Lok Sabha Election 2024 :  जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हम सब परिश्रम की पराकाष्‍टा पर आगे बढ़ते हुए राजस्‍थान की 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाएंगे. हम सभी छोटी-छोटी न्‍यूताओं को भुलाते हुए इस लक्ष्‍य को हासिल करेंगे, जिससे प्रधानमंत्री के 400 पार के संकल्‍प को पूरा किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वर्ष 2047 में विकसित भारत बनाने के दृष्टिकोण से आने वाला चुनाव काफी महत्‍वपूर्ण है, इसलिए हम सबको प्रचंड जीत के लिए शिद्धत के साथ जुट जाना है. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और भजनलाल शर्मा भाजपा की जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर और जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की कलस्‍टर बैठक को संबोधित कर रहे थे.


शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें जोधपुर संभाग ने जीतीं. इन्‍हीं कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत हम लोकसभा चुनाव में भी सबसे अधिक वोटों के साथ इस मारवाड़ की धरती से सबसे अधिक सीटें जीतेंगे. उन्‍होंने कहा कि इसी लक्ष्‍य को पूरा करने के मकसद से हम सब भाजपा कार्यकर्ता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए निकल पड़े हैं.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही प्रतिफल था कि वर्ष 2014 में 30 साल से चली आ रही मिलीजुली सरकार की प्रथा समाप्‍त हुई. भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनी. यह सिलसिला वर्ष 2019 में भी बरकरार रहा और राजस्‍थान से 25 की 25 सीटें जीतने में पार्टी को सफलता मिली.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीत का दिया मूल मंत्र, कहा- अबकी बार 400 पार


शेखावत ने कहा कि जिसे इस बार भी बरकरार रखते हुए प्रधानमंत्री के 400 पार के संकल्‍प को पूरा करना है. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने 400 पार के संकल्‍प के तहत पूरे देश में काम किया है, उसी श्रृंखला में पार्टी का हर कार्यकर्ता भी जुट गया है, जिससे विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके.