Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) में चूरू से राहुल कस्वां का टिकट कटने के बाद, उनके बगावती सुर तेज होते जा रहे हैं. बता दें, कि टिकट कटने के बाद, पहले भी कस्वां नाराजगी भरे तेवर दिखा चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अब दो दिन बाद फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' लिखा "राम-राम मेरे लोकसभा परिवार! 8 मार्च को दोपहर 01 बजे, सादुलपुर स्थित आवास पर आप सभी के बीच उपस्थित रहूंगा." उनके इस ट्वीट ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.



पहले लिखा था "आखिर मेरा मुनाह क्या था"



आखिर मेरा गुनाह क्या था...?


क्या मैं ईमानदार नहीं था ? 
क्या मैं मेहनती नहीं था ?
क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? 
क्या मैं दागदार था ?
क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ?


मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था.


ओर क्या चाहिए था ?


जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा,
सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे.
कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा.



शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं...



बता दें, कि राजस्थान BJP की पहली लिस्ट से कई प्रत्याशियों को झटका लगा है. सियासी गलियारों में चर्चा है, कि राजेन्द्र राठौड़ कैंप की ओर से हार का ठीकरा सांसद राहुल कस्वां पर फोड़ा था. जिसके बाद, अब भारतीय जनता पार्टी ने देवेन्द्र झाझड़िया को मैदान में उतारा. बता दें, कि देवेन्द्र झाझड़िया पैरा ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं. राहुल कस्वां के ट्वीट के बाद से ही लोगों को उनके अगले कदम का इंतजार है.