा पहले से भी ज्यादा वोट से जीतेगी चांदनाथ से ज्यादा वोट बालक नाथ को मिले और बड़ी जीत मिली तो अब भूपेंद्र यादव को बालकनाथ से भी बड़ी जीत मिलेगी.

     

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनकर ससुराल विदा हुई बेटी. ग्राम सैदाला भगवानपुरा, धन्नाराम गुर्जर कि बेटी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग. पति के साथ मतदान केंद्र  पहुंचकर किया मतदान।पहली बार डाला अनीता ने वोट.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
    12 संसदीय सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 33.73 फीसदी मतदान.
    गंगानगर-40.72 फीसदी, बीकानेर 32.90 फीसदी.
    चूरू 37.38 फीसदी, झुंझुनूं 29.04 फीसदी.
    सीकर 31.66 फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-32.54,
    जयपुर शहर 39.35फीसदी, अलवर 36.08 फीसदी.
    भरतपुर 31.50फीसदी,करौली-धौलपुर-28.32 फीसदी.
    दौसा 31.33 फीसदी और नागौर-33.86 फीसदी वोटिंग..

     

  • Karauli Lok Sabha Chunav 2024: करौली लोकसभा चुनाव 2024,
    सपोटरा में बीएलओ को किया निलंबित,
    चुनाव कार्य में लापरवाही को लेकर बीएलओ को किया निलंबित, 
    बाबूलाल मीणा अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधुपुरा बूथ लेवल अधिकारी भाग संख्या 84 विधानसभा क्षेत्र सपोटरा निलंबित
    एआरओ ने किया निलंबित,
    सुबह 8 बजे तक भी पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचने के कारण किया निलंबित.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024
    जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुआ 39.35 प्रतिशत मतदान 

    विधानसभा      वोट प्रतिशत 
    हवामहल - 42.44
    विद्याधर नगर - 38.22
    सिविल लाइंस - 38.16
    किशनपोल - 40.54
    आर्दशनगर - 36.12
    मालवीय नगर-38.16
    सांगानेर -41.12
    बगरू -39.78

    लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण का अब तक का मतदान प्रतिशत = 32.54

    कोटपूतली -  28.81
    विराटनगर -29.10
    शाहपुरा -      33.53
    फुलेरा--    35.74
    झोटवाड़ा -     37.16     
    आमेर=  33.87
    जमवारामगढ़ - 32.25
    बानसूर=25.46

  • Dungarpur Lok Sabha Chunav 2024: लालसोट विधायक रामविलास डूंगरपुर ने किया मतदान.

     

  • Bikaner Lok Sabha Chunav 2024: 
    विधायक सिद्धि कुमारी ने किया मतदान,
    एसी phed ऑफिस बूथ में किया मतदान,
    कहा - अपने भविष्य, सुरक्षा , शिक्षा, पर्यटन और सकारात्मक सोच को देखते हुए वोट करे,
    अर्जुनराम मेघवाल और मोदी की गारंटी को रखें ध्यान.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर 

    60 इससे ज्यादा एनकाउंटर करने वाले नवनीत सिकेरा जयपुर में लगे चुनाव पर्यवेक्षक, 

    नवनीत सिकेरा ने कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, 

    सैकड़ो मतदान केन्द्रों का किया लाइव निरीक्षण,

    जयपुर पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में किया निरीक्षण, 

    IPS सिकेरा ने वेब कास्टिंग के जरिए देखी कई बूथ की स्तिथि, 

    5 से अधिक मतदाता वाले बूथ पर फोन करवा कर दिए निर्देश,

    वेब कास्टिंग के दौरान एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सन्तोष शर्मा की कार्यशैली से हुए प्रभावित, 

     बेहतरीन  करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी को कहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित करवाने के लिए,

    कहा - आमेर राधापुरा बूथ नंबर 10 पर संतोष शर्मा को दिया जाए पुरस्कार.

  • Alwar Lok Sabha Chunav 2024: राजगढ़(अलवर)- अलवर लोकसभा चुनाव 2024, 
    राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के डाबला मीणा में ग्रामीण चौपाल लगाकर चुनावी चर्चा करते हुए,चौपाल में ग्रामीण पंच पटेल हुक्का गुड़गुड़ाते हुए.

  • Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: Bharatpur #भुसावर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया जारी. 11 बजे तक वैर विधानसभा क्षेत्र का 19.30% हुआ मतदान, धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं अब मतदाता, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात है पुलिस जाब्ता.

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: Sikar: 18 वीं लोकसभा के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह

    कुल 253 मतदान केन्द्रों पर चल रहा मतदान, सुबह 11 बजे तक हुआ 17.2 प्रतिशत मतदान, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अनिल कुमार ने दी जानकारी

  • Dausa Lok Sabha Chunav 2024: दौसा
    महुआ क्षेत्र में धीमी पड़ी मतदान की रफ्तार. महुआ उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल विद्यालय के बूथों पर मतदान केंद्र सूने नजर आए. विद्यालय के बूथों पर इक्का दुक्का वोटरों को छोड़कर सुना पड़ा है परिसर. मतदान दल फ्री बैठे आए नजर. मतदान करने को लेकर क्षेत्र में हो रही माइक से मुनादी. स्वीप टीम भी कर रही मतदान करने की अपील. मतदाताओं पर नहीं हो रहा इसका कोई असर.

  • Ganganagar Lok Sabha Chunav: Gangapur_City 
    टोडाभीम: लोकसभा आमचुनाव 2024

  • Karauli Lok Sabha Chunav 2024: करौली लोकसभा चुनाव 2024,
    करौली के बग्गी खाना बूथ पर नव विवाहिता ने डाला वोट, 
    फेरे लेने के बाद विदाई से पूर्व दुल्हन पहुंची वोट डालने,
    रवीना पुत्री बने सिंह जाटव ने किया मतदान,
    मतदान केंद्र पर वोट डालकर नवविवाहित ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
    चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने सपरिवार किया मतदान. गांधीनगर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पर किया मतदान. उन्होंने अपनी बारी आने पर मतदान किया. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा -  लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी पात्र नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: आमेर के 187 मतदान केंद्र पर वीवीपैट मशीन हुई खराब, मशीन में तकनीकी प्रॉब्लम के चलते मतदान प्रक्रिया हुई बंद. 

  • Ganganagar Lok Sabha Chunav: श्रीगंगानगर के संसदीय क्षेत्र के गजसिंहपुर का मामला,

    बूथ संख्या 133 पर सबसे अधिक हो रहा मतदान,

    12 बजे तक 45 प्रतिशत हो चुका मतदान,

    बूथ संख्या 133 के मतदाता दिख रहें जागरूक,

    धूलभरी तेज़ हवाओं के बीच मतदान जारी,

    लोकतंत्र के महा पर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह.

  • Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 
    जायल(नागौर)
    राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने किया मतदान, अपने पैतृक गांव सोनेली मे किया मतदान, जायल विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सोनेली के  बूथ नम्बर 98 पर अपने परिवार सहित पहुचकर किया मतदान.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: शाहपुरा: जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने किया वोट. मतदान बूथ के बाहर लाइन में लगकर किया अपनी बारी का इंतजार, राव राजेंद्र सिंह ने की लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील, राजस्थान की 25 सीट पर जीत का किया दावा, मोदी की गारंटी के साथ सरकार के किए गए विकास के कार्यों के दम पर जीतेगी भाजपा.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 'हम बीजेपी से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे': Sachin Pilot

  • Alwar Lok Sabha Chunav 2024: किशनगढ़बास: पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण. पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के साथ पुलिस बल रहा तैनात, पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने नवनिर्पेक्ष थाना परिसर का भी किया निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने कहा कि जिला खैरथल तिजारा के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल, एवं अर्ध सैनिक बल के जवान मुस्तेदी से कर रहे हैं निगरानी.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: 
    चुनाव पर्यवेक्षक नवनीत सिकेरा लिया कंट्रोल रूम का जायजा,
    कंट्रोल रूम के जरिए देखा मतदान केंद्रों के लाइव मतदान,
    अधिकांश मतदान केंद्रों की स्तिथि को देखकर जताई संतुष्टी,
    जिन मतदान केंद्रों में दिखे 5 से अधिक मतदाता,
    उस मतदान केंद्र के PRO को तुरंत कॉल कर दिए निर्देश,

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: 
    जयपुर शहर में सुबह 11 बजे तक 26.48 फीसदी मतदान. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 31.63 फीसदी मतदान. विद्याधर नगर में सबसे कम 22.17 फीसदी मतदान.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024
    जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुआ 26.48

    विधानसभा-     वोट प्रतिशत 

    हवामहल - 28.21

    विद्याधर नगर - 22.17

    सिविल लाइंस - 25.20

    किशनपोल - 26.17

    आर्दशनगर - 25.73

    मालवीय नगर-24.59

    सांगानेर -31.63

    बगरू -27.2

    लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण का अब तक का मतदान प्रतिशत = 22.2

    कोटपूतली -  19.37

    विराटनगर - 19.83

    शाहपुरा -      22.72

    फुलेरा--    23.49

    झोटवाड़ा -     23.80     

    आमेर - 23.38

    जमवारामगढ़ - 25.55

    बानसूर= 16.25

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 12 संसदीय सीट पर अब तक तक 22.59 फीसदी मतदान.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण का सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
    12 संसदीय सीटों पर सुबह 11 बजे तक 22.51 फीसदी मतदान.
    गंगानगर-27.70 फीसदी, बीकानेर 21.50 फीसदी.
    चूरू 24.56 फीसदी, झुंझुनूं 18.91 फीसदी.
    सीकर 20.97 फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-22.02,
    जयपुर शहर 26.48फीसदी, अलवर 24.58 फीसदी.
    भरतपुर 20.93फीसदी,करौली-धौलपुर-18.74 फीसदी.
    दौसा 20.88 फीसदी और नागौर-22.13 फीसदी वोटिंग.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण के विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट.

     

  • Churu Lok Sabha Chunav 2024: चूरू 
    पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने डाला वोट, अपने परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने के लिए.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा के आमेर विधानसभा के ग्राम बिलोंची भाग संख्या 156 पर तीन पीढ़ीओ ने एक साथ मतदान किया पूर्व सरपंच बिलोंची पंडित दामोदर प्रसाद दोतोलिया के साथ उनके पुत्र-पुत्रवधु,पौत्र,पौत्री पौत्रवधु ने मतदान किया.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: महुआ पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने गांव हुड़ला के बूथ पर किया मतदान. मतदान कर ली सेल्फी. मतदान करने के बाद क्षेत्र में हुए रवाना. क्षेत्र में कर रहे कांग्रेस पार्टी के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील.

  • Churu Lok Sabha Chunav: सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 21.28% हुआ मतदान.

  • Karauli Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 मामला.
    मण्डरायल के बूथ नम्बर 280 पर वोटों का बहिष्कार, जखौदा गाँव के लोगों ने किया वोटिंग करने से इनकार, मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकारी, अधिकारियों ने की गाँव वालों से समझाइश हुई विफल. भाजपा प्रत्याशी के आने तक नहीं करेगें वोटिंग, अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डटे हट पर, 
    एसडीएम, तहसीलदार, DSP पहुंचे थे गांव में समझाइश को.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: Chomu
    चौमूं विधानसभा इलाके में धीमी गति से चल रहा मतदान 
    अभी तक घर के कामकाज में ही व्यस्त है लोग 
    चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्रों पर मतदान 
    2 लाख 54 हजार 184 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग 
    47 मतदान केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील चिन्हित.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: नदबई के गांव अटारी में मतदान केंद्र 134 पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने मतदान किया. कतार में इंतजार कर सादगी के बीच मुख्यमंत्री के पिता ने किया मतदान.

     

  • Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: Deeg: डीग विधायक शैलेश सिंह ने किया मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव संपन्न करवाने के लिए राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवान तैनात किए गए हैं. केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग करेंगी.इन कंपनियों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है.मतदान दिवस पर सघन जांच और निगरानी के लिए प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वॉड, एसएसटी दल तैनात रहेंगे.

  • Dausa Lok Sabha Chunav: दौसा
    लोकसभा चुनाव 2024
    बापी गांव में निकाली गई वोट बरात
    वोट बरात में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा हुए शामिल
    वही एक बुजुर्ग मतदाता को बिठाया गया चारपाई पर
    साथ ही महिलाए मंगल गीत गाती हुई पहुंची वोट देने.

  • Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं के पिलानी से इस वक्त की बड़ी खबर
    यमुना जल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार
    7 गांवों के 10 मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है बहिष्कार
    इनमें में से छह मतदान केंद्र पर अब तक नहीं डाला एक भी वोट
    तो वहीं चार मतदान केंद्रों पर डाला गया अब तक 1—1 वोट
    प्रशासन लगातार समझाइश के प्रयास कर रहा है ग्रामीणों से
    बनगोठड़ी कलां, हमीनपुर, गाडोली व ढक्करवाला गांव में बहिष्कार
    इन चार गांवों में अब तक नहीं डाला गया एक भी वोट
    तो वहीं बिशनपुरा, केहरपुरा, धींधवा बिचला में डाला है 1—1 वोट.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पहुंचे मतदान करने.

     

  • Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: रूपवास बयाना विधानसभा के खेरिया बिल्लोंच में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, ग्रामीणों ने गांव में मौजूद शराब का ठेका हटाने की मांग की. 

     

  • Ganganagar Lok Sabha Chunav: जिला अनूपगढ़
     श्री गंगानगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पहुंची मतदान बूथ,
    भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान पहुंची मतदान बूथ,
    बूथ संख्या 39 पर मतदाताओं से की बातचीत, 
    मीडिया से बातचीत में बोली भाजपा प्रत्याशी
    मोदी जी को मजबूत करने में मतदाताओं इस बार है भारी उत्साह.

     

  • Hanumangarh Lok Sabha Chunav 2024: 
    हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर मतदान की अलग अलग तस्वीरें देखने को मिली और जिले में प्रशासन के प्रयासों का असर देखने को मिल रहा है. क्या बुजुर्ग क्या विकलांग,महिलाएं मतदान के लिए सुबह से ही घर से निकलना शुरु हो गये, तो वहीं स्काउट गाइड के बच्चे और स्वयं पोलिंग पार्टियां मतदान मे मदद करते नजर आये और पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद दिखा तो जिला कलेक्टर स्वयं समय समय पर मनीटरिंग करते दिखें और 10 बजे तक जिले की पांचो विधानसभायों मे करीब 17 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: Sikar
    फतेहपुर: 18वीं लोकसभा को लेकर हो रहा है मतदान. सुबह नौ बजे तक 8.93% हुआ मतदान, मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग, फतेहपुर विधानसभा में है 247 है कुल बूथ.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 76,962 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: बस्सी 
    पालावाला जाटान में सुबह से नही हुआ मतदान. ग्रामीण नौ बार कर चुके चुनावो का बहिष्कार. बस्सी से तुंगा में परिसीमन के बाद लोगों की बढी नाराजगी.  
    प्रशासन ग्रामीण से कर रहे, मतदान करने की अपील. ग्रामीणों ने कहा- जब तक हमारी मांग नही मानेंगे. तब तक ग्रामीण नहीं करेंगे मतदान.

    करौली लोकसभा चुनाव 2024, 
    लोकसभा चुनाव में मतदान की धीमी शुरुआत, सुबह 9 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 9.71 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक धौलपुर विधानसभा में 11.85 और सबसे कम टोडाभीम में 7.82 फीसदी मतदान, बाड़ी  विधानसभा में 10.48, बसेड़ी 10.57, हिंडौन 9.60, करौली 8.75 राजाखेड़ा 11.18 और सपोटरा 8.42 प्रतिशत मतदान. 

    Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर
    जयपुर लोकसभा क्षेत्रों में कई जगह पर आई ईवीएम मशीनों में प्रॉब्लम, जयपुर ग्रामीण में तकरीबन 34 मतदान केंद्रों पर आई शिकायत, जयपुर शहर में 41 मतदान केन्द्रों पर आई मशीनों में तकनीकी प्रॉब्लम, जिला निर्वाचन की टीम ने तुरंत मशीनों को किया रिप्लेस, जयपुर ग्रामीण में 8 बैलट यूनिट, 9 कंट्रोल यूनिट व 17 वीवीपैट मशीनों में आई खराबी, जयपुर शहर में 12 बैलट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट व 21 वीवीपैट मशीनों में आई खराबी.

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024:
    दातारामगढ़ में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान
    वयस्क मतदाता कर रहे हैं प्रथम बार मताधिकार का प्रयोग
    अठारह प्रतिशत हो चुका है मतदान 
    278 बूथों पर चल रहा है मतदान

    Churu Lok Sabha Chunav: रतनगढ़ (चूरू)
    रतनगढ़ विधानसभा में धीमी गति से चल रहा है मतदान,
    अब तक 10.16 प्रतिशत लोगों ने किया मत का प्रयोग,
    क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है मतदान की प्रकिया

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    जयपुर के सोडाला में वोटिंग को लेकर उत्साह।
    राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लग रही कतारें।
    एक बूथ पर 50 से अधिक मतदाता कतार में।
    पुरुष और महिला मतदाता धैर्य पूर्वक कर रहे बारी का इंतजार।
    कई बुजुर्ग वोटर भी धैर्य के साथ खड़े लाइन में.

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    लोकसभा चुनाव—2024 के प्रथम चरण का मतदान
    उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया मतदान
    प्रदेश के 12 संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील
    दीया कुमारी ने कहा पहले मतदान करे देश को मजबूत करे
    देश का विकास होगा,रोजगार के अवसर बढेंगे.

    Alwar Lok Sabha Chunav: खैरथल- तिजारा के मुंडावर विधानसभा में अब तक 11.05 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: बस्सी 
    पालावाला जाटान में सुबह से नही हुआ मतदान
    ग्रामीण नौ बार कर चुके चुनावो का बहिष्कार-
    बस्सी से तुंगा में  परिसीमन के बाद लोगों की बढ़ती जा रही है नाराजगी
     पहले अक्टूबर 2020 में पंचायत चुनाव और जुलाई 2021 में पंचायत उपचुनाव का ,सितम्बर 2021 पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य, मई 2022 में पंचायत उपचुनाव,नवम्बर 2022 ,मई 2023 में पंचायत उपचुनाव,अगस्त 2023 मे पंचायत उपचुनाव और नवम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव ,जनवरी 2024 में पंचायत उपचुनाव का पालावाला जाटान के ग्रामीण चुनाव का कर चुके बहिष्कार
    प्रशासन ग्रामीण से कर रहे हैं मतदान करने के लिए अपील 
    वही कानुन व्यवस्था को लेकर तुंगा थाना प्रभारी महेश कुमार सहीत पुलिस जाप्ता तैनात
    वही पोलिंग बूथ पर adm,sdm,acp sho सहित प्रशासन कर चुके हैं निरक्षण 
    ग्रामीणों ने कहा जब तक हमारी मांग नही मानेगें तब तक नही करेंगे मतदान.

    DGP यूआर साहू ने पत्नी के साथ किया मतदान 
    आनंदीलाल पोद्दार बघिर विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर किया मतदान
    आमजन से की ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील.

    Dausa Lok Sabha Chunav:
    लोकसभा चुनाव 2024
    जिले में मतदान की प्रक्रिया सुचारू
    वही दो जगहों पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
    महवा के बरितकी में मतदान का बहिष्कार
    गांव में बने कचरे डीपो का ग्रामीणों में विरोध
    वही दौसा के बीगास गांव में भी वोटिंग का बहिष्कार
    गांव को ठिकरिया पंचायत में जोड़ने का विरोध
    पूर्व में हिंगोटिया पंचायत में जुड़ा था बिगास गांव

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं
    हैप्पी आवर्स में मतदान को लेकर हैप्पी करने वाले आंकड़े
    शुरू के दो घंटे में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 8.83 प्रतिशत मतदान
    सर्वाधिक 10.1 प्रतिशत मतदान हुआ है झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में
    तो सबसे कम मतदान हुआ है 8.12 प्रतिशत नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में
    अभी मतदान के लिए शेष है नौ घंटे और
    सुबह सात से नौ बजे तक के आंकड़े हुए जारी
    पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ में 8.35, मंडावा में 8.70 में हुआ मतदान
    उदयपुरवाटी में 8.39, खेतड़ी में 9.12 तथा फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत मतदान.

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: नदबई में सुबह 9:00 तक 10. 49% मतदान।
    भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान.

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: 18वीं लोकसभा को लेकर हो रहा है मतदान
    सुबह नो बजे तक 8.93% हुआ मतदान
    मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग
    फतेहपुर विधानसभा में है 247 है कुल बूथ.
     

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बीकानेर लोकसभा चुनाव- 2024
    अनूपगढ़ विधानसभा में सुचारू रूप से हो रहा है मतदान,
    सुबह 9 बजे तक 13.77 प्रतिशत हो चुका है मतदान,
    मतदान केंद्रों पर मतदाता कतारों में,
    आज शाम 6 बजे तक होगा मतदान.

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं का अबतक  का मतदान प्रतिशत

    विधानसभा-----        वोट प्रतिशत 

    सिविल लाइंस - 11.89%

    विद्याधर नगर - 10.46%

    मालवीय नगर-11.54%

    आर्दशनगर - 8.51%

    हवामहल -11.55%

    किशनपोल - 11.66%

    सांगानेर - 7.00%

    बगरू -12.04%

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    शांति नगर, हसनपुरा मतदान केंद्र पर जारी मतदान।
    PHED कार्यालय में चल रहा मतदान।
    इस दौरान दिखी मतदान की सुखद तस्वीर।
    88 वर्षीय विमला देवी ने किया मतदान।
    अपने परिजनों के साथ ऑटो में मतदान केंद्र पहुंची विमला देवी।
    मतदान के बाद प्रसन्न अवस्था में दिखी विमला देवी।
    कहा, मतदान है हमारा अधिकार।
    उन्होंने सभी से अपने अधिकार का उपयोग करने की अपील की।

    Bikaner Lok Sabha Chunav: 
    बूथ के पास मधुमखियो का हमला,
    कांग्रेस टेबल पर हमला,
    कांग्रेस टेबल छोड़ भागे,
    बीकानेर के 14 नंबर बूथ की बताई जा रही घटना

    Alwar Lok Sabha Chunav:  जगढ़ (अलवर)-अलवर लोकसभा चुनाव 2024, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में 9 बजे तक 10. 97% हुआ मतदान,शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान.

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    12 संसदीय सीटों पर दो घंटे में 10.34 फीसदी मतदान
    गंगानगर-14.14 फीसदी, बीकानेर 10 फीसदी।
    चूरू 11.50 फीसदी, झुंझुनूं 8.83 फीसदी।
    सीकर 9.69फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-10.94,
    जयपुर शहर 11.10फीसदी, अलवर 12.03 फीसदी।
    भरतपुर 9.85फीसदी,करौली-धौलपुर-9.71 फीसदी।
    दौसा 9.70 फीसदी और नागौर-10.34 फीसदी वोटिंग.

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    लोकतंत्र के महाउत्सव में भागीदारी निभाने पहुंचे 3 फीट के पति पत्नी व भाई,
    तीनो को देखकर मतदान केंद्र के बाहर खड़े लोगों में कौतूहल.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav:
    12 संसदीय सीटों पर दो घंटे में 10.34 फीसदी मतदान
    गंगानगर-14.14 फीसदी, बीकानेर 10 फीसदी।
    चूरू 11.50 फीसदी, झुंझुनूं 8.83 फीसदी।
    सीकर 9.69फीसदी मतदान, जयपुर ग्रामीण-10.94,
    जयपुर शहर 11.10फीसदी, अलवर 12.03 फीसदी।
    भरतपुर 9.85फीसदी,करौली-धौलपुर-9.71 फीसदी।
    दौसा 9.70 फीसदी और नागौर-10.34 फीसदी वोटिंग।

  • Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: वैर (भरतपुर)
    बीजेपी सांसद प्रत्याशी रामस्वरूप कोली पहुंचे मतदान बूथ संख्या 173
    परिवार के साथ किया मतदान
    आमजन की तरह लाइन में खड़े होकर किया अपनी बारी का इंतजार
    मतदान से पहले गणेश मंदिर पर लगाई धोक. 

    Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: मकराना
    मकराना के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे तक 10.80 प्रतिशत हुआ मतदान,
    9:00 बजे बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगने लगी लंबी कतारे,
    दिव्यांग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर देखा गया उत्साह,
    सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण तरीके से जारी है मतदान.

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा में अब तक सर्वाधिक मतदान 13.12%

    Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: नागौर लोक सभा क्षेत्र
    विधानसभा वार मत प्रतिशत प्रातः 9:00 बजे तक
    नावां -11.94
    परबतसर -11.25
    नागौर -11.67
    मकराना -10.80
    डीडवाना -8.13
    जायल-10.91
    लाडनूं -8.82
    खींवसर -9.26 प्रतिशत

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आहुति
    राज्यपाल कलराज मिश्र कुछ देर में करेंगे मतदान
     महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेजिडेंसी रूम नंबर 1 में करेंगे मतदान
    सरदार पटेल मार्ग सी स्कीम में है पोलिंग बूथ
    कुछ ही देर में पोलिंग बूथ  पहुंचेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
    आदर्श मतदान केंद्र है रेजिडेंस स्कूल

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    खेल उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया मतदान. जयपुर ग्रामीण लोक सभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा में अबतक  मतदान 12.13 प्रतिशत. 

    Jaipur Lok Sabha Chunav:
    लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण का 9 बैजे तक मतदान प्रतिशत 

    झोटवाड़ा -        वोट प्रतिशत 

    विराटनगर -      10.7 %

    शाहपुर  -       12.33%

    कोटपूतली -   10.49%

    फुलेरा--         10.21%

    बानसूर -         7.77%

    जमवारामगढ़ - 10.27%

    आमेर -   11.47%

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के शाहपुरा विधानसभा में अबतक 12. 33 % हुआ मतदान.

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: आमेर विधानसभा में 11.47% को मतदान

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के जमवारामगढ़ विधानसभा में अबतक 10. 27 % हुआ मतदान.

    Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024
    डीग - कुम्हेर मे 9.00 बजे तक 8. 31 प्रतिशत.

    Churu Lok Sabha Chunav: 
    सरदारशहर विधानसभा में 9:00 बजे तक 9.93% हुआ मतदान. 
    सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए कल 306 मतदान केंद्र,
    3 लाख 7 हजार 876 मतदाता है सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में,
    9 बजे तक 30 हज़ार 800 मतदाताओं ने किया मतदान,
    37 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात,
    मतदान केंद्रों पर लगी है महिला और पुरुषों की लाइन.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में किया मतदान.

     

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: कोटपुतली
    लोकसभा 2024  के लिए प्रथम चरण के मतदान सुबह से जारी,
    जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में कुल 2128 बूथों पर हो रहा हैं मतदान,
    वहीं कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र में कुल 226 बूथों पर 02 लाख 28 हजार 201 मतदाता कर रहे हैं अपने मत का उपयोग,
    कोटपूतली विधानसभा के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर की जा रही विशेष निगरानी,
    सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 तक होगा मतदान,
    स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कसी कमर,
    पुलिस प्रशासन की चाक चोबंध व्यवस्था,
    अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ पर हैं पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद.

    Sikar Lok Sabha Chunav 2024: 
    मोहनपुरा खरकड़ा के ग्रामीण नहीं कर रहे हैं मतदान.  पेयजल समस्या को लेकर  ग्रामीण कर रहे हैं मतदान का बहिष्कार। मतदान शुरू होने के शुरुआती 2 घंटे में अभी तक यहां एक भी मतदाता ने नहीं किया मतदान। मतदान बहिष्कार की चेतावनी के बाद तहसीलदार मुनेश सर्वा ने चौपाल कर ग्रामीणों से मतदान करने  की थी समझाइश।लेकिन ग्रामीण अभी तक अपनी मांग पर अड़े हैं। फिलहाल तहसीलदार व थानाधिकारी मोहनपुरा में मौजूद है।ग्रामीणों से मतदान करने की कर रहे हैं समझाइश.

    Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के फुलेरा विधानसभा में अब तक 10 पॉइंट 21% मतदान.

    Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: 
    जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में चलाई गई स्वीप का दिखा असर. शिवानी पुत्री सुरेश चंद निवासी ग्राम डोमपुरा मड़ासिल. सरमथुरा ने वैवाहिक बंधन में बंधने से पूर्व लोकतंत्र में आहुति देकर लोकतंत्र का पहले थामा हाथ,पेश की मिसाल. मतदान करके वोट का महत्व समझ खुशी से सेल्फी लेकर किया खुशी का इजहार. जिलेभर में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी. नव मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह. जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा खुद संभाले हुए है सुरक्षा का मोर्चा,हर गतिविधि पर पैनी नजर.

    Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के जमवारामगढ़ विधानसभा में अबतक 10. 27 % हुआ मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: नोहर, 
     चूरू लोकसभा के नोहर विधानसभा मे मतदान शुरू 
     नोहर के गौरीशंकर बिहाणी कन्या महाविद्यालय में नोहर व भादरा विधानसभा क्षेत्र की मतदान को लेकर ईवीएम मशीन का केन्द्र बनाया गया है.
     नोहर विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 83 हजार मतदाता हैं.
     जिनमें एक लाख 49 हजार 545 पुरुष मतदाता व एक लाख 33 हजार 962 महिला मतदाता है.
     दो सहायक मतदान सहित 264 मतदान केन्द्र बनाए गए हे। इसके अलावा 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: किशनगढ़ बास
    अलवर लोकसभा चुनाव मतदान कार्यक्रम के तहत किशनगढ़ बास क्षेत्र में शांति पूरक हो रहा है मतदान. विधानसभा किशनगढ़ बास विधानसभा  मुख्यालय किशनगढ़ बास पर मुख्य मतदान केंद्र राज्यकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  शादी के मंडप की तरह सजा हुआ है मतदान केंद्र. मतदाताओं के मतदान केंद्र में पहुंचने पर बज उठती है शहनाइयां. मतदान केंद्र में बने ऐतिहासिक टाल  बने हुए हैं आकर्षण का केंद्र. केंद्र पर पुलिस बल की है माकूल व्यवस्था.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: GangapurCity 
    बामनवास: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार प्रसार चरम पर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज बामनवास दौरे पर, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित, दोपहर 1:00 बजे खेड़ली पहुंचने का है कार्यक्रम, सभा स्थल पर तैयारियो को दिया जा रहा अंतिम रूप, विधायक इंदिरा मीणा ने भी लिया तैयारियो का जायजा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: जिला निर्वाचन के वोटक्यू ट्रेकर को लेकर लोगों में उत्साह, मतदान केंद्र पर लगने वाली कतारों का एप से लिया जा रहा है जायजा, अबतक 5 हजार 200 से अधिक लोगों ने किया वोट क्यू ट्रेकर एप डाउनलोड, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित लोगों को ट्रैकर एप डाउनलोड करने के लिए रहे हैं प्रेरित, ऐप डाउनलोड कर मतदान केन्द्रों पर होने वाली भीड़ को देख सकते हैं घर बैठे.

     

    Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: नागौर लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान दिखी रोचक तस्वीर, शादी के बाद दूल्हे ने किया मतदान, नागौर के राजकीय कांकरिया विद्यालय में किया मतदान.

     

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: 
    लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से नावां विधानसभा में 246 बूथ पर मतगणना हुई शुरू. नावां विधायक विजय सिंह चौधरी  राज्य मंत्री ने भी अपने परिवार के साथ काला भाटा की ढाणी बूथ में किया मतदान  और नावां ,नागौर की जनता से  अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. प्रशासन द्वारा सभी बूथ पर सुरक्षा को लेकर किया गया पुख्ता इंतजाम.

     

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: खींवसर: लोकसभा चुनाव में भाग संख्या 131 पर 25 मिनट लेट शुरू हुआ मतदान. तकनीकी खराबी के चलते शुरू नही हो पाई वोटिंग मशीन, लोगो ने लापरवाही का लगाया आरोप, किया हंगामा, उच्च अधिकारियों से की शिकायत, 25 मिनट तक लाइनों में खड़े रहे मतदाता.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: 

    सरकार में प्लानिंग संयुक्त सचिव सुशील कुल्हरी 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुंचे मतदान करने
    झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट से तिलोका का बास मतदान केंद्र तक पूरी की हाफ मैराथन
    लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर दौड़कर पहुंचे मतदान केंद्र
    कुल्हरी आईआरएस अधिकारी हैं, और अभी डेपुटेशन पर कार्यरत
    विधानसभा चुनाव में भी 21 किमी दौड़ लगाकर पहुंचे थे मतदान करने
    अब तक 2 दर्जन से ज्यादा मैराथन में हो चुके शामिल.

     

    Nagaur Lok Sabha Chunav 2024:
    नागौर में मतदान से पहले इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पहुंचे महादेव मंदिर, परिवार के साथ किए भगवान महादेव के दर्शन , दर्शन के बाद अपने पैतृक गांव बनगांव में करेंगे मतदान.

     

    Alwar Lok Sabha Chunav: हाई स्कूल में 4 बूथों पर चल रही मतदान की गति धीमी. बूथ संख्या  150 मतदान केंद्र में इंतजार मतदाताओं का. गोविन्दगढ नगर पालिका क्षेत्र में कुल 08 बूथों पर शांति पूर्ण चल रहा मतदान. पुलिस की बटालियन भी तैनात. मतदान के दौरान लोगो नही मिल रही बूथ की जानकारी.

     

    Alwar Lok Sabha Chunav: 
    राजगढ़ (अलवर)- लोकसभा चुनाव 2024 राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में कुल 264 750 मतदाता लेंगे मतदान में भाग,पुरुष 141359,महिला 123388 व 3 अन्य है मतदाता,271 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रकिया हुई शुरू, शांतिपूर्ण मतदान जारी, विधानसभा में 52 बूथ है संवेदनशील,सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्र पर पुलिस के जवान है तैनात.

     

    Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: वैर (भरतपुर)

    पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं धौलपुर करौली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव ने किया मतदान. सभी से मतदान करने को लेकर की अपील. मतदान करने से पहले तिलछवी (हलैना) में लालजी मंदिर में बाबा लालजी महाराज जी को नमन कर लिया आशीर्वाद. मां ने मुंह मीठा करवाकर भेज वोट डालने.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: चिड़ावा
    ओला परिवार की तीन पीढी ने एक साथ डाला वोट
    कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला पहुंचे अरड़ावता बूथ पर वोट डालने
    साथ में पुत्र अमित ओला और पौते अर्नब ओला ने भी डाला वोट
    पहली बार पोते अर्नब ओला ने डाला है अपना वोट
    वोट डालने के बाद ओला बोले, सफलता जरूरत मिलेगी
    भाई सरजीत ओला ने भी बृजेंद्र ओला के साथ ही डाला वोट
    पत्नी डॉ. राजबाला ओला, देवरानी कमलेश और बहू आकांक्षा ओला ने डाला एक साथ वोट.

     

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024:  विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव का भी ग्रामीणों का बहिष्कार 
    ग्राम पंचायत लादी का बास के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार.
    लादीकाबास ग्राम पंचायत को फिर से पाटन पंचायत समिति में शामिल करने की है मांग.
    सभी चुनावों और उपचुनावों को मिला कर 12 बार कर चुके है बहिष्कार.
    ग्रामीणों की मांग जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक ग्रामीणों का आंदोलन रहेगा जारी.

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: करौली लोकसभा चुनाव 2024,
    करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान,
    भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव ने अपने पति मनोज और ससुर के साथ किया मतदान,
    पैतृक गांव करसाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोलिंग बूथ पर किया मतदान,
    मतदाताओं से भी काम से पहले मतदान की अपील.

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: नदबई.
     लोकसभा चुनाव 2024
    लोकतंत्र का महापर्व आज मतदान हुआ शुरु.
    लोकतंत्र के महापर्व में 291926 मतदाता करेंगे आज मत का प्रयोग.
    156021 पुरुष,135905 हैं महिला मतदाता.
    288 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान.
    सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर हुआ मॉक पोल.
    11 अतिसंवेदनशील व 119 है संवेदनशील मतदान केंद्र.
    सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों पर पुलिस व सीआरपीएफ के जवान हैं तैनात.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024:  मुंडावर (खैरथल-तिजारा)
    मुंडावर कस्बे के बूथ संख्या 108 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडावर में मतदाताओं की सुबह से ही लगी है लाइन बंजारा समाज के लोगों का है यह बूथ. वही महात्मा गांधी विद्यालय मुंडावर का बूथ संख्या 110 पड़ा है सूना.

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: करौली लोकसभा चुनाव 2024,
    करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान,
    भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव ने अपने पति मनोज और ससुर के साथ किया मतदान,
    पैतृक गांव करसाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोलिंग बूथ पर किया मतदान,
    मतदाताओं से भी काम से पहले मतदान की अपील.

  • Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: राजाखेड़ा, धौलपुर
    लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासन रहा सतर्क. मोकपोल के दौरान 6 इवीएम मसीनो को बदलकर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया. मतदान के प्रति लोगो मे दिखा उत्साह.

  • Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: भुसावर (भरतपुर)
    वैर विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 169 में ईवीएम में आई खराबी
    सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर सही करवाई मशीन
    15 मिनट के बाद पुनः शुरू हुआ मतदान.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024:  लोकतंत्र पर सबसे बड़ा महापर्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डाला वोट.

  • Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: नागौर भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा ने किया अपने पति के साथ मतदान. नागौर जिला मुख्यालय के राजकीय बालिका विद्यालय में किया मतदान. मतदाताओं से मतदान के पर्व में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने का किया आव्हान.

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024:
    विधानसभा क्षेत्र में 253 मतदान केंद्रों पर मतदान,2 लाख 78 हजार 455 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,दो अतिसंवेदनशील (अजमेरी तथा जालपाली) तथा 48 संवेदनशील बूथों सहित कुल 253 बूथों पर मतदान,चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर,मतदान केंद्रों पर बनाए गए मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट,मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतार,जुगराजपुरा में हुआ ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते पांच मिनट देरी से मतदान शुरू.

     

    Churu Lok Sabha Chunav: सादुलपुर
    चूरू लोकसभा चुनाव का रण. बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र झाझडिया ने किया मतदान. देवेन्द्र झाझडिया बोले मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वाश, बीजेपी करेगी 400 पार झाझडिया. 

    Bikaner Lok Sabha Chunav:
    बीकानेर से बड़ी खबर. नाल ग्राम पंचायत के डाइया गाव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार ,मौके पर ग्राम विकाश अधिकारी संजीव शर्मा ,समाज सेवी दिलीप सिह ,पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी पहुंचे. ग्रामीणों को मतदान करने हेतु की जा रही समजाइश, नाल थाने के सी आई महेंद्र दत्त शर्मा मोके पर मौजूद ग्रामीणों से कर रहे समझाइश.

    Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: नागौर- नावां सीटी

    मतदाताओ में दिख रहा उत्साह
    शांति पूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
    युवा मतदाताओ को दिए जा रहे प्रशस्ति पत्र
    बूथ संख्या 191 आदर्श मतदान केंद्र को सजाया 
    छाया ,पानी व दिव्यांगजनों के लिए की सुगम व्यवस्थाएं.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: Jaipur: हवा महल विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने किया मतदान. हथोज स्थित संस्कृत पाठशाला स्थित मतदान बूथ पर  डाला वोट, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस दौरान सेल्फी भी खिंचवाई, विधायक ने साथ ही लोगों से मतदान के बारे में भी जानकारी ली.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav:
    शहर में मतदान को लेकर उत्साह
    खेल एवं उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कुछ देर के पहुंचेंगे वोट डालने
    राज्यवर्धन सिंह राठौड़ परिवार के साथ पहुंचेगै मतदान करने
    राठौर पत्नी और बेटे बेटी के साथ पहुंचेंगे टैगोर पब्लिक स्कूल वैशाली नगर बूथ पर वोट डालने

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती', पहले चरण का रण

  • Bikaner Lok Sabha Chunav: बीकानेर 

    बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल पहुँचे मतदान करने 
    लाइन में लग कर कर रहे मतदान,
    डिजिटल आईडी भी साथ लाये बीजेपी प्रत्याशी,
    अर्जुनराम मेघवाल की पत्नी और बेटे नवीन मेघवाल भी साथ मौजूद.

    Dausa Lok Sabha Chunav: बस्सी- दौसा, 
    दौसा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना बस्सी स्थित कल्याणगंज बूथ संख्या 42 पर किया मतदान 
    मीना ने कहा लोकतंत्र का पर्व सभी अपने घर से निकलकर राष्ट्र हित देश को विकसित करने के लिए करे  मतदान 
    बस्सी में बड़ी संख्या में मतदान करने बुथों पर पहचे पुरुष महिला युवा मतदाता.

    Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: सरमथुरा , धौलपुर
    कस्बे में मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी कतारें. गर्ल स्कूल सहित क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर दिख रही कतारें. मतदाताओं में सबसे पहले वोटिंग का क्रेज. दोपहर की धूप से बचने के लिए सुबह-सुबह पहुंचे मतदान केंद्र. डीएसपी नरेंद्र मीणा ले रहे मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा.

    Ganganagar Lok Sabha Chunav: अनूपगढ़ 

    श्रीगंगानगर लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ने किया मतदान,
    बीकानेर लोकसभा की अनूपगढ विस में किया मतदान,
    श्री गंगानगर भाजपा प्रत्याशी अनूपगढ़ की है निवासी,
    मतदान के बाद बैलान कहा- राष्ट्र हित में किया मतदान,
    मतदान के बाद प्रियंका बैलान रवाना हुई श्रीगंगानगर के लिए.

     

    Jaipur Lok Sabha Chunav: 
    शहर में मतदान को लेकर उत्साह
    खेल एवं उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कुछ देर के पहुंचेंगे वोट डालने
    राज्यवर्धन सिंह राठौड़ परिवार के साथ पहुंचेगै मतदान करने
    राठौर पत्नी और बेटे बेटी के साथ पहुंचेंगे टैगोर पब्लिक स्कूल वैशाली नगर बूथ पर वोट डालने.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: बानसूर 
    लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया हुई शुरू
    बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 244 मतदान केन्द्रों पर हो रहा है मतदान
    धीरे धीरे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाईन लगना हुई शुरू
    गर्मी को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने करवायी मतदान बूथों पर छायां पानी की व्यवस्था
    बानसूर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 55 हजार853 मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
    1 लाख 37 हजार 279 पुरूष तो 1 लाख 18 हजार 572 महिला मतदाता चुनेंगे अपना सांसद,
    शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस एवं सेना के जबान चप्पे चप्पे पर रखे हुए है अपनी नजर,
    युवा मतदाताओं में देखने को मिल रहा है भारी उत्साह.

  • Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Live: 
     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव-2024

  • Jaipur Lok Sabha Chunav:

    Jaipur में मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी कतारें. आगरा रोड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर दिख रही कतारें, मतदाताओं में सबसे पहले वोटिंग का क्रेज, दोपहर की धूप से बचने के लिए सुबह-सुबह पहुंचे मतदान केंद्र, हालांकि सुबह से ही कतारों में दिख रहे 40 से 50 मतदाता, इस बार घरों में मतदान पर्ची नहीं पहुंची, इस कारण मतदान केंद्रों पर ही क्रमांक की बनवानी पड़ रही पर्ची.

  • Ganganagar Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव-2024

    श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया शुरू, पहले 3 मतदाताओं से वन विभाग द्वारा करवाया पौधारोपण, गजसिंहपुर के बूथ संख्या 133 पर मतदाताओं का खासा उत्साह, मतदान करने को लेकर महिलाओं में दिख रहा खासा उत्साह, वोटिंग टाइम से पहले लगी मतदाताओं की कतारें,  दिन निकलने के साथ ही लगने लगी मतदाताओं की भीड़, श्रीगंगानगर सीट पर 2016 पोलिंग बूथों पर हो रहा मतदान, आज 21 लाख 2002 मतदान करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, श्रीगंगानगर में भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई शुरू शाम 6 बजे तक रहेगी जारी.

  • Bikaner Lok Sabha Chunav: 

    BJP विधायक जेठानंद व्यास ने किया मतदान. सपत्नी पहुंचे विधायक व्यास, पश्चिम विधानसभा के जुगल भवन में किया वोट कास्ट.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 
    सरकार में प्लानिंग संयुक्त सचिव सुशील कुल्हरी 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुंचे मतदान करने
    झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट से तिलोका का बास मतदान केंद्र तक पूरी की हाफ मैराथन
    लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर दौड़कर पहुंचे मतदान केंद्र
    कुल्हरी आईआरएस अधिकारी हैं, और अभी डेपुटेशन पर कार्यरत
    विधानसभा चुनाव में भी 21 किमी दौड़ लगाकर पहुंचे थे मतदान करने
    अब तक 2 दर्जन से ज्यादा मैराथन में हो चुके शामिल

    Alwar Lok Sabha Chunav 2024: तिजारा कस्बे में मतदान ने पकड़ी रफ्तार, वोट डालने के लिए वोटर्स में उत्साह, मेवात बेल्ट होने की वजह से बाजारों में पुलिस का भारी जाप्ता पैदल ही कर रहा है गस्त, शांतिपूर्ण मतदान की अपील.

    Churu Lok Sabha Chunav: रतनगढ़ विधानसभा के गांव आलसर बास स्थित बूथ संख्या 12 ए में चुनाव से पूर्व मॉकपोल के दौरान वीवीपेट मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसे बदलकर मतदान प्रक्रिया का शुरू गई। वहीं आलसर के अतिसंवेदनशील बूथ पर दो कैमरे कार्य नहीं कर रहे। रतनगढ़ विधानसभा में एक थर्ड जेंडर सहित दो लाख 80 हजार मतदाता है, जो शाम छह बजे तक अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। क्षेत्र में 249 बूथ व चार सहायक बूथ है, जिसमें 20 महिला बूथ, आठ युवा बूथ, एक आदर्श मतदान केंद्र व एक दिव्यांग बूथ शामिल है

    Sikar Lok Sabha Chunav 2024: 18वीं लोकसभा के प्रथम चरण के सुरु हुई चुनाव प्रक्रिया.

    शांति पूर्ण तरीके से चल रहे हैं मतदान। विधायक सुरेश मोदी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग। सेल्फी पॉइंट पर विधायक सुरेश मोदी ने करवाई फोटो क्लिक।नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से कुल 2 लाख 70 हजार 925 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।नीमकाथाना में कुल 252 बनाए गए हैं बूथ।नीमकाथाना शहर के 8 बूथों को पिंक बूथों के रूप में सजाया गया.

    Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: नागौर- नावां सिटी
    पिछले चुनावों से इस बार सुबह सुबह का उत्साह कम मतदाताओ में. नावां की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष सायरी गांधी ने डाला पहला मत. बूथ संख्या 193 पर डाला मत. सभी बूथों पर मतदाता की संख्या काफी कम दिखाई दे रही.

    Dausa Lok Sabha Chunav:
    सिकराय दौसा
    क्षेत्र में सभी268 बूथों पर वोटिंग शुरू,
    धीमी रफ्तार के साथ हुई वोटिंग,
    महिलाओं में भी वोट डालने को लेकर उत्साह
    वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन अलर्ट,
    वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बनाया वार रूम 
    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

     

  • Alwar Lok Sabha Chunav 2024: अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 20 लाख 59 हजार 888 मतदाता है। जिनमें से 10 लाख 84 हजार 187 पुरूष मतदाता एवं 9 लाख 75 हजार 678 महिला मतदाता,  24 हजार 812 दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक 47 हजार 852 मतदाता एवं 18 से 29 आयु वर्ग के 5 लाख 87 हजार 255 युवा मतदाता हैं.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: डीग भाग संख्या 17 मे मशीन खराब नहीं हो रहा मतदान.

     

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: विराटनगर(कोटपूतली)
    लोकतंत्र का महाउत्सव आज,
    सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता,
    जयपुर ग्रामीण सीट के विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 2 लाख 32 हजार 797 मतदाता करेंगे वोट,
    220 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान.

  • Dausa Lok Sabha Chunav: बांदीकुई (दौसा)
    लोकतंत्र का अबूझ सावा आज
    मतदान केन्द्रों पर मतदान कर रहे लोग
    बूथ संख्या 222 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंतवाडा में रूका मतदान
    करीब 20 मिनट से आ रही मशीन में तकनीकी खामी.

    Ganganagar Lok Sabha Chunav: अनूपगढ़ 
    अनूपगढ़ के मतदान केंद्रों का जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने किया निरीक्षण,
    निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं पाई गई सही,
    जिला कलेक्टर ने मतदाताओं से व्यवस्थाओं के ली जानकारी,
    अनूपगढ़ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शुरू हो चुका है मतदान,
    कलेक्टर ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: 
    सुमेधानंद सरस्वती पिपराली गांव के पोलिंग बूथ पर करेंगे मतदान .

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: वोटिंग को लेकर पीएम मोदी की ट्वीट

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बांदीकुई (दौसा)
    लोकतंत्र प्रथम चरण का मतदान शुरू
    बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 22 हजार 888 मतदाता करेंगे मतदान
    मोकपोल के दौरान बूथ 137 गुल्लाना झोपडीन
    154 कालेड़ पर मतदान मशीन में आई तकनीकी खामी
    हालांकि कुछ ही समय में मशीन को किया गया दुरूस्त
    पिचुपाडा़ मतदान केन्द्र के सामने लगे पोल को अज्ञात वाहन ने तोड़ा
    मतदान केन्द्र की विधुत सप्लाई में हुआ व्यवधान.

     

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जयपुर
    सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया पहला मतदान. 
    बूथ नं. 326, लिटिल विंग्स स्कूल, डीसीएम पर डाला पहला वोट. 
    शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान के लिए की अपील. 
    शत प्रतिशत मतदान करने का दिया संदेश. 
    विधायक गोपाल शर्मा बोले, जयपुर इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड बनाएगा. 

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: धौलपुर लोकसभा चुनाव का पहला चरण , 
    करौली धौलपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग प्रक्रिया हुई शुरू, 
    मतदान केंद्रों पर माकूल सुरक्षा व्यवस्था,
    धौलपुर जिले में 932 मतदान केंद्रों पर हो रही वोटिंग,
    फिलहाल लोग धीरे धीरे पहुंच रहे मतदान केन्द्रों पर.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर से ख़बर,
    श्रीगंगानगर लोकसभा चुनाव-2024,
    श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया शुरू,
    पहले 3 मतदाताओं से वन विभाग द्वारा करवाया पौधारोपण,
    गजसिंहपुर के बूथ संख्या 133 पर मतदाताओं का खासा उत्साह,
    मतदान करने को लेकर महिलाओं में दिख रहा खासा उत्साह,
    वोटिंग टाइम से पहले लगी मतदाताओं की कतारें, 
    दिन निकलने के साथ ही लगने लगी मतदाताओं की भीड़,
    श्रीगंगानगर सीट पर 2016 पोलिंग बूथों पर हो रहा मतदान,
    आज 21 लाख 2002 मतदान करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,
    श्रीगंगानगर में भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला,
    सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई शुरू शाम 6 बजे तक रहेगी जारी.

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: Bikaner Lok Sabha Chunav: बीकानेर
    बीजेपी विधायक जेठानंद व्यास ने किया मतदान,
    सपत्नी पहुँचे विधायक व्यास,
    पश्चिम विधानसभा के जुगल भवन में किया वोट कास्ट.

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: सीकर
    इण्डिया गठबंधन के अमराराम ने किया मतदान.

     

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: धौलपुर 
    उपखंड सहित ग्रामीण इलाकों में मतदान हुआ शुरू. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम. बूथों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़. स्थानीय निर्वाचन विभाग शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अलर्ट.

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: दौसा लोकसभा चुनाव 2024
    जिले में कुछ जगह छोड़कर मतदान शुरू
    तकनीकी खामी के चलते भांवता में नही हुई शुरू वोटिंग
    बांदीकुई के 11 नंबर मतदान केंद्र का मामला
    टेक्नीशियन कर रहे तकनीकी खामी दूर करने का प्रयास
    सभी बूथों पर सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: भुसावर-
    लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया हुई शुरू
    वैर विधानसभा क्षेत्र में 260 मतदान केन्द्रों पर हो रहा है मतदान
    धीरे धीरे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाईन लगना हुई शुरू
    गर्मी को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने करवायी मतदान बूथों पर छायां पानी की व्यवस्था
    वैर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 72 हजार 346 मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
    1 लाख 45 हजार 660 पुरूष तो 1 लाख 26 हजार 686 महिला मतदाता चुनेंगे अपना सांसद
    शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस एवं सेना के जबान चप्पे चप्पे पर रखे हुए है अपनी नजर
    युवा मतदाताओं में देखने को मिल रहा है भारी उत्साह.

     

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024: नागौर 
    नागौर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण का मतदान हुआ शुरू. कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, मतदान बूथों पर लगी भीड़, 21 लाख 46 हजार 725 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद. 2010 मतदान बूथ पर हो रहा है मतदान.

     

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: जयपुर
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक पहुँची कंट्रोल रूम,
    कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से देख रही है लाइव पोलिंग बूथ,
    संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रखी जा रही है नजर,
    2227 मतदान केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से कर रही है मोनिटरिंग.

  • Alwar Lok Sabha Chunav 2024: अलवर लोकसभा क्षेत्र के मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के गांव कांकर मैं भाग संख्या 08 मैं अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर.
    लोकसभा चुनाव-2024
    7 बजने से साथ ही वोटिंग शुरू.
    मतदान समय से पहले पहुंचे मतदाता.
    जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने किया मतदान.
    पहले वोटर्स के रूप में किया राजपुरोहित ने मतदान.
    PHED ऑफिस गांधी नगर में किया मतदान.
    मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बयाना (भरतपुर)
    लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू,
    विधानसभा क्षेत्र में 264 पोलिंग बूथों पर चल रहा मतदान,
    73 संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात,
    बयाना विधानसभा क्षेत्र में 2.66 लाख मतदाताओं सहित 2 ट्रांसजेंडर मतदाता करेंगे अपने मत का उपयोग,
    50 प्रतिशत बूथों को सीधा बेबकास्टिंग से जोड़ा.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
    लोकतंत्र का महाउत्सव आज,
    सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता,
    जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 34 हजार 845 मतदाता करेंगे वोट,
    213 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान.

  • Karauli Lok Sabha Chunav 2024: करौली लोकसभा चुनाव 2024,
    मतदान केंद्रों पर मतदान की हुई शुरुआत,
    करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में आज हो रहा मतदान, 
    करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए कुल 1957 मतदान केंद्र,
    लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 72 हजार हजार 600 मतदाता करेंगे मतदान,
    करौली जिले में बनाए गए कुल 1043 मतदान केंद्र,
    जिले में 4600 से ज्यादा कार्मिक कराएंगे मतदान प्रक्रिया संपन्न,
    जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए 3800 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: अनूपगढ़ विधानसभा में मतदान हुआ शुरू,
    मतदान को लेकर मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह,
    मतदाता 6:30 बजे ही लग गए थे कतारों में,
    पहले 5 मतदाताओं से बूथ नंबर 33 और 34 पर करवाया गया पौधारोपण,
    मतदान केंद्रों पर प्रशासन के द्वारा की गई है उचित व्यवस्था,
    मतदान को लेकर महिलाओं में दिख रहा है काफी उत्साह.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सरदारशहर
    सरदारशहर में ठीक 7 बजे के साथ शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया

    सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए कुल 306 मतदान केंद्र,

    3 लाख 7 हजार 876 मतदाता है सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में,

    37 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात,

    मतदान केंद्रों पर दिखने लगी महिला और पुरुष मतदाताओं की लाइनें.

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: सीकर
    सीकर सुमेधानंद सरस्वती पिपराली गांव के पोलिंग बूथ पर करेंगे मतदान मतदान से पहले पिपराली आश्रम में कर रहे हैं हवन 
    यज्ञ में दे रहे हैं आहुति.

  • Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: झुंझुनूं
    लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आज
    कुछ देर में दोनों प्रमुख प्रत्याशी डालेंगे अपना—अपना वोट
    कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला डालेंगे अरड़ावता स्थित बूथ पर वोट
    तो वहीं भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी टोडी गांव में डालेंगे वोट
    कुल 20.68 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.

  • Dholpur Lok Sabha Chunav 2024: धौलपुर : 
    जिले में कुल मतदान केंद्र 932, 7 विशिष्ट मतदान केंद्र बाडी बसेड़ी धौलपुर व राजाखेड़ा में, महिला मतदान केंद्र 32 महिला प्रबंधित और 4 दिव्यांगजन प्रबंधित मतदान केंद्र और 40 वर्ष से कम आयु के पोलिंग ऑफिसर(यूथिंग मैनेज्ड पोलिंग बूथ) वाले 32 मतदान बूथ और 864 सामान्य पोलिंग बूथ बनाए गए है.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भरतपुर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज मतदान ,
     21 लाख 14 हजार 916 मतदाता,  पुरुष मतदाताओं की संख्या
    11 लाख 26 हजार 578  , महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 88 हजार 317 ,
     थर्ड जेंडर  कुल 21 मतदाता ,2024 पोलिंग बूथ पर मतदान,  शहरी पोलिंग बूथ की संख्या 334 ग्रामीण पोलिंग बूथ
    1690 , महिला मतदान केंद्र की कुल संख्या 64 , प्रत्येक विधानसभा में 8 पोलिंग बूथ,
    यूथ वोटर के लिये भी 64 पोलिंग बूथ ,दिव्यांग पोलिंग बूथ 8 बनाये गए है प्रत्येक विधानसभा में 1 बूथ , 
    50 प्रतिशत पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग,
     इनमें क्रिटिकल पोलिंग बूथ 880 है। इन सभी पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम , भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिये 6022 पुलिस कार्मिक संभाल रहे  सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा,  19 कम्पनी सीएएफ की तैनात.

  • Ganganagar Lok Sabha Chunav: श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर 
    18वीं लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव आज,
    श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 2 लाख 41 हजार 922 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, 
    जिनमें 1 लाख 26 हजार 310 पुरूष, 1लाख 15 हजार 603 महिला और 9 थर्ड जेन्डर मतदाता शामिल, 
    सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक होंगे मतदान, 
    श्रीकरणपुर विधानसभा में कुल 251 बनाए गए हैं बूथ, 
    विधानसभा में 18 शहरी बूथ को सजाया गया विशेष तौर पर 
    जिनमे 8 महिला ,8 यूथ,1 दिव्यांगजन,1 ग्रीन बूथ शामिल,
    जिसमे  टेंट, कारपेट बेछाकर मतदाताओं के बैठने के लिए की गई उचित वयवस्था,
    मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट, 
    संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर रहेगा अतिरिक्त जाब्ता.

  • Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Live: राजस्थान में मतदान शुरू.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकतंत्र पर सबसे बड़ा महापर्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 7.30 बजे सिद्धार्थ नगर में करेंगे वोटिंग.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: 1.10 लाख से अधिक मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे.सभी बूथों पर मतदान के लिए व्हीलचेयर सहित पेयजल और छाया सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: ईवीएम में तकनीकी खराबी के त्वरित निराकरण के लिए बेल के इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे, जो सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र केंद्रों पर पहुंचेंगे.

  • Bikaner Lok Sabha Chunav: बीकानेर लोकसभा आम चुनाव 2024
    20 लाख 47 हज़ार 880 मतदाता, ज़िले में कुल 1 हजार 627 मूल मतदान केन्द्र, कुल 58 सहायक मतदान केन्द्र, ज़िले में कुल 575 क्रिटिकल बूथ,
    123 एक्टिव माइक्रो ऑब्ज़र्वर नियुक्त, पचास प्रतिशत बूथ पर वेब-कास्टिंग के माध्यम से होगी निगरानी, 9 प्रत्याशियों की परीक्षा का घड़ी, बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर, कुछ देर में शुरू होगा मतदान, मतदान केंद्र पर सुबह से क़तारें लगना शुरू.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: धौलपुर 
    निष्पक्ष एवं भयमुक्त लोकसभा मतदान प्रकिया सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त, 3600 पुलिसकर्मी केन्द्रीय पैरा मिलिट्रीफोर्स आर.ए.सी. होमगार्ड, एसडीआरएफ दूरसंचार बल बॉर्डर होमगार्ड के अधिकारी एवं सवाईमाधोपुर कोटासिटी  कोटा ग्रामीण बूंदी बांसवाडा पुलिस के जवानो ने संभाली चुनाव की कमान, जिले की सम्पूर्ण लोकसभा चुनाव पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अति० पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा के साथ 4 अन्य अति० पुलिस अधीक्षक बतौर वरिष्ठ पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी के तौर पर 1-1 विधानसभा में संभालेगे पुलिस व्यवस्था.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: सादुलपुर 
    लोकसभा चुनाव को लेकर आज होगा मतदान 
    सादुलपुर विधानसभा में दो लाख़ 49 हज़ार 213 मतदाता करेगे भविष्य का फैसला 
    256 बूथो पर होगा मतदान
    चप्पे चप्पे पर बीएसएफ जवान, पुलिस तैनात.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: धौलपुर - लोकसभा चुनाव 2024,
    जिलेभर में 932 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान, विधानसभा वार शहरी मतदान केंद्र, बाड़ी में 40 ,बसेड़ी 26,धौलपुर 74 एवं राजाखेड़ा में 21 शहरी मतदान केंद्र सहित जिले में कुल 161 शहरी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.  ग्रामीण मतदान केंद्र विवरण विधान सभा क्षेत्रवार बाड़ी में 214 ,बसेड़ी 192 ,धौलपुर 157 एवं राजाखेड़ा में 208 सहित कुल 771 ग्रामीण मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: लोकसभा आम चुनाव-2024
    मतदाताओं के लिए राजस्थान निर्वाचन विभाग का नवाचार.
    राजस्थान निर्वाचन विभाग  'कोई भी मतदाता न छूटे' मकसद .
    मतदाता मोबाइल एप पर देख सकेंगे बूथ पर लाइन में खड़े लोगों की संख्या.
    बूथ की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आईटी का प्रयोग.
    सुविधा 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की 34 विधानसभा क्षेत्रों में उपलब्ध. 
    एप से करीब 90 लाख से अधिक वोटर्स को मिलेगा लाभ.
    चयनित सेल्फीज को राज्य स्तर पर मिलेगा नकद पुरस्कार.
    मतदाताओं को बेस्ट सेल्फी अवार्ड, 11 लाख नए वोटर्स को सर्टिफिकेट.
    स्याही लगी अंगूली दिखाने पर व्यावसायिक संगठन दे रहे डिस्काउंट.
    पुलिस मोबाइल टीमों की लोकेशन जीआईएस मैप पर ट्रेक होगी.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर
    12 लोकसभा सीटों पर मतदान आज
    कुछ ही देर बाद शुरू होगा मतदान
    प्रदेश में 23 हजार मतदान केंद्र पर होगा मतदान
    मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में 75 हजार पुलिसकर्मी
    CAPF की 175 कंपनियां
    18400 होमगार्ड्स और 1600 बॉर्डर होमगार्ड्स किए गए तैनात
    1800 फ्लाइंग टीम और 1800 स्टेटिक सर्विलांस टीम कर रही मॉनिटरिंग
    10 हजार सेंसिटिव बूथ पर तैनात हैं हथियारबंद जवान
    7500 वल्नरेबल बूथ पर तैनात है CAPF की हाफ कंपनी
    स्टेट अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही प्रदेश के हर जिलों पर निगरानी.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर
    लोकसभा आम चुनाव-2024
    मतदाताओं के लिए राजस्थान निर्वाचन विभाग का नवाचार.
    राजस्थान निर्वाचन विभाग  'कोई भी मतदाता न छूटे' मकसद .
    मतदाता मोबाइल एप पर देख सकेंगे बूथ पर लाइन में खड़े लोगों की संख्या.
    बूथ की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आईटी का प्रयोग.
    सुविधा 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की 34 विधानसभा क्षेत्रों में उपलब्ध. 
    एप से करीब 90 लाख से अधिक वोटर्स को मिलेगा लाभ.
    चयनित सेल्फीज को राज्य स्तर पर मिलेगा नकद पुरस्कार.
    मतदाताओं को बेस्ट सेल्फी अवार्ड, 11 लाख नए वोटर्स को सर्टिफिकेट.
    स्याही लगी अंगूली दिखाने पर व्यावसायिक संगठन दे रहे डिस्काउंट.
    पुलिस मोबाइल टीमों की लोकेशन जीआईएस मैप पर ट्रेक होगी.

     

  • Sikar Lok Sabha Chunav 2024: 18वीं लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव आज.
    नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से कुल 2 लाख 70 हजार 925 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.जिनमें 1लाख 43 हजार 739 पुरूष, 1लाख 27 हजार 183 महिला व 3 थर्ड जेन्डर मतदाता शामिल.सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक होंगे मतदान.नीमकाथाना में कुल 252 बनाए गए हैं बूथ. नीमकाथाना शहर के 8 बूथों को पिंक बूथों के रूप में सजाया गया.मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर रहेगा अतिरिक्त जाब्ता.

     

  • Ganganagar Lok Sabha Chunav: जैतसर(अनूपगढ़)
    गांव 4 जेएसडी के मतदाताओं का मतदान बूथ 3 किलोमीटर दूर,
    3 किलोमीटर दूर जाकर मतदान करेंगे 3000 मतदाता,
    प्रशासन की हठधर्मिता से एक बार फिर मतदाताओं को होगी परेशानी,
    40 वर्षों से गांव 4 जेएसडी में मतदान बूथ स्वीकृत करने की मांग,
    3 किलोमीटर दूर जाकर बुगिया में मतदान करते हैं गांव 4 जेएसडी निवासी,
    हर बार चुनावों के समय रहता है दूरी के कारण मतदान प्रतिशत कम.

     

  • Churu Lok Sabha Chunav: चूरू लोकसभा चुनाव 2024,

    सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया, लोकसभा क्षेत्र में वोटरों के लिए बनाये गये 2129 मतदान केन्द्र, चूरू लोकसभा की आठ विधानसभा में होगा मतदान, 22 लाख 22 हजार 213 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग, 11 लाख 64 हजार 762 पुरूष मतदाता,  10 लाख 57 हजार 435 महिला मतदाता, लोकसभा क्षेत्र में 16 थर्ड जेंडर मतदाता, सबसे अधिक 306 मतदान केन्द्र सरदारशहर में, चूरू विधानसभा में सबसे कम 245 बूथ बनाये गये.

  • Nagaur Lok Sabha Chunav 2024: नागौर

    18 वी लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान आज, सात बजे से शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया, मतदान को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां पूरी, नागौर लोकसभा मे आठ विधानसभा से 21 लाख 46 हजार 725 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद.

  • Bikaner Lok Sabha Chunav: बीकानेर लोकसभा के चुनाव आज,
    बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की अनूपगढ़ विस में 244 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान,
    अनूपगढ़ विधानसभा के 246393 मतदाता कर सकेंगे मतदान,
    मतदान को लेकर किये गए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त,
    श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अनूपगढ़ में करेगे मतदान.

  • Bikaner Lok Sabha Chunav: बीकानेर
    बूथ के 200 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन, सेल फोन या वायरलेस का उपयोग प्रतिबंधित, बाहरी व्यक्तियों के आवागमन पर रखी जा रही है नजर,
    सूखा दिवस घोषित.

  • Ganganagar Lok Sabha Chunav: श्रीगंगानगर से खबर 
    18 वीं लोकसभा के पहले चरण के चुनाव आज, मतदान को लेकर व्यवस्था पुरी तरह से चाक चौबंद, श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर मतदान आज, 2016 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान, 21 लाख 2002 मतदान करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, श्रीगंगानगर में भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, पोलिंग पार्टियां तैयार,मतदाताओं का हो रहा इंतजार.

  • Jaipur Lok Sabha Chunav: जयपुर
    आज एक ही ‘काम’ लगे अंगुली पर स्याही का ‘निशान’.
    प्रत्याशियों की चुनावी परीक्षा,सियासी तस्वीर में वोटर भरेंगे रंग.
    वोट की ताकत से लोकतंत्र को बनाएं स्वस्थ-स्वच्छ.
    2.54 करोड़ मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
    12 संसदीय सीटों पर 114 प्रत्याशियों का भाग्य होगा ईवीएम में कैद.
    1.10 लाख से अधिक मतदानकर्मी सम्पन्न कराएंगे मतदान.
    पुलिस, होमगार्ड, RAC,CAPFके 76 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात.
    12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल 24,370 बूथों पर मतदान.

     

  • Bikaner Lok Sabha Chunav: बीकानेर
    जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर जिला उद्योग संघ का नवाचार,
    अंगुली पर मतदान पश्चात लगाई गई स्याही का निशान दिखाने पर विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा दी जाएंगी विशेष छूट,
    तीन से पचास प्रतिशत तक मिलेगी छूट, दो दिन रहेगा ऑफर टाइम,
    जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि की पहल.

  • Bikaner Lok Sabha Chunav: बीकानेर से बड़ी खबर 
    चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर आबकारी निरीक्षक निलंबित, 
    जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने जारी किए आदेश,
    आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री को निलंबित किया गया,
    उक्त आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी किए गए.

  • Bikaner Lok Sabha Chunav: केंद्रीय क़ानून मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल 7 बजे करेंगे मतदान, अपने परिवार के साथ अपने पैतृक स्थान किशमिदेसर में डालेंगे वोट, 175 नंबर बूथ पर होगा मतदान

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 2,367 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं.यह अधिकारी मतदान दलों के साथ सतत समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे. 

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: 12 हजार 680 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.कंट्रोल रूम के माध्यम से इन बूथों पर निगरानी रखी जाएगी.साथ में क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा.मतदान कार्य में कुल 29,270 बैलट यूनिट, 29,270 कंट्रोल यूनिट और 31,550 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) उपयोग में ली जाएंगी.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: आज प्रथम चरण में मतदान वाले गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राज्य के अन्य मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले शुरूआती 20 फर्स्ट टाइम वोटर्स को हर मतदान केन्द्र पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा.नव मतदाता 18 से 24 वर्ष के होंगे, जो लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे.

     

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: हैप्पी आवर्स यानि सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स को निर्चवान विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले प्रथम 40 फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22 लाख 88 हजार 793 हैं.जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19 लाख ,03 हजार 520 वोटर हैं.प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 8,699 मतदाताओं में से सबसे अधिक संख्या झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में है.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1,14,069 सर्विस वोटर और 2,53,15,541 लाख सामान्य मतदाताओं सहित कुल 2,54,29,610 मतदाता हैं.इनमें 1 करोड 33 लाख 99 हजार 914 पुरुष, 1 करोड 20 लाख 29 हजार 392 महिला मतदाता और 304 ट्रांसजेंडर हैं.यहां 18-19 वर्ष के 7 लाख 98 हजार 520 मतदाता और 20-29 वर्ष आयु के 63 लाख 40 हजार 090 मतदाता हैं.85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2,70,101 और 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 8,699 है.

  • Rajasthan Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में होने वाले चुनाव वाली 12 सीटों की बात करें तो 24 हजार 370 मतदान केंद्रों पर चुनावी मैदान में डटे 114 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा.इसमें 5,729 शहरी, 17,922 ग्रामीण सहित 719 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं.साथ ही मतदान प्रोत्साहन के लिए महिलाओं और युवाओं द्वारा 768-768 और 96 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए जाएंगे.

  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: मतदाता के पास 11 घंटे का समय है.इसके लिए 12 संसदीय सीटों के 24 हजार 370 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है.इस बार निर्वाचन आयोग का लक्ष्य इन लोकसभा सीटों पर 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग का है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link