Lok Sabha Election : भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव 27 मार्च को नामांकन भरेंगे, CM भजनलाल शर्मा होंगे शामिल
Rajasthan Lok Sabha Election : अलवर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव कल 27 मार्च को अपना नामांकन भरेंगे. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
Rajasthan Lok Sabha Election : अलवर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव कल 27 मार्च को अपना नामांकन भरेंगे. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव सबसे पहले देव दर्शन से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. वह सूचना केंद्र स्थित हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर ,त्रिपोलिया महादेव मंदिर ,पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे. यहां से 10 बजे विशाल बाइक रैली शुरू होगी जो शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई सभा स्थल कंपनी बाग पहुंचेगी.
यहां दोपहर डेढ़ बजे एक बड़ी सभा होगी. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं संग मिनी सचिवालय पहुंचेंगे. जहां लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के 9 अप्रैल तक के सभी कार्यक्रम सुनिश्चित हो गए है. सभा के लिए कंपनी बाग में स्वीकृति मिल गई है. नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट जाएंगे.
राजस्थान में अलवर लोकसभा सीट पर भाजपा के भूपेद्र यादव और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के बीच सीधा मुकाबला होगा. बीजेपी कंडिडेट भूपेद्र यादव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब 1:30 बजे 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. प्रत्याशी भूपेंद्र यादव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन में इनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे.. इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के कई दिग्गज नेता के भी शामिल होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस, CPI और RLP के गठबंधन पर BJP का तंज, CP जोशी बोले- यूपी-बिहार की तरह यहां भी खत्म हो जाएगी पार्टी
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वो कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया, रामगढ़ विधायक जुबेर खां सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.