Rajasthan Lok Sabha 2024 : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुरू लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के तहत भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किए जाएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्बा 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्रराज कीचड़ ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम के तहत रतनगढ़ रोड़ पर कृषि मंडी के सामने आदर्श छात्रावास में 27 मार्च को 11बजे विशाल आमसभा होगी, इससे पूर्व नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वा अपना नामांकन दाखिल करेंगे.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Election : बीजेपी ने 6वीं लिस्ट की जारी, दौसा से पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा, करौली- धौलपुर से इंदु देवी जाटव के नाम लगी मुहर


खीचड़ ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चूरु लोकसभा प्रभारी व विधायक हाकम अली खान,सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर सहित प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड़ ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया.