Rajasthan Lok Sabha chunav result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आना शुरू हो गए हैं. शाम तक स्थित साफ हो जाएगी.आपको बताते हैं कि राजसमंद सीट से महिमा कुमारी जीत रही हैं या नहीं?


राजसमंद सीट चुनाव परिणाम ताजा आंकड़े


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजसमंद सीट पर भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी 170216 वोटों से आगे.


राजसमंद सीट की बात करें तो इस सीट बार बीजेपी ने महिमा विश्वेश्वर सिंह (Mahima Visheshwar Singh) को प्रत्याशी बनाया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर दामोदर गुर्जर ( Damodar Gurjar)को उम्मीदवार घोषित किया.


राजसमंद सीट चुनावी समीकरण 


2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी की प्रत्याशी दीया कुमारी को 8,63,039 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. वहीं कांग्रेस के देवकीनन्दन को 3,11,123 वोट मिले थे और वह हार गए थे. बीजेपी ने इस बार दीया कुमारी को टिकट नहीं दिया.वह विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीत गईं. फिलहाल वह राजस्थान में डिप्टी सीएम के पद पर हैं.राजसमंद संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीट राजसमंद, कुम्भलगढ़, नाथद्वारा, भीम, ब्यावार, जैतारण, मेड़ता व डेगाणा पर वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं.