Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सभी के सामने होंगे. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं.इसी बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने एक बयान देते हुए कहा,'' मुझे नहीं लगता कि मोदी पीएम बनेंगे. मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा बल्कि मैं तो हालात देखकर बात कर रहा हूं. लोगों को बीजेपी मुद्दों से भटका रही है.''



पूर्व सीएम गहलोत ने कहा किइस बार पीएम मोदी ने  बड़ी गलती कर दी है. पीएम मोदी की गलती बीजेपी को भारी पड़ेगी. इस बार बीजेपी का चुनाव सिर्फ मोदी के नाम पर है. मोदी गारन्टी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, कोई एमपी का नाम नहीं है. पूरे देश में ब्रान्डिंग में किसी प्रत्याशी का नाम नहीं है. बीजेपी का नाम तक नहीं है.  यह इनकी हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा.


इससे पहले अशोक गहलोत पीएम मोदी की गारंटी को लेकर भी कई सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा हमारी सरकार ने दिया था लेकिन 5 लाख का बीमा मोदी सरकार दे रही है. वहीं जोधपुर में पानी से जुड़े मुद्दे पर गहलोत ने कहा था कि जोधपुर में पानी के संकट को दूर किया गया है.