Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से प्रारम्भ हुई होम वोटिंग के प्रथम दिन जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने रविवार को जिले में विशेष योग्यजनों और वृद्ध मतदाताओं के लिए उपलब्ध करवाई गई होम वोटिंग सुविधा का अवलोकन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस लाईन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ व युवा मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया तथा मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका देकर मतदान दिवस पर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया.



होम वोटिंग के प्रथम दिन 90 वर्षीय वृद्धा ने घर से किया मतदान 


लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा में रविवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के बापूनगर की 90 वर्षीय वृद्धा मुमताज बेगम ने मतदान किया तथा मतदान के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग का इस पहल के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया.


मुमताज बेगम के परिवारजनों ने बताया कि वृद्ध माता को मतदान के लिये ले जाना बहुत कठिन था, लेकिन निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग से ऐसे वृद्धों को बहुत बड़ी सुविधा मिली है. होमवोटिंग के दौरान मतदाताओं ने इस कार्य को सराहनीय कदम बताया तथा निर्वाचन आयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की. होम वोटिंग के दौरान वृद्धजनों एवं विशेष योग्यजनों ने उत्साह दिखाया.



‘‘आओ बूथ चले अभियान” के तहत  मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण


इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने जिले में रविवार को “आओ बूथ चले अभियान” के तहत सघन अभियान चलाकर किया मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण कार्यक्रम का भी अवलोकन किया. अभियान के तहत जिले में प्रत्येक मतदाता तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका देकर मतदान दिवस पर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया.


जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि ‘‘आओ बूथ चले अभियान‘‘ के तहत जिले भर में रविवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही 21 अप्रैल तक मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण पूर्ण कर लिया जाएगा.



वोटिंग फेसिलिटेशन सेंटर का लिया जायजा 


लोकसभा आम चुनाव को लेकर रविवार को रिजर्व पुलिस लाईन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. लोकसभा आम चुनाव की ड्यूटी में नियोजित पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों तथा होमगार्डकर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु के लिए यहां वोटिंग फेसिलिटेशन सेंटर (मतदान सुविधा केन्द्र) स्थापित किया गया है.


इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई. इस दौरान मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने मतदान सुविधा केन्द्र का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र शिवपाल जाट भी साथ रहे. सभी ने मतदान सुविधा केंद्र पर व्यवस्थाओं की सराहना की तथा भारत निर्वाचन आयोग का इस सुविधा के लिए आभार प्रकट किया.


पुलिसकर्मी मतदाताओं द्वारा 16 अप्रैल तक पुलिस लाइन में मतदान सुविधा केंद्र पर मतदान किया जा सकेगा. इस दौरान प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी नेहा छीपा तथा राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंट भी मौजूद रहे.