Lok Sabha Election 2024, PM Narendra Modi : राजस्थान के चूरू में आयोजित जनसभा में  पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, कि लोग कहते हैं, कि बीजेपी के 10 साल में जो काम हुआ, वो बहुत है, लेकिन ये ट्रेलर है, पूरी मूवी अभी बाकी है. उन्होंने कहा, कि बड़ी-बड़ी होटलों में खाने से पहले जो स्वादिष्ट पकवान परोसे जाते हैं, बीजेपी का 10 साल का कार्यकाल उसी पकवान की तरह है. पूरे खाने की थाली अभी आनी बाकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने काह, कि अभी बहुत कुछ करना है, बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. आज देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है. वो गारंटी कितनी पूरी होती है, और कितनी तेजी से पूरी होगी, राजस्थान उसकी बानगी है. हमने राजस्थान में सिलेंडर सस्ते किए. हमने पेरप लीक पर कार्रवाई की गारंटी दी थी, वो भी पूरी हो चुकी है.


कांग्रेस ने लटकाया प्रोजेक्ट



पीएम मोदी ने चूरू में हुंकार भरते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि ERCP प्रोजेक्ट को कांग्रसे ने लटकाया, लेकिन राजस्थान में बीजेपी के आने के बाद, हमने उस पर तेजी से काम किया. हमने हरियाणा से समझौता करके शेखावटी में पानी लाने का काम पूरा किया. 2019 में हमने जो संकल्प किए थे, उसमें लगभग सभी पूरे हो चुके हैं. हमने जो वादा किया, उसे पूरा करने के लिए एंड़ी-चोटी का चोर लगा दिया है.



जम्मू-कश्मीर से खत्म किया आर्टिकल 370 


उन्होंने कहा, कि जम्मू-कश्मीर में हमारे शेखावटी के जवाने ने भी जानें दीं, उसी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया. हमने तीन तलाक को भी खत्म कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि हमने मुस्लिम माताओं-बहनों के सिर से तीन तलाक की तलवार हटा दी. मुस्लिम परिवार की चिंताओं को खत्म करने का काम बीजेपी ने ही किया है.



भाजपा का संकल्प पत्र एक गारंटी की तरह है. उन्होंने कहा, हमारी सेना ने जब सर्जिकल स्ट्राइक की, तब कांग्रेस के लोग सेना से स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे. कांग्रेस ने हमारे जवानों के हाथ बांध रखे थे. हमने हमारे जवानों को वन रैंक वन पेंशन की अधिकार दिया, और उन्हें पलटवार करने का मौका भी दिया. ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है.