Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव लड़ने से गहलोत और पायलट का इनकार, अब राजस्थान की 25 सीटों को कैसे साधेगी कांग्रेस?
Rajasthan News : अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) लड़ने से इनकार कर दिया है. अब देखना ये होगा, कि कांग्रेस राजस्थान में अपनी 25 सीटों को कैसे साधती है?
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर कांग्रेस-भाजपा में सरगर्मी तेज होती जा रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, उम्मीदवारों को लेकर मंथन तेज हो गया है. अब खबर आ रही है, कि राजस्थान लोकसभा चुनाव में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सिचिन पायलट (sitchin pilot) ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद ये सवाल उठ रहा है, कि अब कांग्रेस प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर बैलेंस कैसे बैठाएगी. बता दें, कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी है. दोनों ही चुनावों में बीजेपी ने बाजी मारी थी.
चुनाव से पीछे हटे दो दिग्गज
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है, कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. प्रदेश के दो दिग्गजों के लोकसभा चुनाव से पीछे हटने की बात के बाद ऐसी चर्चाएं हैं, कि कांग्रेस अपने कुछ विधायकों को चुनाव लड़वा सकती है. बता दें, कि गहलोत और सचिन पायलट के संबंध में चुनाव ना लड़ने की जानकारी बीते दिनों दिल्ली में प्रत्याशियों के चयन की मीटिंग के बाद सामने आई है.
क्या होगा कांग्रेस का अगला कदम
लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम गहलोत और सचिन पायलट के पीछे हटने से कांग्रेस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. दो बड़े देनाओं के ऐन मौके पर चुनाव से हटने की खबर के बाद राजनीतिक पंडित ये समझने की कोशिश कर रहे हैं, कि आखिर अब राजस्थान कांग्रेस का चुनाव को लेकर अगला कदम क्या होगा. वहीं, सचिन पायलट अपनी चर्चाओं में युवाओं और साफ छवि के नेताओं को मौका देने की बात करते रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि लोकसभा चुनाव में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. बताया जा रहा है, कि राजस्थान लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पास अब तक 25 सीटों के लिए 100 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.