Lok Sabha Election 2024, Mahendrajeet Singh Malviya Joins BJP : लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में घमासान जारी है. बताया जा रहा, कि राजस्थान कांग्रेस पार्टी को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब चार बार के विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय अचानक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें, कि मालवीय को राजस्थान का बड़ा आदिवासी चेहरा माना जाता है. मालवीय के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को बड़ा धक्का लगा है. जानकारी के अनुसार, BJP प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का पार्टी मुख्यालय जयपुर में स्वागत किया.


तेज थी सुगबुगाहट



जानकारी के अनुसार, जिस वक्त पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने पार्टी ज्वाइन की उस वक्त, BJP प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय राहटकर, राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे. बताया जा रहा है, कि मालवीय के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पिछले कुछ वक्त से सुगबुगाहट तेज थी.


मालवीय ने कांग्रेस पर उठाए थे सवाल


बता दें, कि महेंद्रजीत सिंह पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर सवाल उठा रहे थे. मालवीय ने हाल ही में पार्टी को लेकर कहा था कि, कांग्रेस अब पुरानी कांग्रेस नहीं रही, वह चंद लोगों की पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने कहा था, कि देश के मुद्दों और विकास को लेकर पहले जो कांग्रेस का विजन था, वो अब कहीं दिखाई नहीं देता.


कमलनाथ को को लेकर सुगबुगाहट तेज


बता दें, कि गांधी परिवार के करीबी रहे दिग्गज कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सिंह (Kamal Nath Singh) जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. शनिवार को आनन-फानन में भोपाल से दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से जब बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ना तो स्वीकार किया और ना ही इनकार किया. हालांकि कांग्रेस लगातार इन अटकलों को खारिज कर रही है, कि कमलनाथ बीजेपी में जा सकते हैं. बताया जा रहा है, कि कांग्रेस से राज्यसभा टिकट दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद नाथ नाराज थे. उन्होंने कहा, नाथ ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अशोक सिंह का नाम प्रस्तावित किया, जिसका पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से समर्थन किया.