Lok Sabha Chunav 2024 : राजस्थान की 12 सीटों पर हुआ 50.27 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग
Lok Sabha Chunav 2024, Rajasthan voting percentage : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. तो चलिए जानते हैं, कि प्रदेश की 12 सीटों पर कितने प्रतिशत वोटिंग हुई.
Lok Sabha Chunav 2024, Rajasthan voting percentage : राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 (Rajasthan Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक 50.27 फीसदी मतदान हुआ. जिसके बाद, प्रदेश की 12 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई है. अब प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. जिसमें बाकी 13 सीटों के लिए वोटिंग होगी.
बीजेपी का रहा दबदबा
राजस्थान की सभी 25 सीटों की मतगणना 4 जून को होगी, जिसके बाद ये साफ हो जाएगा, कि सूबे में किस पार्टी ने बाजी मारी है. बता दें, कि 20214 और 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP और उसके NDA गठबंधन ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था. लेकिन जानकारों का मानना है, कि इस बार कांग्रेस, बीजेपी को कुछ सीटों पर कड़ी टक्कर दे सकती है. अब देखना ये है, कि इस बार किसके सिर जीत का सेहरा सजता है? बहरहाल, 4 जून 2024 को सभी सीटों की मतगणना होगी, जिसके बाद राजस्थान की सभी सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी.
12 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 50.27 फीसदी मतदान
गंगानगर-60.29 फीसदी
बीकानेर 48.87 फीसदी
चूरू 56.52 फीसदी
झुंझुनूं 44.97 फीसदी
सीकर 48.85 फीसदी मतदान
जयपुर ग्रामीण-48.67
जयपुर शहर 56.7 फीसदी
अलवर 53.31 फीसदी
भरतपुर 45.48 फीसदी
करौली-धौलपुर-42.53 फीसदी
दौसा 45.63 फीसदी
नागौर-49.92 फीसदी वोटिंग
दूसरे चरण में किन सोटी पर होंगे मतदान?
राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. इनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर,पाली, जोधपुर,बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट शामिल हैं.
पहले चरण में कहां-कहां हुए मतदान?
राजस्थान में पहले चरण के लिए 12 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर,जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर,भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटें शामिल हैं.