Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के बाद आज चूरू में देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा करेंगे डिप्टी CM बैरवा, राहुल कस्वां के सामने कड़ी चुनौती!
Lok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी के बाद आज चूरू में देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा जनसभा करेंगे. इस सीट पर राहुल कस्वां को कड़ी चुनौती मिल सकती है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: मिशन-25 के तहत राजस्थान में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के एक के बाद एक लगातार ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं. आज चूरू के सादुलपुर में उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा की जनसभा होगी.
प्रेमचन्द बैरवा एससी और एसटी समुदाय की जनसभा में भाग लेगें. साथ ही वह भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन सभा करेंगे.राजगढ़ नगर पालिका के प्रांगण मे उनकी जनसभा होगी. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित कई भाजपा नेता सभा में शामिल होंगे.
राजस्थान में 19 अप्रैल को तथा 13 सीटों पर चुनाव होगा. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. आपको राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट के समीकरण के बारे में जानकारी देते हैं. चूरू में 19 अप्रैल को मतदान होगा.
बीजेपी ने चूरू सीट से राहुल कस्वां का टिकट काटा जिसके बाद कांग्रेस में वह शामिल हो गए. कांग्रेस ने इस बार चूरू से राहुल कस्वां को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझडिया को टिकट दिया हैं. चूरू सीट पर कांग्रेस बीजेपी को कड़ी चुनौती दे सकती है.
लगातार दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां को इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है.कस्वां परिवार की तीसरी पीढ़ी के राहुल कस्वां चूरू लोकसभा क्षेत्र से सांसद वर्तमान में हैं.वह 2014 और वर्ष 2019 में लगातार दो बार चुनाव जीते. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल कस्वां का टिकट काटने पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है.
चूरू में करीब 10,61,834 पुरुष मतदाता है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 9,57,265 है. 2019 चुनाव की बात करें तो राहुल कस्वां को 7,92,999 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत 66 था.
चूरू जिले की बात करें इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में खुद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद डिप्टी सीएम की यहां जनसभा हो रही है. ऐसे में इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.